Shuru
Apke Nagar Ki App…
फिलिस्तीन 💔 गाजा 🚨ब्रेकिंग: कई दिनों से गाज़ा सिटी के दक्षिण-पूर्व में स्थित बड़े इलाक़े अल-ज़ैतून पर इज़रायली फौज का भीषण हमला जारी है। भारी हवाई और तोपखाने की बमबारी, टैंकों की घुसपैठ और घरों की तबाही से इलाक़ा तबाह हो चुका है।
MAKKI TV NEWS
फिलिस्तीन 💔 गाजा 🚨ब्रेकिंग: कई दिनों से गाज़ा सिटी के दक्षिण-पूर्व में स्थित बड़े इलाक़े अल-ज़ैतून पर इज़रायली फौज का भीषण हमला जारी है। भारी हवाई और तोपखाने की बमबारी, टैंकों की घुसपैठ और घरों की तबाही से इलाक़ा तबाह हो चुका है।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- CITY NEWS: खेत में लहूलुहान अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी1
- गांव नगरिया गनेश में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज किशनी।थाना क्षेत्र के गांव नगरिया गनेश निवासी ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर 1 बजे थाने में शिकायत की है।बताया उनके गांव बरुआहार के नरेंद्र यादव उर्फ बाबा पुत्र नाथूराम यादव चक्की पर गेहूं अनाज पिसाने के विवाद पर गालियां देकर तरह-तरह की धमकियां व जान से मारने की धमकी दी है जिसकी उनके फोन मेरे रिकॉर्डिंग भी है उपरोक्त से उक्त सभी ग्रामवासियों को जान माल का खतरा है। शिकायत करने वालों में शिवकुमार पुत्र हीरालाल,अशोक कुमार पुत्र बंसलाल,कृष्ण मुरारी पुत्र मुंशीलाल शर्मा व समस्त ग्रामवासी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।1
- औरैया: जिले की सभी CHC पर रूम हीटर और अलाव को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दिए निर्देश Auraiya, Auraiya | Dec 25, 2025 औरैया जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर रूम हीटर और अलाव जलाए जाने को लेकर मुक्त चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने निर्देश दिए हैं। #health #administration #none1
- देशी शराब का ठेका हटवाने के लिए 15 दिनों से ठेके के सामने धरने पर बैठी महिलाओं ने क्या कहा?1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक भैंस को लोडर से टक्कर लगने के बाद भड़के ग्रामीणों ने लोडर चालक और उस पर सवार किसानों का पीछा करते हुए थाने के अंदर घुसकर जमकर मारपीट कर दी। हमलावरों ने न सिर्फ किसानों और चालक को पीटा, बल्कि थाने परिसर में खड़े लोडर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ समय तक स्थिति को संभाल नहीं सके। जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के मचुआपुर उमरन गांव निवासी आसिफ रोजाना की तरह मंगलवार की सायं अपने लोडर पर सब्जियां लादकर किसानों को मंडी ले जा रहा था। लोडर पर किसान उस्मान, जाकिर, इशाक, अमित शुक्ला, वीरेंद्र और जगतनरायन सवार थे, जिनकी मटर मानीमऊ सब्जी मंडी ले जाई जा रही थी। जैसे ही लोडर मटकेपुरवा गांव के सामने पहुंचा, तभी सड़क किनारे ग्रामीण मान सिंह की भैंस से टक्कर हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोडर को रोकने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख चालक आसिफ किसानों और सब्जी से लदे लोडर को लेकर मौके से निकल गया। बताया जा रहा है कि पीछे से बाइकों पर सवार कई युवक लोडर का पीछा करने लगे। जान का खतरा भांपते हुए चालक सीधे ठठिया थाना पहुंचा और लोडर समेत थाने के अंदर घुस गया। लेकिन पीछा कर रहे हमलावर भी थाने के अंदर तक घुस आए और वहां लोडर चालक व किसानों के साथ जमकर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय थाने में मौजूद चार सिपाही कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर थाने के अंदर हो क्या रहा है। करीब 20 मिनट बाद हालात पर काबू पाया गया। इसी बीच गश्त पर निकले थाना प्रभारी देवेश कुमार को सूचना मिली, जिसके बाद वह तत्काल थाने पहुंचे और मामले को शांत कराया। घटना के बाद पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें सचिन (20) पुत्र बांकेलाल, मंशाराम (19) पुत्र सुरेंद्र, जितेंद्र (28) पुत्र मेवाराम, संदीप (30) पुत्र संतराम, मुकेश (28) पुत्र छोटेलाल, राजदीपक (20) पुत्र रामनिवास, सागर (19) पुत्र सुभाष, विनय (28) पुत्र विनोद कुमार, मनीष (20) पुत्र राकेश कुमार, बालगोविंद (23) पुत्र राकेश और अजय (25) पुत्र सर्वेश कुमार, सभी निवासी मटकेपुरवा, ठठिया बताए गए हैं। इस घटना से थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आसपास के लोगों में घटना को लेकर भारी दहशत और हड़कंप का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।1
- कन्नौज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने बांग्लादेश के खिलाफ खोला मोर्चा1
- ब्रेकिंग - मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक एलाऊ थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने बाईक और तमंचा कारतूस भी किया बरामद एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा पकड़े गए चोर काफी लंबे समय से चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम एलाऊ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा पूरा मामला1
- CITY NEWS कायमगंज में एनके एकेडमी में साइंस एक्सपो–2026 एवं एनुअल डे कार्यक्रम संपन्न1