ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने “1616” में अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की। आज ही के दिन लंदन में “1863” में विश्व की पहली अंडरग्राउंड रेल सेवा के साथ हुई थी. लंदन की तेज रफ्तार और भीड़ भाड़ वाली जिंदगी में मेट्रो सेवा के आने से बड़ी क्रांति आई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज़ द कुइयार खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत “1991” में इराक़ की राजधानी बगदाद गए थे. ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में “1954” में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए थे. जॉर्डन के शाह हुसैन अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर “1996” में देश के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे. इसराइल और जॉर्डन ने 1994 में हुई शांति संधि के बाद 46 साल से चले आ रहे युद्ध की समाप्ति की थी और शाह हुसैन की इसराइल यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों में आए सुधार के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा था. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान “1916” में रूस ने ओटोमन साम्राज्य का हराया. इटली के वेनीज़ नगर में “1623” में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ. प्रोफेसर मधुसूदन गुप्ता ने “1836” में पहली बार मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया. भारतीय चाय “1839” में इंग्लैंड पहुँची. ब्रिटिश नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने “1912” में भारत छोड़ा. वार्सा संधि के आधिकारिक तौर पर प्रभाव में “1920” में आने से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ. भारत सरकार ने “1963” में स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की। जिसके तहत 14 कैरेट से अधिक के गहनों पर पाबंदी लगा दी. पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद “1972” में शेख मुजीबुर रहमान राष्ट्रपति के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बने बंगलादेश पहुंचे. प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने “2006” में 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी.
ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने “1616” में अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की। आज ही के दिन लंदन में “1863” में विश्व की पहली अंडरग्राउंड रेल सेवा के साथ हुई थी. लंदन की तेज रफ्तार और भीड़ भाड़ वाली जिंदगी में मेट्रो सेवा के आने से बड़ी क्रांति आई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज़ द कुइयार खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत “1991” में इराक़ की राजधानी बगदाद गए थे. ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में “1954” में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए थे. जॉर्डन के शाह हुसैन अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर “1996” में देश के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे. इसराइल और जॉर्डन ने 1994 में हुई शांति संधि के बाद 46 साल से चले आ रहे युद्ध की समाप्ति की थी और शाह हुसैन की इसराइल यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों में आए सुधार के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा था. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान “1916” में रूस ने ओटोमन साम्राज्य का हराया. इटली के वेनीज़ नगर में “1623” में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ. प्रोफेसर मधुसूदन गुप्ता ने “1836” में पहली बार मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया. भारतीय चाय “1839” में इंग्लैंड पहुँची. ब्रिटिश नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने “1912” में भारत छोड़ा. वार्सा संधि के आधिकारिक तौर पर प्रभाव में “1920” में आने से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ. भारत सरकार ने “1963” में स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की। जिसके तहत 14 कैरेट से अधिक के गहनों पर पाबंदी लगा दी. पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद “1972” में शेख मुजीबुर रहमान राष्ट्रपति के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बने बंगलादेश पहुंचे. प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने “2006” में 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी.
- शहीद जवान को नमन देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए आर्मी जवान को राष्ट्र का नमन। उनका बलिदान और साहस सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद। 🇮🇳1
- हरिद्वार में आज फिर सुबह घना कोहरा देखने को मिला।साथ ही शीतलहर भी होने से लोग जगह जगह अलाव का सहारा लेते दिखे। रुड़की तक घना कोहरा होने से हाईवे पर यातायात स्लो बना रहा और वाहन डिप्पर देकर चले। हालांकि हरिद्वार में अभी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे नहीं गया है और इसमें अब सुधार बना हुआ है लेकिन शीतलहर का जनजीवन पर असर दिखाई दे रहा है। हालांकि दिन में धूप से राहत मिल रही है लेकिन सुबह-शाम की ठंड अभी कुछ दिन ओर सताएगी।1
- हरिद्वार के ज्वालापुर में ATM में चोरी का प्रयास पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे से पहले किया गिरफ्तार1
- Post by ग्राम पंचायत नागला कुबड़ा2
- कल रात लगभग चार पांच एक्सीडेंट इस रोड पर पड़ी बजरी से हो चुके है। बता दे कि लोकेशन के साथ में दी गई वीडियो बलबीर रोड बीजेपी प्रदेश कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है। बगल में ही कॉलोनी में आरसीसी सड़क बनी है और बाकी बची बजरी मेन रोड पर डाली हुई है जिससे अंधेरे में बजरी दिख नहीं रही है। जो लोग थोड़ी स्पीड से आरे है सीधा बजरी से गिर रहे है। ठेकेदार द्वारा सावधानी सूचना हेतु कोई कोई बेरीकेडिंग आदि भी नहीं लगाया गया है1
- *एडवोकेट जावेद अख्तर* जी, *एडवोकेट शाहिद अली* जी, *एडवोकेट हिजाब खान* जी को किसान मज़दूर महासंग्राम संगठन के *कानूनी सलाहकार* बनाए जाने पर दिली मुबारकबाद एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।1
- Post by Uday Singh3
- रॉन्ग साइड वाहन चलाने से न केवल खुद की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि सामने से आ रहे लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। कई बार छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सही साइड में वाहन चलाना ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखता है और सड़क हादसों की संभावना को कम करता है।1