मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी घिरोर पुलिस ने मंडी में आढ़ती की दुकान से हुई चोरी का खुलासा किया है पुलिस ने आढ़त पर काम करने वाले पल्लेदार को चोरी के पैसो व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है दिनांक 5 जनवरी के दिन थाना घिरोर क्षेत्र के मंडी परिसर स्थित आढ़ती से रात के समय चोरी की घटना घटी थी जिस घटना का घिरोर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के पर्यवेक्षण में थाना घिरोर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 70,200 रुपये की नकदी व एक अवैध तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है।अभियुक्त की पहचान संजय उर्फ भूरा, पुत्र लालता प्रसाद, निवासी नगला गंजु कलेक्ट्रेट पछौं, थाना घिरोर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है बाइट,, sp city अरुण कुमार सिंह मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी घिरोर पुलिस ने मंडी में आढ़ती की दुकान से हुई चोरी का खुलासा किया है पुलिस ने आढ़त पर काम करने वाले पल्लेदार को चोरी के पैसो व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है दिनांक 5 जनवरी के दिन थाना घिरोर क्षेत्र के मंडी परिसर स्थित आढ़ती
से रात के समय चोरी की घटना घटी थी जिस घटना का घिरोर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के पर्यवेक्षण में थाना घिरोर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई
70,200 रुपये की नकदी व एक अवैध तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है।अभियुक्त की पहचान संजय उर्फ भूरा, पुत्र लालता प्रसाद, निवासी नगला गंजु कलेक्ट्रेट पछौं, थाना घिरोर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है बाइट,, sp city अरुण कुमार सिंह मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
- यूपी मेरठ गांव कपसाड में युवती का किडनैप और मां की हत्या 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं @1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी प्रत्येक शुक्रवार को sp गणेश प्रसाद शाह के निर्देसानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है मैनपुरी महिला थाने में प्रत्येक शुक्रवार को sp गणेश प्रसाद शाह के निर्देसानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है जिसमें आज 28 फ़ाइलों पर सुननाई की गईं हैं परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा सभी फ़ाइलों पर सुनवाई की गईं और सभी सदस्यों ने टूटे हुए जोड़ों को जोड़ने का काम किया गया है जिससे कि सभी जोड़ी को बिदा करने का काम किया जाता हैं मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट7
- मैनपुरी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप में महात्मा गांधी गारंटी योजना का नाम बदलकर जी राम जी योजना कर दिया गया इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने योजना को शुरू किया था और इसमें ₹100 दिए जाते थे ₹15 मजदूर तक मिलते थे1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक नकली सोना-चांदी देने वाले 3 गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार, कुरावली के सिरसा अंडरपास से अरेस्टिंग.1
- Post by Satyveer kumar1
- फर्रुखाबाद कायमगंज व्यूरो रिपोर्ट आंख की चपेट में आने से 62 वर्षीय बूढी महिला झुलसी1
- भगवत गीता 30 विचार रोज सुबह सुनें | Best Krishna Motivational Speech | Krishna Vani | Geeta1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है शिव प्रताप अपनी मां को बाइक से ड्यूटी पर छोड़ अपने घर चंदेश्वर रोड पर अपने घर बापिस आ रहा था तभी तेज़ी से आ रहे बाइक सवार ने देवी रोड चुंगी के पास टक्कर मार कर फरार हो गया परिवार वालों को सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है यहां उपचार जारी हो गया है घटना आज सुबह 10.30 की बतायी जा रही है4