गाँव में फायर पर फायर 🔥 | बहुजन शेरनी मायावती जी का जन्मदिन | Rajbhog Batwa | BSP Power ✊ CAPTION गाँव की गलियों से दिल्ली की सत्ता तक ✊ आज फायर पर फायर 🔥 क्योंकि जन्मदिन है बहुजन समाज की शेरनी – आदरणीय मायावती जी का 🎂💙 📜 DESCRIPTION आज पूरे गाँव में राजभोग बटवाया गया, आसमान में फायर पर फायर हुए 🔥 क्योंकि आज का दिन आम नहीं है, आज जन्मदिन है उस नेता का जिसने बहुजन समाज को पहचान, सम्मान और सत्ता दी। आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी, जिनका जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ। एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने भारत की सबसे मजबूत बहुजन राजनीति खड़ी की। चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती जी ने दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित समाज को सिर्फ आवाज़ ही नहीं, सरकार दी। डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम साहब के सपनों को मायावती जी ने ज़मीन पर उतार कर दिखाया। आज गाँव-गाँव, गली-गली में राजभोग, मिठाई, जश्न और जोश है 💙 क्योंकि मायावती जी सिर्फ नेता नहीं, एक आंदोलन, एक विचार और एक ताकत हैं। 🎂 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ हमारी बहन जी को 🙏 जय भीम 💙 जय भारत 🇮🇳 बहुजन समाज जिंदाबाद ✊ #MayawatiJi #MayawatiBirthday #BehenJi #BSP #BahujanPower #DalitPride #JayBhim #RajbhogBatwa #FireOnFire #GaonKaJashn #UPPolitics #BahujanSherni #KanshiRam #Ambedkarwadi #BahujanSamaj #ViralVideo #TrendingNow अगर चाहो तो मैं इसे 👉 रील/शॉर्ट वाला 👉 और ज्यादा आक्रामक भाषा में 👉 केवल गाँव वाले *स्टाइल* में भी बना दूँ 🔥*
गाँव में फायर पर फायर 🔥 | बहुजन शेरनी मायावती जी का जन्मदिन | Rajbhog Batwa | BSP Power ✊ CAPTION गाँव की गलियों से दिल्ली की सत्ता तक ✊ आज फायर पर फायर 🔥 क्योंकि जन्मदिन है बहुजन समाज की शेरनी – आदरणीय मायावती जी का 🎂💙 📜 DESCRIPTION आज पूरे गाँव में राजभोग बटवाया गया, आसमान में फायर पर फायर हुए 🔥 क्योंकि आज का दिन आम नहीं है, आज जन्मदिन है उस नेता का जिसने बहुजन समाज को पहचान, सम्मान और सत्ता दी। आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी, जिनका जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ। एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने भारत की सबसे मजबूत बहुजन राजनीति खड़ी की। चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती जी ने दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित समाज को सिर्फ आवाज़ ही नहीं, सरकार दी। डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम साहब के सपनों को मायावती जी ने ज़मीन पर उतार कर दिखाया। आज गाँव-गाँव, गली-गली में राजभोग, मिठाई, जश्न और जोश है 💙 क्योंकि मायावती जी सिर्फ नेता नहीं, एक आंदोलन, एक विचार और एक ताकत हैं। 🎂 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ हमारी बहन जी को 🙏 जय भीम 💙 जय भारत 🇮🇳 बहुजन समाज जिंदाबाद ✊ #MayawatiJi #MayawatiBirthday #BehenJi #BSP #BahujanPower #DalitPride #JayBhim #RajbhogBatwa #FireOnFire #GaonKaJashn #UPPolitics #BahujanSherni #KanshiRam #Ambedkarwadi #BahujanSamaj #ViralVideo #TrendingNow अगर चाहो तो मैं इसे 👉 रील/शॉर्ट वाला 👉 और ज्यादा आक्रामक भाषा में 👉 केवल गाँव वाले *स्टाइल* में भी बना दूँ 🔥*
- मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिन्द जय भारत1
- 15 जनवरी: वो ऐतिहासिक दिन जब जन्मी लौह महिला मायावती | Dalit Politics की सबसे बड़ी पहचान | Mayawati Jayanti 🔵 Caption (Short & Powerful) 15 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, ये बहुजन स्वाभिमान के उदय का दिन है। जन्मदिन मुबारक हो भारत की लौह महिला – बहन मायावती जी। ✊💙 🔵 Full Description (पूरा विवरण – जन्म से राजनेता तक) 15 जनवरी भारतीय राजनीति के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन है। इसी दिन जन्म हुआ उस महिला का, जिसने दलित-बहुजन समाज को सत्ता के शिखर तक पहुँचाने का सपना नहीं, हक़ दिया — बहन कुमारी मायावती जी। 🔹 जन्म और प्रारंभिक जीवन बहन मायावती जी का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में एक सामान्य दलित परिवार में हुआ। उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी कर्मचारी थे। बचपन से ही मायावती जी पढ़ाई में तेज, अनुशासित और आत्मसम्मान से भरी हुई थीं। 🔹 शिक्षा मायावती जी ने बीए (B.A.) एलएलबी (LLB) बीएड (B.Ed.) की पढ़ाई पूरी की। वे शुरू में शिक्षिका (टीचर) बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें समाज और राजनीति की सबसे बड़ी कक्षा में भेज दिया। 🔹 कांशीराम से मुलाक़ात – जीवन का मोड़ उनका जीवन तब बदला जब उनकी मुलाक़ात हुई बहुजन आंदोलन के महान चिंतक मान्यवर कांशीराम साहब से। कांशीराम जी ने मायावती जी में वो नेतृत्व देखा जो इतिहास बदल सकता था। 🔹 राजनीति में प्रवेश मायावती जी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के माध्यम से दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत में बदला। 🔹 उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती जी 👉 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं और यह साबित किया कि दलित बेटी भी सत्ता चला सकती है, वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ। उनके कार्यकाल में: अंबेडकर, कांशीराम, बुद्ध और दलित महापुरुषों के स्मारक कानून-व्यवस्था पर सख्ती सामाजिक न्याय को नई पहचान दलित स्वाभिमान को सम्मान 🔹 लौह महिला क्यों? क्योंकि मायावती जी ✔ दबाव में नहीं झुकतीं ✔ समझौते नहीं, सिद्धांतों पर चलती हैं ✔ सत्ता को साधन मानती हैं, साध्य नहीं 🔹 15 जनवरी का संदेश 15 जनवरी हमें याद दिलाता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो समाज की सबसे कमजोर समझी जाने वाली बेटी भी इतिहास रच सकती है। 🙏 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ बहुजन समाज की प्रेरणा स्रोत आदरणीय बहन मायावती जी को। #Mayawati #MayawatiJayanti #15January #IronLadyOfIndia #BahujanSamaj #DalitPolitics #BSP #KanshiRam #BabasahebAmbedkar #DalitPride #BahujanMovement #SocialJustice #UttarPradeshPolitics #IndianPolitics #DalitVoice #JaiBhim #BlueRevolution #BahujanSherni #WomenInPolitics #Inspiration1
- प्रधान का बड़ा खेल!" या "पैसा हजम, काम खत्म?" #EtahNews #BreakingNews #VillagePolitics #CorruptionExposed #EtahPolice #UPNews #PanchayatNews1
- मकर संक्रांति के लिए वीडियो वायरल हो जाएगा1
- Post by Baba Ranga8
- *बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत* *अधिवक्ता और पत्रकार और व्यापारी एक साथ दिखे* शाहाबाद (हरदोई) हरदोई बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान में शाहाबाद नगर में भव्य एवं आत्मीय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे. पी. त्रिवेदी, महामंत्री पंकज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजीव सिंह कुशवाहा सहित उनकी विजयी टीम का अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। शाहाबाद व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने अधिवक्ता साथियों — आलोक अवस्थी आदि के साथ प्रतिभाग करने हेतु पहुंचे थे। स्वागत का प्रथम चरण नगर स्थित मिलन ढाबा पर संपन्न हुआ, जहां व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महेन्द्र राणा, सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वागत कार्यक्रम मौलागंज चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठान पर भी आयोजित किया गया, जहां एडवोकेट आरती मिश्रा ने अपने भाई हार्दिक मिश्रा एवं पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा और रचित दीक्षित के साथ नवनिर्वाचित टीम का अभिनंदन किया। इस अवसर पर शाहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द राम दीक्षित, महामंत्री अमित गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रामजी तिवारी, पूर्व महामंत्री रामराज सिंह, वसंत गुप्ता, अमितेश मिश्रा, सुचित मिश्रा, निधीश त्रिवेदी, सौरभ त्रिवेदी, आयुष मोहन शुक्ला, मयंक दीक्षित, रामजी पाण्डेय, हेमंत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी अंकित त्रिवेदी, तौकीर खां, सुनील गुप्ता, मदन राठौर, अनिल राठौर, आदि ने भी शिष्टाचार भेंट कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में मेलामिलाप में कई पत्रकार भी शामिल रहे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बार और बेंच की गरिमा बनाए रखने, अधिवक्ता हितों की रक्षा तथा न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत समारोह का समापन किया गया।3
- *आज का लाईव दर्शन* https://www.facebook.com/share/v/1A3TTCc9Ka/2
- कैसे चुकाऊँ तेरे एहसान, मैं रख दूँ ज़िंदगी गिरवी ईमान में” — दलित महापुरुषों को नमन #dalitnews #bsp #trending 📝 Caption कैसे चुकाऊँ तेरे एहसान, मैं रख दूँ ज़िंदगी गिरवी ईमान में… यह पंक्तियाँ उन महापुरुषों के लिए हैं जिन्होंने अपमान को चुनौती दी, अन्याय को तोड़ा और हमें इंसान की तरह जीना सिखाया। दलित महापुरुषों को शत-शत नमन। 📜 Description कैसे चुकाऊँ तेरे एहसान, मैं रख दूँ ज़िंदगी गिरवी ईमान में — यह केवल एक पंक्ति नहीं, बल्कि उन दलित महापुरुषों के संघर्ष, बलिदान और त्याग की स्वीकारोक्ति है जिनके कारण आज हम अधिकार, सम्मान और आवाज़ पा सके। 🔹 बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के महान योद्धा। उन्होंने बराबरी, शिक्षा और अधिकारों को दलित समाज का हथियार बनाया। 🔹 महात्मा ज्योतिबा फुले नारी शिक्षा और सामाजिक समानता के अग्रदूत। जातिवाद और पाखंड के खिलाफ पहली मज़बूत आवाज़। 🔹 सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका। उन्होंने शिक्षा को दलित और महिलाओं तक पहुँचाया। 🔹 बाबू जगजीवन राम स्वतंत्र भारत के महान नेता, उपप्रधानमंत्री। सत्ता में रहकर भी समाज के हक़ की लड़ाई लड़ी। 🔹 पेरियार ई.वी. रामासामी आत्मसम्मान आंदोलन के जनक। ब्राह्मणवाद और जातिगत ऊँच-नीच के प्रखर विरोधी। 🔹 कांशीराम साहब बहुजन राजनीति के शिल्पकार। दलित समाज को सत्ता की ताकत से परिचित कराया। 🔹 माननीय बहन मायावती जी आयरन लेडी, बहुजन समाज की सशक्त आवाज़। दलित समाज को सत्ता के शिखर तक पहुँचाने वाली ऐतिहासिक नेता। 🔹 संत रविदास समता, भक्ति और मानवता के प्रतीक। जाति से ऊपर इंसानियत का संदेश दिया। 🔹 गुरु घासीदास सतनाम पंथ के प्रवर्तक। “मनखे-मनखे एक समान” का अमर संदेश। इन सभी महापुरुषों का संघर्ष हमारे वर्तमान की नींव और भविष्य की रोशनी है। इनके एहसान कभी चुकाए नहीं जा सकते, बस इन्हें याद रखा जा सकता है, अपनाया जा सकता है। #DalitMahapurush #BabasahebAmbedkar #JyotibaPhule #SavitribaiPhule #JagjivanRam #Periyar #KanshiRam #MayawatiJi #SantRavidas #GuruGhasidas #BahujanSamaj #DalitHistory #SocialJustice #Samvidhan #Equality #HumanRights #DalitPride #BahujanMovement #IndianHistory #JaiBhim1