Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sushil kumar sharma
- Sushil kumar sharmaबक्सर, बक्सर, बिहार🙏11 hrs ago
More news from Buxar and nearby areas
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- जय श्री राधे कृष्णा 🙏1
- अब भुना हुआ चना भी मिलावटी आ रहा। उत्तर प्रदेश,गोरखपुर में 30 टन मिलावटी चना पकड़ा है। चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर चने को पीला चमकदार बनाया जा रहा था। ये केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है। मां तारा ट्रेडर्स इस चने की 375 बोरी बेच भी चुका है।1
- 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:किडनैप कर ले गया, विरोध करने पर दांत तोड़े; 4 घंटे तक दरिंदगी की फिर मार डाला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के स्थित नहर से बुधवार की सुबह एक छह वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया। स्वजन दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान अगिआंव के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया गया। पुलिस के अनुसार अनुसूचित जाति टोला की बच्ची रात से ही लापता थी, बुधवार की सुबह बच्ची की लाश नहर में मिली है। उसके दांत तोड़ दिए गए हैं। प्राइवेट पार्ट पर खून के धब्बे मिले हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने मंगलवार की रात बच्ची को घर से अगवा किया फिर 4 घंटे अपने साथ रखा और रेप किया फिर मार डाला। बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती थी। आरोपी को डर था कि बच्ची को जिंदा छोड़ा तो वो सबको घटना के बारे में बता देगी। सोती बच्ची को घर से उठा ले गया बच्ची के घर वालों का कहना है कि गांव का आरोपी है। उसका नाम मुकेश है। वो अक्सर हमारी बेटी पर नजर रखता था। बच्ची के पिता बाहर मजदूरी करते हैं। सोमवार को बच्ची खाना खाकर अकेले कमरे में सो रही थी। तभी आरोपी आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले गया। हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन बच्ची के पिता ने करीब 9 बजे रात में फोन किया और बच्ची के बारे में पूछा। हमलोगों ने बताया कि वो बाहर वाले कमरे में सो रही है। बच्ची के पिता ने हमें डांट लगाई और कहा कि उसे अकेला क्यों छोड़ा। मैं भागकर बच्ची के कमरे में गई। देखा बच्ची नहीं है। रात हमलोग बच्ची को गांव में तलाशते रहे, लेकिन वो नहीं मिली। रात भर हमलोग गांव के अंदर और बाहर बच्ची को खोजते रहे। जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर एवं स्थानीय थाना को दी गई। जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय थाना व डायल 112 नंबर पुलिस खरैचा गांव पहुंची और देर रात तक काफी बच्ची की काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया। घर से 1 KM दूर मिली लाश बच्ची की मां ने बताया कि, सुबह घर से एक 1KM दूर बच्ची की लाश मिली। गांव वालों की सूचना पर हमलोग पहुंचे। कपड़ों से बेटी की पहचान हुई। उसके दांत तोड़ दिए गए थे, प्राइवेट पार्ट से खून के धब्बे थे। कपड़े फटे हुए थे। उसकी लाश देखकर लग रहा था कि, दरिंदे ने उसके साथ बहुत गलत किया है। बच्ची अपने चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थी। गांव के लोग बच्ची की लाश देखकर हैरान रह गए। मुकेश ने मेरी बेटी के साथ 4 घंटे तक गंदा काम किया। उसने विरोध किया होगा तो आरोपी ने उसे पीटा होगा तभी उसका दांत टूटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हमारी बच्ची के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि बच्ची मंगलवार रात से लापता थी। परिजनों की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।रेप के बाद हत्या की आशंका है। गांव के एक युवक का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सो वो फरार है।1
- ॠगवेद मणडल 9, सूक्त 82, मंत्र 1 और ॠगवेद मणडल 9, सूक्त 95, मंत्र 1-5 के अनुसार परमात्मा साकार मानव सदृश है वह राजा के समान दर्शनीय है और सतलोक में तेजोमय शरीर में विद्यमान है उसका नाम कविर्देव (कबीर) है । #SupremeGodKabir #SantRampalJiYtChannel #mahadev #KabirIsGod #GuruGranthSahibji #gurunanak #hinduism #TatvdarshiSant #TrueGuru ✰हमे एक ही बात बार-बार क्यों सुनाई/दिखाई जाती है?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- फरहान की मौत से परिवार में मातम: मां के आपरेशन से पहले ही उजड़ गईं खुशियां । https://www.youtube.com/@jitendraprajapati531
- मुझे नहीं पता कहां के वीडियो है मगर इसमें लड़का और जो डांस कर रहा है वह दोनों गलत है इन दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई आप लोग बिहार को बदलने में साथ दीजिए मेरा जय बिहार 🙏1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1