*दशरथ प्रसाद बीज विक्रेता सिरहा निवासी की पुत्री कुमारी सरिता ने कुमार अविनाश के गले में वरमाला डाल एक दूसरे के बने जीवन साथी।* (शैलेंद्र कुमार भार्गव राज्य कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहा कोठी 22 नवंबर 2024 सिरहा कोठी:दशरथ प्रसाद बीज विक्रेता सिरहा निवासी की पुत्री कुमारी सरिता ने कुमार अविनाश के गले में वरमाला डाल एक दूसरे के बने जीवन साथी। जिस वक्त कुमारी सरिता कुमार अविनाश के गले में वरमाला पहना रही थी उस वक्त मानव जीवन का साक्षी बने उपस्थित सभी जन समूह हजारों की सैलाब में उपस्थित थे। कुमारी सरिता के भाइयों ने घर से लेकर स्टेज तक कुमारी सरिता को चादर की डोली से मंच तक लाये। कुमार अविनाश ने कुमारी सरिता का हाथ पकड़ कर मंच की सीधी से मंच पर ले गए। सहेलियों ने कुमार अविनाश का आरती उतारी और कुमारी सरिता ने सर्वप्रथम अविनाश को उनके माथे पर तिलक लगाई। उसके उपरांत कुमारी सरिता ने वरमाला पहनाकर कुमार अविनाश को अपने जीवन साथी यानी पति के रूप में स्वीकार की। उसके उपरांत कुमार अविनाश ने कुमारी सरिता को वरमाला पहनकर अपनी अर्धांगिनी यानी पत्नी स्वीकार किया। उपस्थित सहेलियां एवं सभी लोगों ने वर वधु के ऊपर फूलों की बरसात की। जिस तरह मंच को सजाया गया था इसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए वह बहुत ही काम होगा। इसी मंच पर वरमाला से पहले कोलकाता और बेतिया से आए कलाकारों ने उपस्थित जनों का मनोरंजन किया। बताते चलें कि श्री दशरथथ प्रसाद ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को अपना बयान दिया था कि मैं अपनी बच्ची की शादी में डीजे साउंड का कहीं प्रयोग नहीं करूंगा और अपनी परंपराओं के तहत अपनी बच्ची की शादी करूंगा। आज जैसे ही दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार वहां पहुंचा तो श्री दशरथ प्रसाद ने कहा कि आप निरीक्षण कर लीजिए कहीं डीजे साउंड बॉक्स नजर आए तो उसको जरूर आप अपने कैमरा में कैप्चर कर लीजिए। लेकिन कहीं डीजे साउंड बॉक्स नजर नहीं पड़ा। कलाकारों में सुनील इकबाल बेतिया से तो सुनीता दास कोलकाता से आई थी और अपनी कोयल जैसी मधुर आवाज से बुजुर्गों से लेकर नौजवानों के लिए मनोरंजन की गाना को प्रस्तुत की।
*दशरथ प्रसाद बीज विक्रेता सिरहा निवासी की पुत्री कुमारी सरिता ने कुमार अविनाश के गले में वरमाला डाल एक दूसरे के बने जीवन साथी।* (शैलेंद्र कुमार भार्गव राज्य कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहा कोठी 22 नवंबर 2024 सिरहा कोठी:दशरथ प्रसाद बीज विक्रेता सिरहा निवासी की पुत्री कुमारी सरिता ने कुमार अविनाश के गले में वरमाला डाल एक दूसरे के बने जीवन साथी। जिस वक्त कुमारी सरिता कुमार अविनाश के गले में वरमाला पहना रही थी उस वक्त मानव जीवन का साक्षी बने उपस्थित सभी जन समूह हजारों की सैलाब में उपस्थित थे। कुमारी सरिता के भाइयों ने घर से लेकर स्टेज तक कुमारी सरिता को चादर की डोली से मंच तक लाये। कुमार अविनाश ने कुमारी सरिता का
हाथ पकड़ कर मंच की सीधी से मंच पर ले गए। सहेलियों ने कुमार अविनाश का आरती उतारी और कुमारी सरिता ने सर्वप्रथम अविनाश को उनके माथे पर तिलक लगाई। उसके उपरांत कुमारी सरिता ने वरमाला पहनाकर कुमार अविनाश को अपने जीवन साथी यानी पति के रूप में स्वीकार की। उसके उपरांत कुमार अविनाश ने कुमारी सरिता को वरमाला पहनकर अपनी अर्धांगिनी यानी पत्नी स्वीकार किया। उपस्थित सहेलियां एवं सभी लोगों ने वर वधु के ऊपर फूलों की बरसात की। जिस तरह मंच को सजाया गया था इसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए वह बहुत ही काम होगा। इसी मंच पर वरमाला से पहले कोलकाता और बेतिया से आए कलाकारों ने उपस्थित जनों का मनोरंजन किया। बताते
चलें कि श्री दशरथथ प्रसाद ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को अपना बयान दिया था कि मैं अपनी बच्ची की शादी में डीजे साउंड का कहीं प्रयोग नहीं करूंगा और अपनी परंपराओं के तहत अपनी बच्ची की शादी करूंगा। आज जैसे ही दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार वहां पहुंचा तो श्री दशरथ प्रसाद ने कहा कि आप निरीक्षण कर लीजिए कहीं डीजे साउंड बॉक्स नजर आए तो उसको जरूर आप अपने कैमरा में कैप्चर कर लीजिए। लेकिन कहीं डीजे साउंड बॉक्स नजर नहीं पड़ा। कलाकारों में सुनील इकबाल बेतिया से तो सुनीता दास कोलकाता से आई थी और अपनी कोयल जैसी मधुर आवाज से बुजुर्गों से लेकर नौजवानों के लिए मनोरंजन की गाना को प्रस्तुत की।
- Vandana kumari Nps barmadia izmal Block-Chakia Purbi Champaran, Bihar वर्ग:-4,हिंदी गतिविधि के माध्यम से कविता पाठ बिजूका1
- सुगौली में मृतक के परिजनों से मिले लालबाबू सिंह, हर संभव मदद का दिया भरोसा, सड़क हादसे मे हुई थी मौत1
- #सुगौली ओवर #ब्रिज के #लाइट पर भी ध्यान दिजिये रात में अँधेरा लग रहा है और ऊपर से ठंडी का दिन है।1
- सुगौली विधनसभा क्षेत्र को शिक्षा और स्वास्थ्य से विकसीत करेंगे अजय झा1
- Anjuman Marde Mujahid अंजुमन मर्दे मुजाहिद कोटवा बनारस1
- कोटवा गांव में मनाया गया मनाया गया पूजा छठी मैया का1
- बाराबंकी से कोटवा धाम मेला आए हजारों की संख्या में भक्तों ने चढ़ाया प्रसाद पशुओं की बाजार में भी1
- कोटवा प्रखंड के पोखरा पैक्स1
- कोटवा बनारस और से बल्कि सा जलसा है1