झझु की रोही में किसान के खेत-मकान में चोरी व आगजनी, लाखों का नुकसान कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गांव की रोही में एक किसान के साथ बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने खेत में बने मकान को निशाना बनाते हुए पहले कीमती कृषि उपज व घरेलू सामान चोरी किया, उसके बाद मकान में आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। इस घटना में किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मान्याणा निवासी किसान मांगीलाल जाट शनिवार को अपने खेत में फेरा देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि खेत में बने मकान में आग लगी हुई है और मकान आग से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जब आग बुझने के बाद मकान के अंदर जांच की गई तो पता चला कि एक कमरे में रखा 4 क्विंटल ग्वार, 5 क्विंटल मोठ, 50 किलो मूंग, 20 किलो तिल, 20 किलो मतीरे के बीज, साथ ही 10 माचे, 10 रजाई और 10 पथने अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान का आरोप है कि चोरी के बाद जानबूझकर मकान में आग लगाई गई, ताकि घटना से जुड़े कोई सबूत मौके पर न बचें। सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। किसान मांगीलाल जाट की रिपोर्ट पर पुलिस ने आगजनी व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और खेतों में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
झझु की रोही में किसान के खेत-मकान में चोरी व आगजनी, लाखों का नुकसान कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गांव की रोही में एक किसान के साथ बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने खेत में बने मकान को निशाना बनाते हुए पहले कीमती कृषि उपज व घरेलू सामान चोरी किया, उसके बाद मकान में आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। इस घटना में किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मान्याणा निवासी किसान मांगीलाल जाट शनिवार को अपने खेत में फेरा देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि खेत में बने मकान में आग लगी हुई है और मकान आग से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जब आग बुझने के बाद मकान के अंदर जांच की गई तो पता चला कि एक कमरे में रखा 4 क्विंटल ग्वार, 5 क्विंटल मोठ, 50 किलो मूंग, 20 किलो तिल, 20 किलो मतीरे के बीज, साथ ही 10 माचे, 10 रजाई और 10 पथने अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान का आरोप है कि चोरी के बाद जानबूझकर मकान में आग लगाई गई, ताकि घटना से जुड़े कोई सबूत मौके पर न बचें। सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। किसान मांगीलाल जाट की रिपोर्ट पर पुलिस ने आगजनी व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और खेतों में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
- मेड़ता बनेगा किसान राजनीति का केंद्र, 23 को सीएम–केंद्रीय मंत्री एक मंच पर1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए शिव विधायक रविंद्र सिंह जी भाटी ने, सरकार पर साधा निशाना और बताया कि अरावली पर्वतमाला नहीं रहेगी तो धरती बंजर हो जायेगी ।1
- Ajmer news dargah bazar1
- Post by Saleem khan1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- झुंझुनूं जिले की बड़ी खबरें | Jhunjhunu Top News Today | 20 December 2025 | Jhunjhunu Times। Part 2 #TopFans #follower #highlight #jhunjhununews #JHUNJHUNUTIMES #jhunjhunu1
- Post by आईरा समाचार बीकानेर2
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट के वकील का बड़ा ऐलान शाह और मोदी जाए सकते हैं जेल ।1
- Indore se mere ko news walon ne promotion ke liye chuna hai shukriya Indore news Ajmer ki khabren aur aapke bhai ko aise pyar dete1