Shuru
Apke Nagar Ki App…
तवे से चिंगारी निकाल ताला तोड़ा...अंदर से निकला सिपाही पत्नी का हीरो.... पति ने महिला कांस्टेबल को उसके प्रेमी संग कमरे में पकड़ लिया। फिर 112 नंबर पर फोन घुमाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बढ़िया रिकॉर्डिंग की। बावर्दी महिला सिपाही अपने प्रेमी के लिए पति के सामने डटकर खड़ी रही। फिर पति पर दोगुनी ताकत सवार हुई और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर से हीरो बाहर निकल आया। पहले तो मुक्का-कंटाप मारे गए। फिर पुलिस ने पकड़ा और आम आदमी की तरह ही थाने में इस प्रेमी और दंपति को लाया गया। अब भैया, देखो आगे क्या होता है।
Aman Karodiya
तवे से चिंगारी निकाल ताला तोड़ा...अंदर से निकला सिपाही पत्नी का हीरो.... पति ने महिला कांस्टेबल को उसके प्रेमी संग कमरे में पकड़ लिया। फिर 112 नंबर पर फोन घुमाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बढ़िया रिकॉर्डिंग की। बावर्दी महिला सिपाही अपने प्रेमी के लिए पति के सामने डटकर खड़ी रही। फिर पति पर दोगुनी ताकत सवार हुई और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर से हीरो बाहर निकल आया। पहले तो मुक्का-कंटाप मारे गए। फिर पुलिस ने पकड़ा और आम आदमी की तरह ही थाने में इस प्रेमी और दंपति को लाया गया। अब भैया, देखो आगे क्या होता है।
- Anand ChaurasiaPhulpur, Azamgarhवाह मैडम इश्क़ का भूत है 🙏आप तो धन्य होon 27 October
- KrishnaSagar Nagar, Madhya Pradeshमारो भोंसड़ी वाले कोon 26 October
- SUसुनील कुमार अहिरवार मुकरामपुरKhurai, Sagarbreaking newson 24 October
- User1394Biharon 24 October
- JKJItendra KumarLadpura, Kotaइसको सस्पेंड करोon 22 October
- AKAnkit KhareDhar, Madhya Pradeshबर्दी पहन कर यौन संबंध बना रही हैं इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए बर्दी पर इससे बड़ा दाग और क्या हो सकता है 😡🤮on 22 October
- CLChote LalRasra, Balliaजब सिपाही महिला की यह हरकत है तो आम जनता का क्या होगाon 22 October
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- भाजपा संगठन पर्व में अव्यवस्थित यातायात से हाहाकार, विधायक-जनता व मीडिया घंटों जाम में फंसे जे,बी,सिंह लखनऊ। आशियाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन पर्व के अवसर पर आयोजित प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कार्यक्रम के चलते पावर हाउस चौराहे से लेकर सभागार तक भारी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि पावर हाउस चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए कई विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। आरोप है कि जिन लोगों ने अपनी “हनक” के बल पर पुलिस पर दबाव बनाया, उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी गई, जबकि दबाव न बना पाने वाले जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों को वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से कार्यक्रम स्थल पहुंचने का प्रयास करना पड़ा। पुलिस प्रशासन की इस कथित दोहरी व्यवस्था से कई प्रतिष्ठित विधायक, पत्रकार एवं आम नागरिक खासे निराश नजर आए। कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन और समान व्यवहार के अभाव ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन और सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की है।1
- Post by बलराम बाग बेलाग1
- #hardoi- सत्ता से जुड़े भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की जमीन पर किया कब्ज़ा, पांच दशकों से विवादित जमीन पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का है कब्ज़ा, न्यायालय में भी उक्त विवादित जमीन का मामला चल रहा विचाराधीन, विरोध पर भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार को कोतवाली में कराया बंद, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप, भूमाफियाओं की सह पर पुलिस ने पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार के पुरुषों व महिलाओं को जमकर पीटा, शाहाबाद कोतवाली के बुधबाजार का मामला,4
- Post by राम जी दीक्षित पत्रकार3
- कच्ची शराब के 17 स्थानों पर छापेमारी, 03 अभियोग पंजीकृत 02 गये जेल ब्यूरो ओमप्रकाश श्रीवास्तव बाराबंकी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ज़िलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी श्री कुलदीप दिनकर के निर्देशन मे दिनांक 13.12.2025 को ग्राम इरशाद नगर, अकबरपुर, आल्हनमऊ थाना टिकैत नगर में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रामसनेहीघाट लक्ष्मीचंद्र पाल और पुलिस चौकी सुखीपुर थाना टिकैत नगर की संयुक्त टीम द्वारा 17 स्थानों पर दबिश दी गई।आबकारी अधिनियम के तहत 65 लीटर शराब बरामद कर 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए 02 अभियुक्तों को जेल भेजने की करवाई की गई और मौके पर 800 केजी लहन नष्ट करते गए २ भट्ठियों को नष्ट किया गया ।दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।3
- Post by Anoopshukla1
- नाज़ खान का विवादित वीडियो वायरल! किन्नर समाज में उबाल लकी किन्नर ने मांगी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी उन्नाव। उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में नाज़ खान द्वारा किन्नर समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने मामले को गरमा दिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, किन्नर समाज में नाराज़गी की लहर दौड़ गई और विरोध के सुर तेज हो गए।विवाद बढ़ने के बाद किन्नर समाज से जुड़ी लकी किन्नर सामने आईं और उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए साफ कहा हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते!2
- ब्रेकिंग न्यूज *पारा क्षेत्र में हुआ दो पक्षों में भीषण बवाल जमकर चले लाठी डंडे*। पारा थाना क्षेत्र के खुशहालगंज रिंगरोड पुल के नीचे सज रही अवैध रूप से *मौरंगमंडी* में हुआ जमकर बवाल दो पक्षों के झगड़े में युवक का सिर फटा। *झगड़े में राहुल पांडे का सिर फटा।* *योगेश मिश्रा व एक दर्जन से ज्यादा दबंग साथियों ने करीब 45 वर्षीय राहुल पांडे को बुरी तरह से पीट पीट कर किया लहू लोहान। 11 तारीख सुबह दबंगों जमकर किया बवाल।* *पीड़ित ने पारा थाने पर तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार* *अवैध रूप से सज रही मोरंग मंडी में हुए इस खूनी संघर्ष में तहरीर के आधार पर पारा पुलिस कर रही है विधिक कार्रवाई अपराधी अभी भी पारा पुलिस की पहुंच से दूर।* voice of Avadh news1