झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई: समूह लोन की राशि गबन करने वाला मैनेजर गिरफ्तार आज रविवार करीब साय 6 बजे जानकारी देते हुए थाना अधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि पुलिस थाना झाड़ोल ने समूह लोन की राशि गबन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इंडसइंड बैंक से संबद्ध फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के कर्मचारियों ने महिला लोन सदस्यों से प्री-पेमेंट व किस्तों के नाम पर रुपये लेकर बैंक में जमा नहीं कराए। आरोपियों द्वारा कुल 7 लाख 56 हजार 618 रुपये का गबन किया गया। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं विवेक सिंह वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में फैलीराम मीणा थानाधिकारी झाडोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी धर्मेंद्र निवासी कुचामन सिटी को गिरफ्तार किया। फरार आरोपियों की तलाश व पूछताछ जारी है।
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई: समूह लोन की राशि गबन करने वाला मैनेजर गिरफ्तार आज रविवार करीब साय 6 बजे जानकारी देते हुए थाना अधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि पुलिस थाना झाड़ोल ने समूह लोन की राशि गबन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इंडसइंड बैंक से संबद्ध फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के कर्मचारियों ने महिला लोन सदस्यों से प्री-पेमेंट व किस्तों के नाम पर रुपये लेकर बैंक में जमा नहीं कराए। आरोपियों द्वारा कुल 7 लाख 56 हजार 618 रुपये का गबन किया गया। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं विवेक सिंह वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में फैलीराम मीणा थानाधिकारी झाडोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी धर्मेंद्र निवासी कुचामन सिटी को गिरफ्तार किया। फरार आरोपियों की तलाश व पूछताछ जारी है।
- पिण्डवाड़ा आबूरोड पालनपुर हाइवे पर टाइल्स से भरा ट्रक पलटा रोड पर बिखरी टाइल्स यातायात हुआ अवरुद्ध गनीमत रही कि नही हुई कोई जनहानी।1
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।2
- चित्तौड़गढ़ निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया। यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।1
- बेणेश्वर धाम पर आयोजित हुआ श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का 13 वां प्रतिभा सम्मान समारोह, 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित गनोड़ा। बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर रविवार को श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला का तेरहवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 श्री गौड़ समाज की प्रतिमाएं सम्मानित हुई। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभुलाल व्यास मुंगेड, कार्यक्रम की अध्यक्षता वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु त्रिवेदी काब्जा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदलाल जोशी साकरिया, मणिलाल हरसोत, धूलजी हरसोत, गोकुल हरसोत, युवा सेवा संस्थान अध्यक्ष लोकेश अलावत, नंदकिशोर जोशी, चंद्रकांत फ़फोत, गिरीश पंड्या परतापुर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा तथा रमेश व्यास साकरिया रहे तथा संचालन सुरेश त्रिवेदी व हितेश खेरवासिया आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया तथा आभार गिरीश पंड्या परतापुर ने व्यक्त किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर प्रभुलाल विकास समाज जनों एवं प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि नकारात्मकता समाज को पीछे धकेलती है इसलिए जीवन में सकारात्मक शैली अपनाओ। वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी ने उपस्थित समाज जनों से अनुरोध किया कि समाज की तरक्की में समाज के भामाशाह मजबूत कड़ी होते हैं। त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी समाज की उन्नति में भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा उनके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। प्रतिभाओं की तरक्की समाज को आगे ले जाती है प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभाओं के सम्मान में कहा कि प्रत्येक समाज की प्रतिभाओं की तरक्की से समाज को उन्नति मिलती है। आज जो प्रतिभाएं सम्मानित हो रही है यही प्रतिभाएं कल समाज को संबलन देकर सहयोग प्रदान करेंगी तथा भविष्य में इन्हीं के मार्गदर्शन में समाज आगे बढ़ेगा। सभी अतिथियों ने प्रतिभा प्राप्त इन होनहारों को उच्च पदों पर आसीन होकर समाज माता-पिता एवं गांव की सेवा करने का आग्रह किया। 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित भामाशाह आए आगे समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ में समान समारोह के दौरान 11000 हज़ार रुपए सहयोग राशि भेंट की गई जिसमें मोहनलाल जोशी साकरिया, केशव चन्द्र व्यास गनोड़ा एवं 5000 हज़ार की राशि हितेश जोशी धावड़ी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा मोहन प्रकोत माल के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 5000 सहयोग राशि प्रदान की। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले के 13वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 265 समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सरकारी सेवा 40, 10 वी में 68, 12वी में 51, बीएससी बीएड 40, एमएससी एमकॉम 20, खेल एवं विशिष्ठ प्रतिभा के रूप में 38 प्रतिभाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन सभी प्रतिभाओं को परितोषित पिंडावल की हरसोत पाती के भामाशाहों के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा भोजन के भामाशाह के रूप में साबला रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र ख़ेमोत के द्वारा सभी प्रतिभाओं एवं समाज जनों को भोजन कराया गया।4
- Post by Suresh Kumar1
- रूपनारायण भगवान की चरणों में संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में1
- प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले इसलिए श्री गौड़ ब्राह्मण समाज 13 वर्षों से आयोजित कर रहा प्रतिभा सम्मान समारोह तीन जिलों का तेरहवां प्रतिभा सम्मान समारोह आज बेणेश्वर धाम पर, 265 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित गनोड़ा। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले का 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को बेणेश्वर धाम ब्रह्मा जी मंदिर पर आयोजित होगा इस प्रतिभा सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। प्रतिभा सम्मान समारोह से पहले प्रत्येक गांव की इकाई पर वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी का, सचिन हितेश खेरवासिया सुरेश त्रिवेदी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भेजे गए थे। आवेदन पत्रों को प्रत्येक गांव में जो जो प्रतिभाएं सम्मानित होने वाली है उनके द्वारा भरकर वापस समाज की शीर्ष कार्यकारिणी को प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी के द्वारा इन आवेदन पत्रों की जांच की गई तथा अलग-अलग वर्गों में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर सूचियां बनाई गई हैं। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, बीए व एमए में श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त तथा राजकीय सेवा में चयनित तथा विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। 13 सालों से हो रहा आयोजन, प्रतिभाओं को मिलता है प्रोत्साहन समाज के अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी काब्जा ने बताया कि समाज के द्वारा पिछले 13 वर्षों से पूरे चोखले के 29 गांवों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को आमंत्रित किया जाता है तथा समाज के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों के द्वारा प्रतिभाओं को मोटिवेशन भी दिया जाता है तथा उनके आगे पढ़ाई एवं अन्य कार्यों में समाज किस प्रकार मदद कर सकता है इसको लेकर चर्चा की जाती है। इसके अलावा सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी एवं विशिष्ट प्रतिभा रखने वाली प्रतिभाएं भी सम्मान समारोह के दौरान अपने-अपने विचार अध्ययन कर रही प्रतिभाओं के सामने रखते हैं तथा सफलता प्राप्त करने के लिए किस प्रकार तैयारी करनी है इसके बारे में बताते हैं। स्वेच्छा से बनते हैं भोजन एवं पारितोषिक के भामाशाह श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला के इस प्रतिभा सम्मान समारोह की खास बात यह रहती है की प्रतिभा सम्मान समारोह में जितनी भी सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं तथा उनके साथ उनके माता-पिता एवं समाज के अन्य जो लोग इस समारोह में आते हैं उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है । इसके अलावा प्रतिभाओं को मोमेंटो प्रदान किया जाता है तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अतिथियों के हाथों उनके सम्मान के स्वरूप दिया जाता है। पिछले कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह में भोजन के भामाशाह तथा सम्मान में दिए जाने वाले परितोषिक के भामाशाह स्वेच्छा से आगे आते हैं तथा समाज को इस अच्छे कार्य में मदद करते हैं। इस वर्ष भोजन के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र मोतीराम खेमोत साबला के द्वारा प्रतिभाओं एवं अन्य समाज जनों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा पारितोषिक के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रोशन हरसोत स्वर्गीय जुगल हरसोत तथा स्वर्गीय हिनल हरसोत की स्मृति में हरसोत पाती पिंडावल की ओर से परितोषित देने की व्यवस्था की गई है। रविवार को बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह समाज में प्रभु लाल त्रिवेदी का, हितेश खेरवासिया गनोड़ा, पालोदा के मुखिया दुर्गाशंकर गामोट, हीरालाल गामोट पालोदा, देवेंद्र गामोट सुंदनी, मोहन प्रकोत माल, सुरेश धुलजी त्रिवेदी पालोदा, नारायण लाल पंचोली बरोड़िया, गिरीश पंड्या परतापुर, रमेश व्यास साकरिया, रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा आदि के द्वारा मेरिट सूची बनाने एवं अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान किया गया।1
- मालवीया की घर वापसी पर डोटासरा का बड़ा बयान कांग्रेस पार्टी में महेंद्रजीत सिंह मालवीया कि घर वापसी पर प्रदेश अध्यक्ष ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मालवीय ने माना कि उनसे एक ऐतिहासिक भूल हुई है।1