विश्व यक्ष्मा दिवस: जिले के 33 पंचायत टीबी मुक्त, जागरूकता पर निकली रैली जिला यक्ष्मा पदाधिकारी नई दिल्ली में हुए पुरस्कृत रैली में 100 प्रशिक्षु एएनएम ने लिया भाग (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सीतामढ़ी 24 मार्च 2025 सीतामढ़ी:-विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सदर अस्पताल सीतामढ़ी से चलकर हॉस्पिटल रोड, मेन रोड, सोना पट्टी, एक्सचेंज रोड, महंत साह चौक होते हुए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में आकर समाप्त हुआ। उक्त जागरूकता रैली को डॉक्टर सत्य प्रिय झा, प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली के पश्चात जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी के सभा कक्ष में डॉक्टर सत्यप्रिया झा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024-25 में यक्ष्मा उन्मूलन हेतु किए गए प्रयास एवं उपलब्धि पर चर्चा की गई। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में सामूहिक प्रयास से कुल 33 पंचायत को टीबी मुक्त कर जिला पदाधिकारी महोदय सीतामढ़ी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाना है। यह कार्यक्रम इस माह के अंत तक प्रस्तावित है जिसमें सभी मुखिया जी को एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा यक्ष्मा कर्मियों को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाना है। साथ ही बताया गया है कि डॉक्टर जेड जावेद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी को आज विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सेंट्रल टीबी डिविजन, नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किए जाने हेतु नई दिल्ली बुलाया गया। जिनके लौटने के पश्चात जिला टीबी फोरम की बैठक आहूत की जाएगी।आज के कार्यक्रम में डीपीसी रंजय कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, एलटी मोहम्मद शमीम आजाद, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक- संजीत कुमार , श्याम बाबू पासवान, दीपक कुमार, रंजीत शाह, सतीश कुमार, हेमंत कुमार, सुरुचि कुमारी,अंजू कुमारी, आशुतोष कुमार, गोविंद कुमार, गणेश कुमार, सभी प्रयोगशाला प्राविधिक- कामेश्वर कुमार रवि, संजय कुमार कर्ण, जितेंद्र कुमार सिंह,आलोक कुमार, डॉक्टर फॉर यू के आशुतोष कुमार मनीष कुमार सहित लगभग 100 प्रशिक्षु एएनएम द्वारा भाग लिया गया।
विश्व यक्ष्मा दिवस: जिले के 33 पंचायत टीबी मुक्त, जागरूकता पर निकली रैली जिला यक्ष्मा पदाधिकारी नई दिल्ली में हुए पुरस्कृत रैली में 100 प्रशिक्षु एएनएम ने लिया भाग (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सीतामढ़ी 24 मार्च 2025 सीतामढ़ी:-विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सदर अस्पताल सीतामढ़ी से चलकर हॉस्पिटल रोड, मेन रोड, सोना पट्टी, एक्सचेंज रोड, महंत साह चौक होते हुए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में आकर समाप्त हुआ। उक्त जागरूकता रैली को डॉक्टर सत्य प्रिय झा, प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली के पश्चात जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी के सभा कक्ष में डॉक्टर सत्यप्रिया झा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024-25 में यक्ष्मा उन्मूलन हेतु किए गए प्रयास एवं उपलब्धि पर चर्चा की गई। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में सामूहिक प्रयास से कुल 33 पंचायत को टीबी मुक्त कर जिला पदाधिकारी महोदय
सीतामढ़ी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाना है। यह कार्यक्रम इस माह के अंत तक प्रस्तावित है जिसमें सभी मुखिया जी को एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा यक्ष्मा कर्मियों को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाना है। साथ ही बताया गया है कि डॉक्टर जेड जावेद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी को आज विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सेंट्रल टीबी डिविजन, नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किए जाने हेतु नई दिल्ली बुलाया गया। जिनके लौटने के पश्चात जिला टीबी फोरम की बैठक आहूत की जाएगी।आज के कार्यक्रम में डीपीसी रंजय कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, एलटी मोहम्मद शमीम आजाद, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक- संजीत कुमार , श्याम बाबू पासवान, दीपक कुमार, रंजीत शाह, सतीश कुमार, हेमंत कुमार, सुरुचि कुमारी,अंजू कुमारी, आशुतोष कुमार, गोविंद कुमार, गणेश कुमार, सभी प्रयोगशाला प्राविधिक- कामेश्वर कुमार रवि, संजय कुमार कर्ण, जितेंद्र कुमार सिंह,आलोक कुमार, डॉक्टर फॉर यू के आशुतोष कुमार मनीष कुमार सहित लगभग 100 प्रशिक्षु एएनएम द्वारा भाग लिया गया।
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- Shubhankar Mishra ने बताया- Prashant Kishor से क्या गलती हो गई? #Bihar #jansuraaj #virals #BiharPolitics #reelsfbシ #shubhankarmishra #viralreelsシ #prashantkishor1
- teacher ne do botale daru pikar padhaya tum to thahre pardeshi1
- https://www.facebook.com/share/1JfngGQ2Ha/ फ्लो करे,,1
- हादसे का दर्द बना आक्रोश, युवक की मौत पर एनएच-227 ठप, शव रखकर घंटों चला प्रदर्शन, मामला चोरौत थाना क्षेत्र के चन्द्रसेना गांव की।1
- वीडियो पूरा देखो ♥️💔♥️♥️💔💔1
- देखिए आस्था और व्यवस्था दोनों को कैसे खुला चैलेंज कर रहे हैं बिहार के चोर बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के मुकुट, हार और अन्य कीमती आभूषण चुरा लिए। चोरी गए आभूषणों में झारखंड के एक व्यवसायी द्वारा पिछले वर्ष अर्पित किया गया 251 ग्राम सोने का मुकुट भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर परिसर में बने लॉकर को तोड़ दिया और दानपेटी भी उठा ले गए। गुरुवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए—सामान बिखरा हुआ था और मां दुर्गा के आभूषण गायब थे। देखते ही देखते मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी व स्थानीय सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब आस्था के सबसे पवित्र स्थान भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा? यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्था पर हमला है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए। #थावे_दुर्गा_मंदिर #गोपालगंज #बिहार #मंदिर_चोरी #आस्था_पर_हमला #सुरक्षा_व्यवस्था #बिहार_पुलिस #धार्मिक_स्थल #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- mliyug ke bete ka karnama dekhiye jinda bap ko lekar gaya samsan1
- बराती में मौज मस्ती 😄🌹🌹🌻😅😜😿💔😁👌😁👌👌♥️👌😁😂😆😾1