Shuru
Apke Nagar Ki App…
सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर का आयोजन
Uklive Uttrakhand
सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर का आयोजन
More news from Haridwar and nearby areas
- मनोरंजन की दुनिया1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- नूरपुर रोड पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंड। आगे कुछ भी साफ़ दिखाई नहीं दे रहा। सभी लोग सावधानी से यात्रा करें। #policeindiacrimenews #news #वायरल #BreakingNews @highlight1
- मुजफ्फरनगर थाना रतनपुरी पुलिस ने 20 हजार के ईनामी शातिर गौकश को मुठभेड़ में किया घायल गिरफ्तार1
- पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके (IPS) के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा खोए हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में कोतवाली बागेश्वर क्षेत्र में पूर्व में गुम हुए 10 मोबाइल फोनों को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी दक्षता और निरंतर प्रयासों से ट्रैक कर बरामद किया गया। पुलिस टीम ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और सफलता प्राप्त की।दिनांक 20.12.2025 को पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय शाह ने कोतवाली परिसर में सभी बरामद मोबाइल फोनों को उनके मूल स्वामियों को सुपुर्द कर दिए। अपने कीमती डेटा और फोन सुरक्षित वापस पाकर स्वामियों ने बागेश्वर पुलिस की सजगता, तत्परता और उच्चकोटि की तकनीकी दक्षता की सराहना की। बागेश्वर पुलिस आमजन से अपील करती है कि मोबाइल गुम होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें और CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।1
- महिला सम्मान की लड़ाई में अडिग रहीं रिया किन्नर सहारनपुर जाने से पुलिस ने रोका, फिर भी दोषियों पर कार्रवाई की उठाई बुलंद मांग सहारनपुर/उत्तर प्रदेश | विशेष संवाददाता राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर को पुलिस द्वारा सहारनपुर जाने से रोके जाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब रिया किन्नर हिंदू रक्षा दल के आह्वान पर अपनी पूरी टीम के साथ सहारनपुर रवाना हो रही थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहारनपुर में कोमल गुर्जर के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया गया था। इस गंभीर घटना के विरोध में राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने तत्काल एक्शन लेने का निर्णय लिया था। 🚨 रास्ते में पुलिस ने रोका काफिला रिया किन्नर ने बताया कि जैसे ही उनका काफिला सहारनपुर की ओर बढ़ा, उसी दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें व उनकी टीम को आगे जाने से रोक दिया हालांकि पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद रिया किन्नर ने साफ शब्दों में कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने सहारनपुर पुलिस प्रशासन से मांग की कि कोमल गुर्जर के साथ बदतमीजी करने वाले सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई की जाए महिलाओं की आवाज़ बनकर उभरीं रिया किन्नर राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर पहले भी कई मामलों में महिलाओं, पीड़ितों और कमजोर वर्गों के हक में सड़क से लेकर प्रशासन तक संघर्ष करती रही हैं। उनका कहना है कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि न्याय दिलाना है संगठन ने दी चेतावनी संगठन की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय महिला एकता संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेगा1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत को याद करते हुए, आज गांव मुसिंबल में नौजवान सभा द्वारा एक लंगर का आयोजन किया गया।1
- कुल्लू जिला के जगतखाना–थाचवा क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर आज एसएफआई का प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देने पहुंचा। लेकिन आरोप है कि सहायक अभियंता ने ज्ञापन लेने से साफ मना कर दिया और कहा— “हम कुछ नहीं कर सकते।” एसएफआई नेताओं का कहना है कि क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति, बार-बार ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज से छात्र, कर्मचारी और आम जनता परेशान हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, कई बार खाना तक नहीं बन पाता। एसएफआई का आरोप है कि समस्या समाधान के बजाय अधिकारियों ने छात्रों को बिजली कम इस्तेमाल करने की सलाह दी। एसएफआई ने चेतावनी दी है अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र और जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और बिजली विभाग की होगी। #SFI #बिजली_समस्या #जगतखाना #थाचवा #LowVoltage #PowerCut #छात्र_आंदोलन #HimachalNews #KulluNews #PublicIssue1