प्रेस रिलीज - भूजल स्तर और गुणवत्ता में सुधार को मुख्य सामायिक जरूरत:अध्यक्ष न.पा.परिषद, फतेहपुर सिकरी, आगरा Civil Society of Agra Taj International Airport-Agra deserves it-Jaago Agra (Movement initiated by Civil Society of Agra) Address- 16/16, Lakshmi Bhawan, Moti Lal Nehru Road, Ghatia Azam Khan, Agra-282003. Email- amritavidhya.agra@gmail.com Cell-+919837820921. पत्रकार ब्यूरो चीफ डिस्ट्रिक्ट हैंड रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार पेपर जबलपुर मध्य प्रदेश 9756737560 = 9458875422 राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत (रजि) सह मीडिया प्रभारी आगरा उत्तर प्रदेश Date- 24-10-25. प्रेस *नोट* हेरिटेज तेरह मोरी बांध के गेटिड स्ट्रक्चर को फंक्शनल करवाया जाये *-- भूजल स्तर और गुणवत्ता में सुधार को मुख्य सामायिक जरूरत:अध्यक्ष न.पा.परिषद* फतेहपुर सीकरी की जल किल्लत को दूर करने से भले ही कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं हो किंतु इसके बावजूद तेरह मोरी बांध में पुन:पुरानी परंपरा के अनुसार जल संचय शुरू किया जाना फतेहपुर सीकरी नगर वासियों,ग्रामीणों और क्षेत्रीय पर्यावरण की अनुकूलता वाली महत्वपूर्ण जरूरत है।यह कहना है फतेहपुर सीकरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शबनम का,जो कि अपने पति एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मौ. इस्लाम के साथ सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधि मंडल के साथ अपने कैंप आफिस पर चर्चा कर रही थीं। श्रीमती शबनम ने कहा कि तेरह मोरी बांध में मानसून कालीन वर्षा का पानी जब तक संग्रहित होता रहा तब तक यहां का भूगर्भ जलस्तर थमा रहा,पानी की गुणवत्ता मौजूदा स्थिति से कहीं बेहतर रही। उन्होंने कहा कि तेरहमोरी बांध विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी का अंतरिम भाग है और संरक्षित पुरा संपदा के रूप में संरक्षित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए एस आई ) की सूची में दर्ज है।उन्हों ने कहा कि यह सही है कि पूर्व में राजस्थान ((भरतपुर जनपद) का पानी अजान बांध की राजा बृजेन्द्र सिंह मोरी होकर तेरह मोरी के लिये डिस्चार्ज किया जाता था, किंतु इसके बावजूद अजान बांध के डाउन से भरपूर पानी आता है,यही नहीं फतेहपुर सीकरी की पहाड़ियों के क्षेत्र का अपना जलसंभर (Watershed) उपरोक्त के अतिरिक्त पतसाल पुलिया से होकर गुजरने वाले चैनल से होकर अब भी मानसून काल में भरपूर पानी आता है। श्रीमती शबनम ने कहा कि अगर तेरह मोरी बांध में मानसून कालीन पानी संचित करना शुरू किया जा सका तो क्षेत्र के भूजल की गुणवत्ता और गिरते जा रहे जलस्तर की स्थिति में स्वत: ही सुधार आना शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि तेरह मोरी का डिस्चार्ज से ही खारी नदी का वास्तविक उद्गम है, बांध के पानी का डिस्चार्ज रेग्युलेट करते ही भूजल तंत्र ( जलभृत- aquifer) में व्यापक सुधार आ जाएगा । चर्चा में शामिल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि तेरह मोरी बांध की जलसंचय प्रणाली इस लिये और बहाल करना जरूरी है,क्यों कि पेयजल आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिये छेत्र से संबंधित जन प्रतिनिधियों के द्वारा गंगाजल और चम्बल नदी के पानी को पाइप लाइन से लाने के प्रयासों के परिणाम आने में अभी वक्त लग सकता है।वेसे भी तेरह मोरी बांध पानी के अलावा पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। *--ट्यूब वैल के फिल्टर पानी की आपूर्ति* फिलहाल नगर क्षेत्र में ट्यूब वेल आधारित जलापूर्ति की व्यवस्था है।भूगर्भ से प्राप्त पानी को फिल्टर कर सप्लाई कर दिया जाता है।शहर के नागरिक पानी का इस्तेमाल करने के मामले में मितव्ययी हैं।नगर पालिका परिषद के अधिकार सीमा को भली भांति समझते हैं।नगरिय क्षेत्र की जलापूर्ति के लिये 11 ट्यूब वैल लगाये हुए है,जिनसे दोहित पानी फिल्टर कर नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के द्वारा चार ओवर हेड टैंको के माध्यम से नगर क्षेत्र मोहल्लों को सप्लाई किया जाता है।पहाडी क्षेत्र की बस्तियों तक पानी पहुंचाना अधिक चुनौती भरा है। पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष बताते हैं कि जलकल विभाग के सभी ट्यूब वैल नगर सीमा से बाहर नहर के नजदीकी क्षेत्र में स्थापित है।नहरी क्षेत्र निकट होने से ट्यूब वैलों से दोहित पानी अपेक्षाकृत सुधरी गुणवत्ता का होता है।वह बताते हैं कि अब हैंडपंप काम नहीं करते ।सबमर्सेविल पंपों का प्रचलन है, किंतु आम नगरवासी तो नगर पालिका परिषद के जलकल की सप्लाई पर ही निर्भर है। *--बोतल बन्द पानी की खपत* एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में विदेशी पर्यटकों के आने जाने का क्रम साल भर बना रहता है।फलस्वरूप आगरा की तरह ही यहां भी बोतल बन्द पानी की खपत होती है,जो नागरिक सक्षम होते है,उनमें से भी अनेक बोतल बन्द पानी का इस्तेमाल करते हैं। *--धन की मांग* श्री मोहम्मद इस्लाम वह बताते हैं कि फतेहपुर सीकरी आगरा जनपद का नगर निगम के बाद दूसरा सबसे बड़ा नगर निकाय है, दशकों 20251017_105507.mp4 20251017_105734.mp4 20251017_142612.mp4 से सीमा विस्तार नहीं हुआ।फलस्वरूप आये के साधन सीमित हैं,आगरा विकास प्राधिकरण और ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी की यहां के विकास में नीतिगत भागीदारी है,अगर आर्थिक योगदान भी मिलना संभव हो जाये तो परिषद अपने स्तर से भी अवस्थापना संबधी जरूरी काम करवाने में सक्षम हो सकेगी। उन्होंने इसके लिए उन्होंने एन एच हाईवे नंबर 21 के फतेहपुर सीकरी टोल से वसूले जाने वाले शुल्क और आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रभावी किये हुई पथकर निधि में से पालिका परिषद के लिये निश्चित प्रतिशत निर्धारित करने का आग्रह किया। *--सीवरी करण की जरूरत* फतेहपुर सीकरी में सीवर नहीं है,केन्द्र सरकार के कई दिल यहां सीवर लाइन डालने के लिये अध्ययन करने आये भी किंतु पत्थरीली जमीन और संकरी गलियों की बात कह कर चले गये।जिस समय यह यह सर्वे हुआ था,उस समय तक उ प्र में ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी (Trenchless technology ) का उपयोग शुरू नहीं हुआ था। रॉक बेकर ( rock breaker) तो अब भी जल निगम जनपद के प्रोजेक्टों में कम ही उपयोग करता है,हालांकि ड्रिल मशीनों(drill machine ) का प्रचलन अब सामान्य हो गया है।मो. इस्लाम कहते हैं कि अगर प्रयास किये जायें तो ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य तो जल निगम से करवाया ही जा सकता है।एक बार सीवर लाइन डल गयी तो सड़क किनारे के मोहल्लों और सीमित संकरी गलियों में भी ब्रांच सीवर लाइन डालने के बारे में योजना बनाई जा सकेगी। सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधि मंडल में- अनिल शर्मा , राजीव सक्सेना और असलम सलीमी शामिल थे. बाइट, और फोटो (आभार असलम सलीमी) . ्अनिल शर्मा ् * सेक्रेटरी * सेल नंबर- 9837820921.
प्रेस रिलीज - भूजल स्तर और गुणवत्ता में सुधार को मुख्य सामायिक जरूरत:अध्यक्ष न.पा.परिषद, फतेहपुर सिकरी, आगरा Civil Society of Agra Taj International Airport-Agra deserves it-Jaago Agra (Movement initiated by Civil Society of Agra) Address- 16/16, Lakshmi Bhawan, Moti Lal Nehru Road, Ghatia Azam Khan, Agra-282003. Email- amritavidhya.agra@gmail.com Cell-+919837820921. पत्रकार ब्यूरो चीफ डिस्ट्रिक्ट हैंड रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार पेपर जबलपुर मध्य प्रदेश 9756737560 = 9458875422 राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत (रजि) सह मीडिया प्रभारी आगरा उत्तर प्रदेश Date- 24-10-25. प्रेस *नोट* हेरिटेज तेरह मोरी बांध के गेटिड स्ट्रक्चर को फंक्शनल करवाया जाये *-- भूजल स्तर और गुणवत्ता में सुधार को मुख्य सामायिक जरूरत:अध्यक्ष न.पा.परिषद* फतेहपुर सीकरी की जल किल्लत को दूर करने से भले ही कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं हो किंतु इसके बावजूद तेरह मोरी बांध में पुन:पुरानी परंपरा के अनुसार जल संचय शुरू किया जाना फतेहपुर सीकरी नगर वासियों,ग्रामीणों और क्षेत्रीय पर्यावरण की अनुकूलता वाली महत्वपूर्ण जरूरत है।यह कहना है फतेहपुर सीकरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शबनम का,जो कि अपने पति एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मौ. इस्लाम के साथ सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधि मंडल के साथ अपने कैंप आफिस पर चर्चा कर रही थीं। श्रीमती शबनम ने कहा कि तेरह मोरी बांध में मानसून कालीन वर्षा का पानी जब तक संग्रहित होता रहा तब तक यहां का भूगर्भ जलस्तर थमा रहा,पानी की गुणवत्ता मौजूदा स्थिति से कहीं बेहतर रही। उन्होंने कहा कि तेरहमोरी बांध विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी का अंतरिम भाग है और संरक्षित पुरा संपदा के रूप में संरक्षित
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए एस आई ) की सूची में दर्ज है।उन्हों ने कहा कि यह सही है कि पूर्व में राजस्थान ((भरतपुर जनपद) का पानी अजान बांध की राजा बृजेन्द्र सिंह मोरी होकर तेरह मोरी के लिये डिस्चार्ज किया जाता था, किंतु इसके बावजूद अजान बांध के डाउन से भरपूर पानी आता है,यही नहीं फतेहपुर सीकरी की पहाड़ियों के क्षेत्र का अपना जलसंभर (Watershed) उपरोक्त के अतिरिक्त पतसाल पुलिया से होकर गुजरने वाले चैनल से होकर अब भी मानसून काल में भरपूर पानी आता है। श्रीमती शबनम ने कहा कि अगर तेरह मोरी बांध में मानसून कालीन पानी संचित करना शुरू किया जा सका तो क्षेत्र के भूजल की गुणवत्ता और गिरते जा रहे जलस्तर की स्थिति में स्वत: ही सुधार आना शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि तेरह मोरी का डिस्चार्ज से ही खारी नदी का वास्तविक उद्गम है, बांध के पानी का डिस्चार्ज रेग्युलेट करते ही भूजल तंत्र ( जलभृत- aquifer) में व्यापक सुधार आ जाएगा । चर्चा में शामिल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि तेरह मोरी बांध की जलसंचय प्रणाली इस लिये और बहाल करना जरूरी है,क्यों कि पेयजल आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिये छेत्र से संबंधित जन प्रतिनिधियों के द्वारा गंगाजल और चम्बल नदी के पानी को पाइप लाइन से लाने के प्रयासों के परिणाम आने में अभी वक्त लग सकता है।वेसे भी तेरह मोरी बांध पानी के अलावा पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। *--ट्यूब वैल के फिल्टर पानी की आपूर्ति* फिलहाल नगर क्षेत्र में ट्यूब
वेल आधारित जलापूर्ति की व्यवस्था है।भूगर्भ से प्राप्त पानी को फिल्टर कर सप्लाई कर दिया जाता है।शहर के नागरिक पानी का इस्तेमाल करने के मामले में मितव्ययी हैं।नगर पालिका परिषद के अधिकार सीमा को भली भांति समझते हैं।नगरिय क्षेत्र की जलापूर्ति के लिये 11 ट्यूब वैल लगाये हुए है,जिनसे दोहित पानी फिल्टर कर नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के द्वारा चार ओवर हेड टैंको के माध्यम से नगर क्षेत्र मोहल्लों को सप्लाई किया जाता है।पहाडी क्षेत्र की बस्तियों तक पानी पहुंचाना अधिक चुनौती भरा है। पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष बताते हैं कि जलकल विभाग के सभी ट्यूब वैल नगर सीमा से बाहर नहर के नजदीकी क्षेत्र में स्थापित है।नहरी क्षेत्र निकट होने से ट्यूब वैलों से दोहित पानी अपेक्षाकृत सुधरी गुणवत्ता का होता है।वह बताते हैं कि अब हैंडपंप काम नहीं करते ।सबमर्सेविल पंपों का प्रचलन है, किंतु आम नगरवासी तो नगर पालिका परिषद के जलकल की सप्लाई पर ही निर्भर है। *--बोतल बन्द पानी की खपत* एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में विदेशी पर्यटकों के आने जाने का क्रम साल भर बना रहता है।फलस्वरूप आगरा की तरह ही यहां भी बोतल बन्द पानी की खपत होती है,जो नागरिक सक्षम होते है,उनमें से भी अनेक बोतल बन्द पानी का इस्तेमाल करते हैं। *--धन की मांग* श्री मोहम्मद इस्लाम वह बताते हैं कि फतेहपुर सीकरी आगरा जनपद का नगर निगम के बाद दूसरा सबसे बड़ा नगर निकाय है, दशकों 20251017_105507.mp4 20251017_105734.mp4 20251017_142612.mp4 से सीमा विस्तार नहीं हुआ।फलस्वरूप आये के साधन सीमित हैं,आगरा विकास प्राधिकरण और ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी की यहां के विकास
में नीतिगत भागीदारी है,अगर आर्थिक योगदान भी मिलना संभव हो जाये तो परिषद अपने स्तर से भी अवस्थापना संबधी जरूरी काम करवाने में सक्षम हो सकेगी। उन्होंने इसके लिए उन्होंने एन एच हाईवे नंबर 21 के फतेहपुर सीकरी टोल से वसूले जाने वाले शुल्क और आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रभावी किये हुई पथकर निधि में से पालिका परिषद के लिये निश्चित प्रतिशत निर्धारित करने का आग्रह किया। *--सीवरी करण की जरूरत* फतेहपुर सीकरी में सीवर नहीं है,केन्द्र सरकार के कई दिल यहां सीवर लाइन डालने के लिये अध्ययन करने आये भी किंतु पत्थरीली जमीन और संकरी गलियों की बात कह कर चले गये।जिस समय यह यह सर्वे हुआ था,उस समय तक उ प्र में ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी (Trenchless technology ) का उपयोग शुरू नहीं हुआ था। रॉक बेकर ( rock breaker) तो अब भी जल निगम जनपद के प्रोजेक्टों में कम ही उपयोग करता है,हालांकि ड्रिल मशीनों(drill machine ) का प्रचलन अब सामान्य हो गया है।मो. इस्लाम कहते हैं कि अगर प्रयास किये जायें तो ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य तो जल निगम से करवाया ही जा सकता है।एक बार सीवर लाइन डल गयी तो सड़क किनारे के मोहल्लों और सीमित संकरी गलियों में भी ब्रांच सीवर लाइन डालने के बारे में योजना बनाई जा सकेगी। सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधि मंडल में- अनिल शर्मा , राजीव सक्सेना और असलम सलीमी शामिल थे. बाइट, और फोटो (आभार असलम सलीमी) . ्अनिल शर्मा ् * सेक्रेटरी * सेल नंबर- 9837820921.
- is mahila ki kaise kat rahea jabardasti ungali1
- नीतीश कुमार कौन होता है बुर्का चेक करने वाला मुस्लिम महिला के समर्थन में उतरे सुप्रीम कोर्ट वकील भारत तक न्यूज़ #nitishkumar #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- ◆◆ आगरा–फतेहाबाद रोड पर तेज रफ्तार का कहर!!! 🚨 अनियंत्रित कार ने घोड़ा-बग्गी को मारी भीषण टक्कर ⚠️ सड़क हादसे में घोड़े की मौके पर मौत, मचा हड़कंप 💥 यूरिया लेकर जा रही बग्गी को कार ने रौंदा 🚑 हादसे में बग्गी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल 🚔 सूचना पर दौकी पुलिस पहुंची मौके पर 🏥 घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया 📍 थाना ढोकी क्षेत्र के कुंडोल में भूदेवी कोल्ड स्टोर के सामने हादसा1
- संवाददाता - मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 9756737560 = 9458875422 आगरा सिविल एयरपोर्ट पर फुटफॉल तेजी से बढा,छमता से छै गुना उपयोग Civil Society of Agra Taj International Airport-Agra deserves it-Jaago Agra (Movement initiated by Civil Society of Agra) Address- 16/16, Lakshmi Bhawan, Moti Lal Nehru Road, Ghatia Azam Khan, Agra-282003. Email- amritavidhya.agra@gmail.com Cell-+919837820921. Date- 18 -12-25. संवाददाता - मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 9756737560 = 9458875422 अर्जुन नगर आगरा गेट से हवाई यात्रियों का* आवागमन हुआ अधिक सुविधा जनक* सिविल एयरपोर्ट पर फुटफॉल तेजी से बढा,छमता से छै गुना उपयोग सिविल एयरपोर्ट आगरा पर हवाई यात्रियों के लिये सुविधाओं के विकास क्रम में अर्जुन नगर के गेट से सिविल एयरपोर्ट की ट्रांजिक्ट लाऊंज तक कवर्ड पाथ वे बना दिया गया है, जमीन से लगभग एक फुट ऊंचा यह पैदल रास्ता सुविधाजनक है और जहां मानसून काल में हवाई यात्री वर्षा से वहीं मई जून के महीनों में धूप से भी बचे रह सकेंगे । सिविल एयरपोर्ट के डायरैक्टर. विवेक कुमार शर्मा ने बताया कवर्ड पाथ वे से यात्रियों का ट्रांजिक्ट लॉउज तक आना-जाना तो सुविधा जनक हो ही गया है साथ ही फुटपाथ को मानसून कालीन जलभराव की स्थिति से बचाने के लिये कई जगह क्रास पाइप डलवाये गये है,जिसके फलस्वरूप वार्षा के दौरान जलभराव से होने वाली असुविधा लगभग समाप्त हो गयी है। 1500 फुटफाल * एयरपोर्ट डायरैक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले ट्रैवलर की संख्या लगातार बढ रही है,सीमित एयर कनैक्टिविटि के बावजूद वर्तमान में लगभग 1500 फुटफाल की स्थिति है।फिलहाल केवल चार शैड्यूल्ड फ्लाइटों का यहां आना जाना होता है। एयर कनैक्टिविटी के और बढजाये तो फुटफाल और बढ जायेगा। एक जानकारी में उन्होंने बताया कि आगरा,मथुर सहित आसपास के जनपदों में हवाई यातियों की संख्या में बढोत्तरी हुई है,फलस्वरूप नये रूटो को लेकर डिमांड आ रही है।पब्लिक के द्वारा दिये गये डिमांड व रिक्योस्ट लैटरों को वह फारवर्ड कर चुके हैं। चार फ्लाइट के होने के बावजूद अगर कुछ और महानगरों से इसकी एयर कनैक्टिविटी बढ जाये तो इसका उपयोग करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित बढोत्तरी हो जायेगी।एक जानकारी में उन्होंने बताया कि डिमांड अधिक होने से इंडिगो को कनैक्टिविटी फ्लाइट के लिये मुंबई और बैंगलोर के लिये 220 यात्रियों की क्षमता वाली ए321(A321) उड़ा रही है l उत्साह बर्धक हे कि उड़ानें पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं। एयरक्राफ्ट पार्किंग* श्री शर्मा ने बताया कि पार्किंग की सीमित क्षमता और डिमांड की अधिकता होने से एयर टर्मिनल में अब पार्किंग के लिये एयर क्राफट को पूरा घुमाकर निकलने के स्थान पर पुशबैक कर पीछे से ही हवाई पट्टी(टर्मिनल के टैक्सी ट्रेक् ) तक ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंडिगो दो मार्गों- मुंबई और बैंगलोर पर 220 यात्रियों की क्षमता वाली ए321 उड़ा रही है। ये उड़ानें यात्रियों की पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं।बैंगलोर की फ्लाइटें पूरी क्षमता से संचालित हैं। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के द्वारा पूछे जाने पर एयरपोर्ट डायैरेक्टर ने बताया कि आगरा एयरपोर्ट की आर्थिक स्थिति में लगतार सुधार हो रहा है,पिछले साल एयरपोर्ट अथार्टी का इस पर लगभग 21 करोड़ संचालन व्यय हुआ था,जबकि आय 16 करोड़ थी।इस स्थिति में चालू वित्तीय वर्ष में और सुधार होने का अनुमान है।एक जानकारी में उन्होंने बताया कि भारत के भीतर और बाहर दोनों जगह से बड़ी संख्या में चार्टर उड़ानें आगरा आती हैं।यह एयरपोर्ट अथार्टी का "कस्टम हवाई अड्डा" है।यहां विदेशी फ्लाइट आने पर ‘आन डिमांड’ कस्टम क्लीयरेंस की व्यवस्था है। नये एयरपोर्ट के बनते ही बढेगी कनैक्टिविटी* एयरपोर्ट डायरैक्टर ने कहा कि धनौली में नया एयरपोर्ट बन रहा है,उम्मीद है कि 2027 से पूर्व वह फंक्शनल हो जायेगा।लेकिन नागरिक सुविधाओं व अवस्थापना से संबधित कुछ जरूरते और सुधार ऐस हैं,जो कि दोनों ही स्थानों के लिये आवश्यक हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण खेरिया एयरपोर्ट के मुख्य गेट से धनौली तक आगरा-जगनेर रोड पर जलभराव को रोकने की प्रभावी व्यवस्था की जरूरत है।उ प्र जलनिगम के द्वारा इसके लिये नाला बनाया जाना है। मैट्रो रेल धनौली तक बढायी जाये। एक अनय जानकारी में श्री शर्मा ने बताया कि मैट्रो रेल का विस्तार खेरिया एयरपोर्ट तक होना प्रस्तावित है।लेकिन अगर यह धनौली में प्रस्तावित नये एयरपोर्ट तक बन सके तो ज्यादा उपयोगी सावित होगा। सिविल सोसायटी आफ आगरा के जर्नल सैकेट्री अनिल शर्मा ने एअरपोर्ट डाययरैक्टर को बताया कि मैट्रो ट्रेक् का निर्माण नये बन रहे एयरपोर्ट(धनौली) तक बढवाये जाने की जरूरत को सांसद राजकुमार चाहर के संज्ञान में लाया हुआ है। श्री शर्मा ने बताया कि आगरा एयरपोर्ट अब भी नागरिक उड्यन मंत्रालय की रीजनल एयर कनैक्टिविटी योजना की पात्रता के दायरे में है किंतु वर्तमान में इंडिगो यात्रि विमानों के संचालन के लिये इसका उपयोग नहीं कर रही है। बस सेवा* नगरीय परिवहन निदेशालय के तहत संचालित आगरा मथुरा शहर परिवहन सेवाएं लि.(AMCPTL ) के द्वारा अर्जुन नगर गेट के पास बनी ट्रांजिक्ट लाऊंज से एयरपोर्ट की बिल्डिंग तक यात्रिओं को लाने और लेजाने के लिये चार इलैक्ट्रिक बसे संचालित की जा रही हैं।इनका उपयोग करने के लिये प्रत्येक यात्री को 50 रुपया देय होता है।अन्य सिविल एयरपोटों से भिन्न इस व्यवस्था पर अक्सर इस किराये को लेकर यत्रियों के द्वारा अप्रसन्नता जतायी जाती है।इसी को दृष्टिगत एयरपोर्ट अथार्टी बसों का उपयोग करने वाले यात्रियों से इस वसूली को बंद करवाने के लिये परिवहन सेवा संचालक कंपनी से बात कर खुद ही व्यय भुगतान करने की व्यवस्था के लिये प्रयास कर रही है। अर्जुन नगर गेट के बाहर भी हो समुचित वाहन व्यवस्था* एयरपोर्ट डायरैक्टर ने सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के द्वारा अर्जुन नगर गेट के बाहर हवाई यात्रिओं से टेक्सी -ऑटो संचालकों के द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने संबधी दी जानकारी पर बोलते हुए कहा कि एयरपोर्ट अथार्टी का गेट के बाहर की व्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष नियंत्रण नहीं हैं,फिर भी अथार्टी इसे आगरा प्रशासन के संज्ञान में लायेगी।सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के द्वारा सुझाया गया कि गेट के पास ही किराया सूची संबधी सूचना युक्त एक बोर्ड लगवा दिया जाये। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा की ओर से रेलवे स्टेशनों पर यातायात पुलिस के द्वारा संचालित यात्रि वाहन बुकिंग व्यवस्था संचालन का सुझाव भी दिया गया। एवियेशन से संबधित ढांचागत जरूरत के मुताबिक धनौली एयरपोर्ट को बनकर संचालित होने में भले ही एक साल से अधिक का समय लगे किंतु यात्री सुविधाओं का ख्याल रखना होगा. इंडिगो बढायेगी फलाइटों की संख्या* सिविल एयरपोर्ट पर वर्तमान में केवल इंडिगों एयरलाइंस ही संचालित है।एयरलाइंस की फलाइटों के हाल में ही रहे ग्राऊंड डउन का आगरा पर पर कोई खास असर नहीं पडा। इंडिगो स्टेशन प्रबंधक रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि आगरा की एयर कनैक्टिविटी बढाये जाने के लिये पूरी अनुकूलता है ,वर्तमान में एक दिन में 4 उड़ानें होती हैं, तो यात्रियों की संख्या 1500 होती है, जबकि एन्क्लेव- की 250 यात्रियों को हैंडलिंग करने की ही क्षमता है।इस प्रकार क्षमता का 6 गुना उपयोग किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इंडिगो पर जब भी अतरिक्त विमान उपलब्ध होंगे आगरा की एयरकनैक्टिविटी को बढवाया जायेगा। इंडिगो के स्टेशन प्रबंधक ने एक जानकारी में बताया कि इंडिगो के द्वारा लॉजिस्टिक सेवा भी प्रदान की जा रही है,सामान बुक करवाने के लिये अर्जुन नगर गेट के पास ही गोदाम और बुकिंग की व्यवस्था है। आगरा से मुख्य रूप से चांदी का बना सामना बुक किया जााता है,पूर्व में चमडे के सामान की बुकिंग होती रही थी।आगरा एयरपोर्ट पर एयरकार्गो व्यवस्था का प्राविधान है,एयरलांस का प्रयास है कि कार्गो संबधी व्यवस्था को बढाया जाये। एक जानकारी में बताया कि उन्हें अपने अनुभव के आधार पर अनुमान है कि नया एयरपोर्ट बनते ही आगरा में हवाई यात्रियों की संख्या और फ्लाइटें तेजी के साथ बढेंगी।आगरा की एयर कनेक्टिविटी को बढाये जाने की मांग अक्सर नागरिक संगठनों और हवाई सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के द्वारा संज्ञान में लायी जाती है। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधि मंडल में सेक्रेटरी अनिल शर्मा,राजीव सक्सेना और असलम सलीमी शामिल थे। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा ने पर्यटन ट्रेड से संबंधित संगठनों से अपेक्षा की है कि आगरा की बढ़ती जरूरत को दृष्टिगत धनौली में बन रहे नये सिविल एयरपोर्ट के बनाये जाने को लेकर निरंतर सक्रियता जरूरी है।आगरा की अर्थव्यवस्था के लिये एयर कनेक्टिविटी का जरूरत के अनुरूप बढाते जाना सामायिक जरूरत है। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कहा है कि जहां प्रदेश के बने हुए अधिकांश एयरपोर्ट शो पीस साबित हो रहे है,वही आगरा में भरपूर कारोबार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उप्र की सीमा में बने एयरपोर्टों में से अकेला ऐसा है जहां कि नियमित चार्टर प्लेन आते रहते है,जिनमें से 40 प्रतिशत विदेशी होते हैं। एक अन्य जानकारी में उन्होंने बताया कि आगरा एयरपोर्ट के फुटफॉल में तीस प्रतिशत विदेशी प्रवासियों के होते हैं। फोटो (आभार असलम सलीमी) और बाइट . फोटो में - श्री विवेक कुमार शर्मा एअरपोर्रट डायरेक्टर और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के मेम्बर. अनिल शर्मा सेक्रेटरी4
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा थाना एत्मादपुर पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही पांच जुआ खेलती हुई जुआरियों को थाना एत्मादपुर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार बताया जा रहा है थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह जी द्वारा इनके कब्जे से ₹6380 रुपए एवं ताश की गाड़ी की गई बरामद थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार जी के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सभी अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है और सभी अपराधियों को निरंतर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1
- ✦ दबंग महिला की मनमानी से गली बनी तालाब, नाली का पानी रोके जाने से लोग बेहाल ✦ जलभराव से त्रस्त परिवारों का पलायन, लखनपुरा जांगीर में बढ़ी नाराजगी ✦ नाली बंद कर थमाया गली का पानी, जैतपुर क्षेत्र में हालात बेकाबू ✦ दो परिवार छोड़ चुके घर, जलभराव बना मजबूरी, प्रशासन मौन ✦ दबंगई की भेंट चढ़ी गली, महीनों से पानी भरा, ग्रामीणों में आक्रोश ✦ नाली पर कब्जे से बिगड़ी निकासी व्यवस्था, लखनपुरा जांगीर में संकट ✦ आगरा में दबंगई का नया मामला, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त1
- आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ थाना एत्मादपुर पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 6380 रुपए बरामद ताश की गाड़ी बरामद की गई आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार जी के निर्देशन में चलाया जा रहा है यह अभियान की सभी आगरा थाना प्रभारी को आदेश की उचित कार्यवाही कर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा हैथाना एत्मादपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना प्रभारी आलूक कुमार सिंह जी द्वारा बताया गया कि उनके कब्जे से कल 6380 रुपए बरामद किए गए 52 पत्तों की गड्डियां भी बरामद की गई नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत किया खास खबर1