Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकेशन : यावत गांव,दौड़ तालुका,पुणे,महाराष्ट्र 300 से अधिक हिंदुत्ववादी लोगों की भीड़ ने मस्जिद पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मस्जिद पर योजनाबद्ध तरीके से हमले को अंजाम दिया गया।
MAKKI TV NEWS
लोकेशन : यावत गांव,दौड़ तालुका,पुणे,महाराष्ट्र 300 से अधिक हिंदुत्ववादी लोगों की भीड़ ने मस्जिद पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मस्जिद पर योजनाबद्ध तरीके से हमले को अंजाम दिया गया।
- User9008Goa🙏on 6 August
- User9008Goa😂on 6 August
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 14 दिन में दूसरी घटना: बिजली के पोल से पतंग उतारते समय हादसा | Indore News1
- हरदा श्री शिवमहापुराण कथा का हुआ भव्य शुभारम्भ टिमरनी नगर की विठ्ठल नगर कालोनी में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा–ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस की कथा में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा के माध्यम से बताया कि शिव परमात्मा का ज्ञान ही मानव जीवन को पवित्र, शांत एवं व्यसन-मुक्त बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यसन मनुष्य की शक्ति को क्षीण करते हैं, जबकि राजयोग से आत्मबल जागृत होकर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कथा में नशामुक्ति का अलग अलग रूप से नाटक के माध्यम से दिया संदेश भी उक्त शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ में व्यसन-मुक्ति विषय पर एक अत्यंत प्रभावशाली एवं भावस्पर्शी नाटक (ड्रामा) की प्रस्तुति दी गई। इस नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशे से मुक्त होकर ही व्यक्ति स्वस्थ, सुखी एवं संस्कारवान जीवन जी सकता है। उपस्थित जनसमूह ने नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा की।सम्पूर्ण आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा, अनुशासन एवं दिव्यता का सुंदर समन्वय देखने को मिला।4
- गुरु रविदास अनुयाई समिति दुवारक पूरी के दुवारा रविदास जायनी के आमंत्रण कार्ड का विमोचन हुआ2
- इंदौर संत रविदास की 649 वी जयंती 1 फ़रवरी को गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के जयंती के शुभावसर पर निकलने वाले चल समारोह , समाज यश कीर्ति सम्मान , समाज गौरव पुरस्कार कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण विमोचन प्रेस क्लब इंदौर पर किया गया , जिसमें पत्रकार बंधुओं को प्रेस वार्ता के रूप में जानकारी दी गई कि - गुरु रविदास जयंती दशहरा मैदान इंदौर पर समाज की विभिन्न उपजातियों को 1 साथ 1 मंच पर एकता का परिचय देने के उद्देश्य से जयंती समारोह एक साथ बनाया जाएगा , समाज के ऐसे विभूतियां जिन्होंने सांस्कृतिक , सामाजिक , कला , शिक्षा या अन्य क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया हे ऐसे गणमान्य नागरिक को समाज यश कीर्ति से सम्मानित किया जाएगा , समाज के ऐसे होनहार विद्यार्थी जो 10 - 12 में 75 ./. ऊपर अंकों से उत्तीर्ण हुए हे वे और जिन्होंने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन किया हे वे समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे । ये सभी विषयों को लेकर आज पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी । सम्माननीय मीडिया बंधुओं से आग्रह हे आपके मीडिया माध्यम से इसे प्रकाशित करने की कृपा करे । श्री जितेंद्र गोलियां मीडिया प्रभारी गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर श्री अम्बाराम चकोटिया अध्यक्ष गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर भव्य शोभा यात्रा1
- साइबर फ्रॉड के केस में दंतेवाडा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता मिली बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण से 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर आरोपी तक पहुची दंतेवाड़ा पुलिस, साइबर सेल दंतेवाड़ा थाना कोतवाली दंतेवाड़ा एवं थाना किरंदुल की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय द्वारा सायबर ठगी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं साइबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपियो का शीघ्र गिरफ्तार कर धोखाधड़ी हुई राशि को बरामद करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ कर एवं बैंक जानकारी लिया गया। दंतेवाड़ा, किरंदुल, गीदम एवं बचेली थाना के अपराधियों को पकड़ने के लिए निरीक्षक श्री धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर बिहार राज्य रवाना किया गया, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर जानकारी के आधार पर 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है, नाम आरोपीगण :- (1) अरविन्द कुमार पिता दीपक चौधरी, उम्र 25 वर्ष निवासी बंगली कालोनी गली नंबर 03 छतौनी, थाना छतौनी, जिला- पूर्वी चम्पारण (बिहार) तथा (2) विद्या कुमार पिता राजेन्द्र साहनी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 शिवमंदिर के पास, जौकटिया, थाना मझौलिया, जब्कटिया, पश्चिम चम्पारण (बिहार) प्रार्थी किरन्दुल निवासी से आपका पार्सल आया है उसमें विदेशी मुद्रा है जिसे आपको प्राप्त करने के लिये कस्टम चार्ज, सीबीआई चार्ज, इन्कम टैक्स लगेगा बोलकर प्रार्थी को एक माह में करीबन 50 लाख रूपये की ठगी वर्ष 2023 में की गई थी, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भादवि, 66(D) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। दंतेवाडा सायबर सेल एवं किरन्दुल पुलिस ने 100 से ज्यादा अकाउंट के ट्रांजेक्शन का एनालिसिस कर साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग कर आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जिला दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है, कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक धनंजय सिन्हा, स0उ0नि0 पंकज धर , सउनि अनिल पामभोई व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही2
- Post by User33591
- Live Music के बीच पुलिस की एंट्री,50 मिनट की देरी पड़ी भारी, Floor Sealed | Indore News1
- पीएम swnidhi योजना नवीन आयाम है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली, रोजगार सृजन करने में सहायक तथा आम व्यक्ति जो व्यापार से आत्मनिर्भर बनना चाहता है उसके लिए बेहतरीन योजना है। रोजगार के विकल्प के रूप में यह अच्छी शुरुआतहै। मध्य प्रदेश में योजना क्रियान्वयन जमीनी स्तर किया गया है यही है मध्य प्रदेश का सुशासन और यही है हमारे सरकार की सफलता। जो मध्य प्रदेश को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करेगी। 🚩1
- Post by Pratap Yadav1