Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sindh nadhi news
Drx Dashratsingh
Sindh nadhi news
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जालौन.. जालौन छानी खास रोड पर बाइक कार मे सीधी भिड़ंत 6 घायल दो की हालत नाजुक.. जिसमे भेड़. सहाव उरगांव जालौन निवासी लोग बताये जा रहे है1
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- *इटावा : पति को जान देने को मजबूर करने वाली बीबी गिरफ्तार* *पति को मौत के बाद दूसरी शादी के तीसरे दिन हुई गिरफ्तार* *इटावा के सैफई पुलिस ने किया गिरफ्तार* *कैमरामैन रजत सिंह के साथ दिनेश शाक्य न्यूज 18 इटावा/औरैया* *9760159999* *news18etawah@gmail.com*1
- चंबल घाट पर पीपो के पुल पर रेलिंग लगने का कार्य शुरू कर्मचारियों द्वारा तेज गति से कार्य चलता हुआ कर्मचारियों के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह होगा आवागमन शुरू3
- साबधान,कही आप भी तो नहीं कर रहे, नकली दूध का उपयोग...... इंदरगढ़/दतिया..... दतिया जिले सेवड़ा नगर में प्रशासन ने पकड़ी नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री, इंदरगढ़ नगर में भी खाद्य विभाग की मिलीभगत से बेचा जा रहा है नकली दूध बनाने की सामग्री, खाद्य विभाग सब कुछ जानकर भी अनजान????1
- ब्रेकिंग न्यूज अगर बाहर के दबंग अवैध कब्जा या अतिक्रमण करें तो बल पूर्वक हटाया जा सकता है लेकिन वही अवैध कब्जा एवम अतिक्रमण कहीं घर परिवार एवम एक ही समाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा हो तो प्रशासन भी मूक दर्शक बना बस देखता रहता है और अतिक्रमण करने वाले लोग महिलाओं को आगे कर दें तो पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है ऐसा ही मामला सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम ग्यारा के किसान विषुणनाथ कुशवाह 80 साल की उम्र में तहसील से लेकर दतिया कलेक्टर के पास न्याय की उम्मीद में अपनी बात रखी और कलेक्टर महोदय ने आश्वासन देकर कहा जल्द ही न्याय किया जाएगा1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- भोगनीपुर क्षेत्र से किसानों के लिए आफत बनकर आई एक बड़ी खबर सामने आई है। भोगनीपुर रजवाहा नहर के अचानक फटने से सिखमापुर और हलधरपुर गांवों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। नहर विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। खेतों में भरा पानी खड़ी फसलों को पूरी तरह डुबो गया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई, और अब उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि नहर फटने की सूचना तुरंत विभाग को दी गई थी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस उदासीनता से किसानों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि यदि समय रहते नहर की मरम्मत होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। हालांकि, तहसील भोगनीपुर से लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रभावित खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं समाजसेवी हिमांशु यादव ने नहर विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी यही रजवाहा फटा था, लेकिन उस वक्त सिर्फ मिट्टी डालकर अस्थायी मरम्मत कर दी गई थी। स्थायी समाधान न होने के कारण नहर की पटरी दोबारा टूट गई और इस बार नुकसान कहीं ज्यादा हो गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक नहर विभाग का कोई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। ऐसे में किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वे जल्द मुआवजे व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।4