Shuru
Apke Nagar Ki App…
Aaj Loni mein accident hua video
Anay Ji
Aaj Loni mein accident hua video
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- नगर परिषद् बनखेड़ी नगर की जनता में एक ओर जन चर्चा का विषय बना हुआ है एवं आक्रोश भी व्यक्त हैं। जैसे की बनखेड़ी शहर की ओर भी सड़कें बनी है जिनको 1-2 साल भी नहीं हुये है और भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है, जिनमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पूरी उखड़ गई हैं इससे अच्छी तो पुरानी सड़के थी। ये करोड़ों का विकास नहीं,भ्रष्टाचार है। जिस तरह पूर्व में बनीं सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई,उसी प्रकार ये सड़क में भी बड़े बड़े गड्ढे हों जायेंगे कुछ हि महिनों में। कायाकल्प योजना के तहत 400 मीटर की सड़क , 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रहीं हैं जिसमें से लगभग 200 मीटर पर कार्य चालू है। ये सड़क श्री हेमराज मुख़्तार शोरूम से लेकर रुचि मार्केट तक बन्नी है। ₹2 करोड़ की सड़क का घटिया निर्माण एक गंभीर समस्या है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा होगा, जिससे सड़क जल्द ही उखड़ गई है या जहां तहां दरारें पड़ रही है, CMO सर को लिखित में शिकायत की है और जांच की मांग की है, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और दोषियों पर कार्रवाई हो. सड़क का निर्माण चल ही रहा है ओर कुछ ही हफ्तों में ही टूटने लगी है, गिट्टी दिखने लगी हैं. यहा ये कहना गलत नहीं होगा कि रोड का भ्रष्टाचार प्रगति पर है। हम बनखेड़ी का विकास चाहते हैं, भ्रष्टाचार नहीं। सवाल यह भी उठना है कि यहां नगर परिषद बनखेड़ी में 10 महीनो से भी ज्यादा हो गए पर इंजीनियर अभी तक नहीं है तो इस रोड का निर्माण कार्य कौन इंजीनियर देख रहा है और यह भ्रष्टाचार उसकी देखरेख में हो रहा है क्या? अगर रोड की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।1
- कन्हार निवासी 32 वर्षीय लापता युवक का मिला शव, हत्या का मामला पुलिस जांच में जुटी 18 दिसंबर को घर से खाद सामग्री लेने निकले 32 वर्षीय कन्हार निवासी राधेश्याम मेहरा का शव मंगलवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रेल्वे ट्रैक मछुवासा नदी पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है जिसका आज बुधवार दोपहर 2 बजे डॉक्टरों की टीम ने पोस्ट मार्टम कर हत्या की पुष्टि कर दी है। मामला गंभीर होने के कारण मंगलवारा थाना पुलिस से अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है सूत्रों के अनुसार मृतक की हत्या से जुड़ा संदिग्ध पुलिस की हिरासत में जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं fsl टीम ने भी मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि राधेश्याम मेहरा की हत्या की गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है मगर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।1
- बड़े दिनों की शुरुआत में सागर जिले गौरझामर में मुनिश्री प्रमाणसागर जी के भव्य आगवानी करने सजा पूरा नगर कल सुबह होंगी आगवानी1
- इन दिनों किसानों की मक्का की फसल अच्छी हुई है जिन्हें वो मंडी में बेचने आपने ट्रैक्टर में ला रहे हे गौरझामर मंडी भाव 1500से 1610 रहा1
- नरसिंहपुर - गुड़ भट्टी पर कार्य कर रहे मजदूरों के बीच जलाऊ लकड़ी उठाने को लेकर हुई मारपिट1
- यारों कै लिए,,,,1
- पिपरिया के संदीपानी स्कूल में बुधवार को हम सृजन नाम का एक शानदार कार्यक्रम हुआ इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने अपनी कमल की सोच और कल का प्रदर्शन किया करीब 500 छात्र छात्राओं ने मिलकर 350 से भी ज्यादा मॉडल तैयार किया जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया1
- स्टेट हाइवे पलिया पिपरिया गोविंद नगर के बीच अनियंत्रित होकर पलटी, मची अफरातफरी बुधवार दोपहर 12 बजे बनखेड़ी गाडरवारा मार्ग पलिया पिपरिया गोविंद नगर के बीच कार क्रमांक Mp 04 z a 6306 एक मोटर साइकिल को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई घटना के बाद घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई मगर बड़ा हादसा टल गया स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंचे मगर घटना स्थल पर कोई नहीं मिला दुर्घटनाग्रस्त कार एवं घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है मामला दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी।1