*बिहार सरकार पर आशा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप अनेकों मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन* रेफरल अस्पताल अमरपुर सहित जिले के कई अस्पतालों में आशा फैसिलिटेटर संघ ने बिहार सरकार के झूठे आश्वासन के खिलाफ नारेबाजी किया आशा फैसिलिटी के प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी सहित अन्य आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि ढाई हजार रुपया महीना प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा लेकिन घोषणा के बावजूद भी अब तक नहीं दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि बहाली के समय आठवीं पास आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की थी लेकिन आज बिना प्रशिक्षण के ही आयुष्मान कार्ड मोबाइल पर भाव्या पोर्टल जैसे अनेकों कठिन कार्य करने को कहा जाता है जो की न्यायिक नहीं है आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय में परिवर्तन किया जाना एवं उसे जल्द भुगतान करने की बात कमीशन खोरी रोकने की बात कोरोना काल में ड्यूटी का भुगतान करने सहित अनेकों मांगे की है यह धरना प्रदर्शन शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी को ज्ञापन भी सोपे है इस मौके पर वंदना कुमारी सुमन कुमारी पिंकी कुमारी किरण देवी मंजू कुमारी माला कुमारी शांति कुमारी सहित सौ से अधिक की संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित नजर आए।
*बिहार सरकार पर आशा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप अनेकों मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन* रेफरल अस्पताल अमरपुर सहित जिले के कई अस्पतालों में आशा फैसिलिटेटर संघ ने बिहार सरकार के झूठे आश्वासन के खिलाफ नारेबाजी किया आशा फैसिलिटी के प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी सहित अन्य आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि ढाई हजार रुपया महीना प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा लेकिन घोषणा के बावजूद भी अब तक नहीं दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि बहाली के समय आठवीं पास आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की थी लेकिन आज बिना प्रशिक्षण के ही आयुष्मान कार्ड मोबाइल पर भाव्या पोर्टल जैसे अनेकों कठिन कार्य करने को कहा जाता है जो की न्यायिक नहीं है आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय में परिवर्तन किया जाना एवं उसे जल्द भुगतान करने की बात कमीशन खोरी रोकने की बात कोरोना काल में ड्यूटी का भुगतान करने सहित अनेकों मांगे की है यह धरना प्रदर्शन शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी को ज्ञापन भी सोपे है इस मौके पर वंदना कुमारी सुमन कुमारी पिंकी कुमारी किरण देवी मंजू कुमारी माला कुमारी शांति कुमारी सहित सौ से अधिक की संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित नजर आए।
- EKONOMİK BULUŞLAR1
- घर से निकलते वक्त यह करें कभी बाल बांका नहीं होगा #trending #viral #short #Radhe Radhe1
- बांका : मत्स्य पालन योजना का हो रहा विकास1
- बांका के जवारे कमरिया हो तोड़ दे लगातार गठरिया हो 🥰1
- बांका के जवारे कमरिया1
- #Video | बांका जिलबा घुमाईबो गे | #Sikandar Lal Yadav & Pratksha Singh | Magahi Video Song1
- मेरे भगत का कोई बाल भी बांका करके दिखाएं मेरे भगत का1
- #इंग्लिश कमजोरी बांका1
- बांका के जवारे केवरिया1