Shuru
Apke Nagar Ki App…
देवेंद्र चौकसे के ऊपर झूठ मामला बनाया गया है 307 का
Babita Chouksey
देवेंद्र चौकसे के ऊपर झूठ मामला बनाया गया है 307 का
- User5384Madhya Pradesh😂on 28 August
- User1586Madhya Pradesh🤝on 23 August
More news from Narsinghpur and nearby areas
- Gw/513 gehu1
- https://youtu.be/tnI9hVuYPRY?si=5tDLwbkkgDp4o0yU Gadarwara कौड़ियां में चल रही भूख हड़ताल की कहानी, किसानों, सुनीता पटेल, डॉक्टर एवं SDO की जुबानी1
- सागर जिले में आदिवासी जननायक प्रोग्राम गौरझामर में प्रसिद्ध हीरा सिंह छत्री और मुगल शासन के बीच युद्ध का मंचन उमड़ा जनसैलाब1
- 🔴 जबलपुर | पनागर क्षेत्र में 7 संदिग्ध व्यक्तियों को हिंदू संगठनों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के अनुसार, सभी दस्तावेजों की जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है। 》 📌 पूरी खबर पढ़िए — Sach Tak Patrika News 》 🟥 जबलपुर में 7 संदिग्ध जमाती पकड़े गए, पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच 📍 जबलपुर | Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोप है कि ये सभी लोग बिना स्पष्ट जानकारी के पनागर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। --- 🔴 कैसे सामने आया मामला? जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता पनागर स्थित शिशु मंदिर के पास एक गौशाला में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पठानी मोहल्ला की ओर से आते हुए सात लोगों को देखा, जिनके पास बड़े-बड़े बैग और एक साइकिल थी। 👉 जब उनसे यहां आने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 👉 इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। --- 🧳 तलाशी में क्या मिला? बैग की जांच के दौरान— दिल्ली के पते वाले आधार कार्ड खाने-पीने का सामान धार्मिक पुस्तकें (उर्दू/इस्लामिक साहित्य) मिले, जिसके बाद तत्काल पनागर थाना पुलिस को सूचना दी गई। --- 👮♂️ पुलिस ने क्या कहा? पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि— > “सातों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वे खुद को जमाती बता रहे हैं और कहना है कि वे दिल्ली से झांसी और सागर होते हुए जबलपुर आए थे, यहां से पन्ना जाने की योजना थी। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, जांच जारी है। --- 🗣️ हिंदू संगठनों का पक्ष विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि— ये लोग पीछे के रास्ते से पनागर में दाखिल हुए स्थानीय स्तर पर उनका कोई पूर्व कार्यक्रम दर्ज नहीं था पूछताछ के दौरान वे चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह गहराया संगठनों ने पुलिस से गहन जांच की मांग की है। --- 🧾 पकड़े गए लोगों की जानकारी पुलिस के अनुसार, सभी सातों व्यक्ति— दिल्ली और झांसी के निवासी बताए जा रहे हैं आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली का पता दर्ज है (नामों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही मानी जाएगी) --- 🔍 फिलहाल स्थिति क्या है? ✔ सभी सातों व्यक्तियों से पूछताछ जारी ✔ दस्तावेजों की सत्यता की जांच ✔ यात्रा उद्देश्य और संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। --- 🧠 निष्कर्ष (SAFE ENDING) पनागर क्षेत्र में सामने आया यह मामला फिलहाल जांच के दायरे में है। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। --- 📡 Sach Tak Patrika News 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- “नेता उड़ते हैं जहाज में, बच्चे बैठते हैं जर्जर स्कूल में!”1
- सागर में शीतलहर जारी।।1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- 🔴"फेरों से पहले दूल्हे ने मांगी कार और ₹20 लाख, दुल्हन ने शादी से किया इंकार 》 🔴 क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद, फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग रख दी। 》 👉 अचानक बढ़ी इस मांग से दुल्हन और उसका परिवार स्तब्ध रह गया। 👉 दुल्हन ने साहस दिखाते हुए शादी से सीधे इंकार कर दिया। --- 💬 दुल्हन का बयान दुल्हन ने मीडिया से बातचीत में कहा— 🗣️ “हमने शादी में हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था। लेकिन दूल्हे की मांगें लगातार बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैंने यह शादी न करने का फैसला लिया।” --- ⚠️ फेरों से पहले बदला माहौल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार— ✔ शादी स्थल पर बारात आ चुकी थी ✔ जयमाला और अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं ✔ जैसे ही फेरों की तैयारी शुरू हुई, दूल्हे पक्ष ने नई मांग रख दी इसके बाद शादी समारोह में तनाव का माहौल बन गया। --- 🚨 परिवार ने लिया सख्त फैसला दुल्हन के परिवार ने बताया कि— 👉 पहले ही नकद, जेवर और अन्य सामान दिया जा चुका था 👉 इसके बावजूद दूल्हे और उसके परिजन कार और ₹20 लाख पर अड़ गए 》 परिवार ने दुल्हन के फैसले का समर्थन किया और शादी रोक दी। --- 👮♀️ पुलिस कार्रवाई की संभावना फिलहाल मामले में— 🔎 स्थानीय स्तर पर समझाने की कोशिश हुई 🔎 दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी जताई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने समाज में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या आज भी दहेज प्रथा खत्म नहीं हुई है? ❓ क्या शादी को सौदे में बदल दिया गया है? ❓ कब बेटियां अपने हक के लिए खड़ी होंगी? --- ✊ दुल्हन का साहस बना मिसाल बरेली की यह घटना एक मिसाल बनकर सामने आई है, जहां दुल्हन ने— ✔ गलत मांगों के आगे झुकने से इंकार किया ✔ आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखा ✔ समाज को मजबूत संदेश दिया --- 📡 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” Follow/ Subscribe1