*मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे जहाँ कल तक हुई प्रभु राम की जय जयकार, वहीं अगले दिन सजा श्याम बाबा का दरबार* ब्यूरो चीफ बहादुर सिंह की रिपोर्ट🙏✍️ आगरा *जनकपुरी महोत्सव के समापन पर सहयोगियों के सम्मान के बाद हर बार की तरह सजाई गई श्री खाटू श्याम भजन संध्या, गुड़गांव के भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर झूमे हजारों भक्त श्रद्धालु* आगरा। जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम.. भगवान के नाम अनेक हैं पर वह भगवत्ता तो एक ही है... कुछ इसी मनोभाव के साथ जनकपुरी महोत्सव के समापन पर कई वर्षों से खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन जनक मंच पर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात कमला नगर स्थित जनक मंच पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जहाँ गुड़गाँव के मशहूर भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर हजारों भक्त श्रद्धालु झूम उठे। कैसे भुलाऊँ तेरा एहसान सांवरे.. मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे... हारा जो भी बाबा इस जहान में, दिल से लिया उसने तेरा नाम रे.. भजनों ने सबको भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व भजन गायक अनूप गोयल एवं प्रबल गोयल ने गणेश वंदना और बालाजी महाराज का भजन सुना कर सुमधुर शुरुआत की। इस दौरान कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए विदेशी फूलों से सजाए गए बाबा के शीश के अद्भुत दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। कार्यक्रम संयोजक हमेंद्र अग्रवाल (चुनमुन भाई), दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सोनू गोयल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल और अनूप अग्रवाल ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया। जनकपुरी महोत्सव के समापन पर रविवार शाम श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक नितिन कोहली, पार्षद पंकज अग्रवाल और सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक द्वारा जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने वाले पुलिस प्रशासन, नगर निगम, टोरंट, बवाग, स्वच्छता कर्मी, सुरक्षा समिति, महिला समिति सहित सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजा जनक राजेश अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, वरिष्ठ संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्री भगवान रैपुरिया, समन्वयक सत्य प्रकाश गुप्ता, सुनील अग्रवाल (छेदालाल एंड संस) और आरजी अग्रवाल, संरक्षक नरेंद्र बंसल चांदी वाले, राकेश मंगल, राकेश अग्रवाल आकांक्षा, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, जीवनलाल मित्तल, रामगोपाल गोयल (दाऊजी ज्वेलर्स), स्वागत मंत्री भरत महाजन सहित कार्यकारिणी में शामिल बहुत से दानदाता भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
*मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे जहाँ कल तक हुई प्रभु राम की जय जयकार, वहीं अगले दिन सजा श्याम बाबा का दरबार* ब्यूरो चीफ बहादुर सिंह की रिपोर्ट🙏✍️ आगरा *जनकपुरी महोत्सव के समापन पर सहयोगियों के सम्मान के बाद हर बार की तरह सजाई गई श्री खाटू श्याम भजन संध्या, गुड़गांव के भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर झूमे हजारों भक्त श्रद्धालु* आगरा। जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम.. भगवान के नाम अनेक हैं पर वह भगवत्ता तो एक ही है... कुछ इसी मनोभाव के साथ जनकपुरी महोत्सव के समापन पर कई वर्षों से खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन जनक मंच पर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात कमला नगर स्थित जनक मंच पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जहाँ गुड़गाँव के मशहूर भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर हजारों भक्त श्रद्धालु झूम उठे। कैसे भुलाऊँ तेरा एहसान सांवरे.. मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे... हारा जो भी बाबा इस जहान में, दिल से लिया उसने तेरा नाम रे.. भजनों ने सबको भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व भजन गायक अनूप गोयल एवं प्रबल गोयल ने गणेश वंदना और बालाजी महाराज का भजन सुना कर सुमधुर शुरुआत की। इस दौरान कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए विदेशी फूलों से सजाए गए बाबा के शीश के अद्भुत दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। कार्यक्रम संयोजक हमेंद्र अग्रवाल (चुनमुन भाई), दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सोनू गोयल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल और अनूप अग्रवाल ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया। जनकपुरी महोत्सव के समापन पर रविवार शाम श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक नितिन कोहली, पार्षद पंकज अग्रवाल और सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक द्वारा जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने वाले पुलिस प्रशासन, नगर निगम, टोरंट, बवाग, स्वच्छता कर्मी, सुरक्षा समिति, महिला समिति सहित सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजा जनक राजेश अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, वरिष्ठ संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्री भगवान रैपुरिया, समन्वयक सत्य प्रकाश गुप्ता, सुनील अग्रवाल (छेदालाल एंड संस) और आरजी अग्रवाल, संरक्षक नरेंद्र बंसल चांदी वाले, राकेश मंगल, राकेश अग्रवाल आकांक्षा, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, जीवनलाल मित्तल, रामगोपाल गोयल (दाऊजी ज्वेलर्स), स्वागत मंत्री भरत महाजन सहित कार्यकारिणी में शामिल बहुत से दानदाता भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
- dekhiaega bacche man baap ke sath kya karte hain budhe man baap pasand nahin1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- 🥰🙏❤️🥰❤️1
- Post by User85062
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत चोरी करने पहुंचा एक युवक कोर की आड़ में चोरी की वारदात को देने पहुंचा था अंजाम किसी के तहत स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस को दी सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेते हुए भेजा थाना और की गई पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम छोटू है नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की आकाश खबर1
- आगरा। फतेहाबाद में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया, 256 पैकेट यूरिया अवैध भंडारण में सीज किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में SDM स्वाति शर्मा की सख्त कार्रवाई से खाद माफियाओं पर शिकंजा कस गया है। बिना कागजात के मिले यूरिया को राजकीय बीज भंडार में रखवाया गया है। फतेहाबाद देहात में अवैध खाद भंडारण का खुलासा होने के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण और FIR के आदेश दिए गए हैं। यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है और बाह रोड पर पूर्व संचालित ढाबे से अवैध यूरिया पकड़ा गया है।4
- राष्ट्रीय युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में महापौर के नाम का 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त को सौंपा। आज संगठन द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय जी की अध्यक्षता में श्रीमती कामिनी राठौर जी महापौर नगर निगम फिरोजाबाद की अनुपस्थित में सहायक नगर आयुक्त को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय जी ने अवगत कराया है। कि शहर के प्रसिद्ध घंटाघर के जीणोद्धार की मांग संगठन लगभग 2 वर्षों से करता आ रहा है। जिस पर अभी तक नगर निगम द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। व वार्ड 18 नई आवादी में पक्की सड़क , नाली, पानी की लाइन , स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिससे वहां रहने वाले नागरिकों को प्रतिदिन जलभराव, अंधेरे जैसी समस्याओं से जुझना पड़ता है। जिसके लिए संगठन ने निम्न मांग की है। 1- फिरोजाबाद का प्रसिद्ध घंटाघर का जीर्णोद्वार करवाने व पूर्व की भांति घंटाघर पर घड़ी निर्माण व पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की मांग करता है। 2- नगर निगम वार्ड स. 18 में एतराज नगला विजया वालो के घर से अटल शास्त्री के घर तक सड़क निर्माण, पानी की पाइप लाइन व्यवस्था आदि व इस वार्ड में जर्जर सड़क व जर्जर नाली की मरम्मत की मांग करता है। 3- वार्ड स. 18 में तत्काल चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करता है। 4- वार्ड न 18 की नई आवादी में कई लाभार्थी ऐसे है। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान का निर्माण होना चाहिए। उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किए गए। लेकिन अभी तक उन आवेदनों को मंजूरी नहीं मिली। कृपया इस विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग करता है। ज्ञापन देने में आनंद शर्मा, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन शर्मा, अयांश उपाध्याय,प्रदेश गुप्ता, विवेक शर्मा, पप्पू, मनीष शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।1
- Bihar ke Samrat Chaudhari Se ek chhoti Si bacchi lagai apni guhar1