दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति एवं दुर्गा उत्सव बैठक का आयोजन हुआ,डी जे पर फूहड़ गाने बजाने पर प्रतिबंध होगा थाना प्रभारी दमोह/कुम्हारी आगामी नवरात्रि पर्व दशहरा को लेकर सिंह वाहिनी मंदिर परिसर में थाना प्रभारी बृजेश पांडे द्वारा क्षेत्र के एवं कुम्हारी गांव के देवी भक्तों द्वारा जहां-जहां प्रतिमा स्थापित की जाती है और जिन समिति के माध्यम से नवदुर्गा पर्व मनाया जाता है उन सभी समितिके के सदस्यों को बैठक में मुख्यरूप से डीजे वाले पंडाल साउंड सर्विस सर्विस वालों को बुलाकर उन्हें समझाया कर हिदायत दी गई की देर रात तक दुर्गा उत्सव में शासनकी गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व के दौरान डीजे पर भड़काऊ नारे गाना बजाना प्रतिबंध है जिसका विशेष ध्यान रखा जायेगा एवं शराब पीकर धार्मिक जुलूस में उत्पाद मचाने वालो शराबियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्ती से कानूनी करवाई की जाएगी सभी से थाना प्रभारी ने कहा अमन ,शांति, आपसी ,सद्भावना एवं परंपरागत ढंग से नवरात्रि दशहरा पर्व मनाने का आह्वान किया दुर्गा उत्सव समिति के गठन किया गया, अवसर पर नर्मदा प्रसाद दुबे, गणेश चौबे ,रामाधार पांडे ,ओमकार ठाकुर, शायमले सिंह ठाकुर, निर्मल जैन ,नीरज जैन ,अजय यादव ,कमलेश यादव ,कुलवंत सिंह लोधी , राजेंद्र प्रसाद यादव ,लाल सिंह यादव पुलिस स्टाफ सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति एवं दुर्गा उत्सव बैठक का आयोजन हुआ,डी जे पर फूहड़ गाने बजाने पर प्रतिबंध होगा थाना प्रभारी दमोह/कुम्हारी आगामी नवरात्रि पर्व दशहरा को लेकर सिंह वाहिनी मंदिर परिसर में थाना प्रभारी बृजेश पांडे द्वारा क्षेत्र के एवं कुम्हारी गांव के देवी भक्तों द्वारा जहां-जहां प्रतिमा स्थापित की जाती है और जिन समिति के माध्यम से नवदुर्गा पर्व मनाया जाता है उन सभी समितिके के सदस्यों को बैठक में मुख्यरूप से डीजे वाले पंडाल साउंड सर्विस सर्विस वालों को बुलाकर उन्हें समझाया कर हिदायत दी गई की देर रात तक दुर्गा उत्सव में शासनकी गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व के दौरान डीजे पर भड़काऊ नारे गाना बजाना प्रतिबंध है जिसका विशेष ध्यान रखा जायेगा एवं शराब पीकर धार्मिक जुलूस में उत्पाद मचाने वालो शराबियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्ती से कानूनी करवाई की जाएगी सभी से थाना प्रभारी ने कहा अमन ,शांति, आपसी ,सद्भावना एवं परंपरागत ढंग से नवरात्रि दशहरा पर्व मनाने का आह्वान किया दुर्गा उत्सव समिति के गठन किया गया, अवसर पर नर्मदा प्रसाद दुबे, गणेश चौबे ,रामाधार पांडे ,ओमकार ठाकुर, शायमले सिंह ठाकुर, निर्मल जैन ,नीरज जैन ,अजय यादव ,कमलेश यादव ,कुलवंत सिंह लोधी , राजेंद्र प्रसाद यादव ,लाल सिंह यादव पुलिस स्टाफ सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
- दमोह देहात थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा झोपड़ी में आग लगने से 4 माह के मासूम की हुई दर्दनाक मौत1
- घटना कल कि बताई गई गढाकोटा दमोह रोड नये पेट्रोल पम्प के आगे बाइक सवार को मारी ट्रक ने टक्कर मौके पर दो कि मौत, तहसीलदार महेश दुबे मौके पर, दोनों मृतक वकायन दमोह के बताए जा रहे हैं1
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान .... दुर्भाग्य यहां के जन प्रतिनिधियों के कारण जनता का इस प्रकार हैं क्या1
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- झांसी गरोठा ग्राम मोतीकटरा में दबंगई के बल पर हो रहा है अवैध खनन1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले का पूरा वीडियो देखिए।1
- यह वीडियो तीन दिन पहले कि बताया गया बंडा के कॉलेज के पास फोर लाइन को क्रास करते हुए। कॉलेज की ओर चीते को जाते देखा गया है। अतः सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी सावधान रहें। इसकी जानकारी प्रशासन स्तर पर दे दी गई है। एवं सभी अपने स्तर से सावधान /सतर्क रहें।1