Shuru
Apke Nagar Ki App…
पाली में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के निर्देशानुसार रन फ़ॉर स्वदेशी,युवा सम्मेलन,अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, बाली में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा शक्ति ने राष्ट्रहित का सशक्त संदेश दिया#शिवेंद्रजीत सिंह कोलीवाड़ा#जितेन्द्र सिद्धावत#मनीष नावा पाली#
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
पाली में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के निर्देशानुसार रन फ़ॉर स्वदेशी,युवा सम्मेलन,अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, बाली में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा शक्ति ने राष्ट्रहित का सशक्त संदेश दिया#शिवेंद्रजीत सिंह कोलीवाड़ा#जितेन्द्र सिद्धावत#मनीष नावा पाली#
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSViratnagar, Jaipur🙏7 hrs ago
More news from Sainthal and nearby areas
- दौसा पुलिस थाना महवा की कार्यवाही। > सूने मकान से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। > आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद । घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला किया बरामद । आरोपी ने गिरोह के साथ बालाजी नगर महवा में चोरी को अंजाम दिया था > आरोपी ने अनुसंधान के दौरान अनाज मंडी महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस आधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा श्री मनोहरलाल मीना आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार पु०नि० के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सुने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व ट्रटा हआ ताला बरामद किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है घटनाक्ृम /कार्यवाही विवरण- दिनांक16.12.2025 को श्री अमित मीना पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति मीना निवासी खिरखिडी थाना टोडाभीम जिला करौली हाल निवासी बालाजी नगर महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि अज्ञात व्यक्ति परिवादी के सूचने मकान का ताला तोडकर नगदी व जेबरात चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 546/ 2025 धारा 331(4).305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सूने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला बरामद किया है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगी:- चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड एवं टूटा हुआ ताला मुलजिम द्वारा अनुसंधान के दौरान चोरी / नकबजनी की निम्न बारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। 1.दिनांक 29.12.2024 को अनाज मंडी महवा में 07 दुकानो से चोरी करना। 2.दिनांक 19.03.2025 को गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस भरतपुर रोड महवा से नगदी व जेबरात चोरी करना। 3.दिनांक 14.12.25 को बालाजी नगर महवा में सूने मकान से नगदी व जेबरात चोरी करना। 4.अनाज मंडी चाकसू में 16 दुकानो व अन्य जगह से नगदी चोरी करना। टीम का विवरण 1.श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा। 2.श्री पांचूराम उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 3 श्री बनेसिंह कानि० 472 सीओ कार्यालय महवा जिला दौसा। (विशेष योगदान) 4.श्री भगवानसिंह कानि० 1051 पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 5श्री सोनवीर कानि० 25पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 6.श्री धर्मेन्द्र कानि० 346 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2
- दौसा रामकरण जोशी स्कूल में मनाई गई विवेकानंद जयंती#रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम के तहत दौड़#विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई1
- भिवाड़ी-धारूहेड़ा मोड जलभराव पर बड़ा बयान: रामनारायण चौधरी बोले—जल्द होगा समाधान!1
- https://youtu.be/fcFlXO3Bfhs?si=JnaUF_1h9vw10WNG *स्वामी विवेकानंद जयंती पर कोटकासिम में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन* जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम खैरथल तिजारा। कोटकासिम।पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान, कोटकासिम द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस, गुरुदेव संत भास्कर भारद्वाज के पावन सानिध्य में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। द्वितीय दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के समक्ष वैदिक पूजन, व्याख्यान तथा भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संत भास्कर भारद्वाज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एक महान संत और राष्ट्र गौरव थे, जिन्होंने अपने विचारों से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के पास ध्यान, एकाग्रता और प्रखर बुद्धि की अद्भुत शक्ति थी, जिसके बल पर उन्होंने जीवन में उच्च आदर्श स्थापित किए। यदि आज का युवा स्वामी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चले, तो वह जीवन में हर लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान पवन उर्फ गोली प्रजापत द्वारा प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंत में स्वामी विवेकानंद जी की आरती की गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।1
- Sarkari Nalkup par kabja1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- ट्रक ड्राइवर ने बोला -आत्महत्या करने को मजबूर,RTO की खुली दादागिरी, 40 हज़ार चालान, गाड़ी जब्त,विक्रम चंद गुर्जर विराटनगर तहसील का रहने वाला हूं मैं कोटा से गाड़ी भरकर लेकर आ रहा था रात शिवदासपुरा टोल पर मेरी गाड़ी को चेकिंग रूकवाई थी मेरी गाड़ी अंडरलोड अंडर लोड थी अंडर लोड होने के बावजूद मेरी गाड़ी में 40000 का चालान हो गया मेरी गाड़ी को यहां जब्त कर लिया हो गया है मेरा टावर का परिवार का पालन पोषण गाड़ी से कर रहा था इसी गाड़ी से मेरा काम चल रहा था सभी काम इसी गाड़ी से चल रहा था सभी गाड़ी वाले दुखी हो रहे हैं एक गाड़ी बड़ी मोटर बड़ी बिल्कुल धोबी पड़ी है आरटीओ का बिल्कुल आतंक चल रहा है या शिवदासपुरा पर खुलेआम दादागिरी चल रही है, ड्राइवर की लात घुसे देते हैं आपको मैं दिखाता हूं यह ड्राइवर के हाथ पैर दोनों तोड़ दिए इसके हाथ पैरों में देखा जाएगा क्या होता है ऐसा भी मीडिया भाई इसकी आवाज को उठाएं इसकी आंख में भी लगी है इस भैया की यह गाड़ी है मेरी गाड़ी शिवदासपुरा टोल पर की थी यह टोल की पर्ची है मेरा लोड गाड़ी है मेरी या गाड़ी जप्त की हुई है यह जैन धर्म कांटा पर काटा था1
- थाना तिजारा की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिमान गिरफ्तार लूट गए 70 हजार रुपए भी पुलिस ने किया बरामद1
- सिहाली खुर्द में JJM योजना फेल? पानी नहीं छोड़ने पर कर्मचारी की मनमानी, महिलाओं को धमकाने के आरोप | https://www.pragtinews.in/2026/01/jjm.html1