संतों के सान्निध्य में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्थानों पर बैठकें और विविध गतिविधियां युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू नागौर(प्रदीप कुमार डागा)संतों के सान्निध्य में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्थानों पर बैठकें और विविध गतिविधियां युद्ध स्तर पर संपादित की जा रही है । प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन स्थानीय स्तर पर निर्मित आयोजन समितियों के द्वारा किया जाएगा। इन सम्मेलनों को लेकर जन मानस में अत्यधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। *चेनार बस्ती में पोस्टर विमोचन* चेनार बस्ती में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान हिन्दू सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक महंत लक्ष्मीनारायण महाराज , संयोजक रामबिलास सोलंकी , अजय दाधीच ,दिनेश टाक, राधेश्याम टाक, गंगाराम टाक, किशोर महाराज, कमल पंवार, हरिकिशन टाक, जीतू सेन,रामगोपाल सेन, भावेश , रमेश सोलंकी ,सुरेंद्र सोलंकी,महेश पारीक ,सोनू टाक , विनोद टाक की उपस्थिति रही ।पोस्टर विमोचन के पश्चात सम्मेलन की आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रचार-प्रसार, बस्ती संपर्क, व्यवस्थाएं, अनुशासन, मंच संचालन, अतिथि सत्कार एवं समाज सहभागिता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। *श्री राम बस्ती में बैठक* श्री राम बस्ती में हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर बस्ती की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रेमचंद हर्षवाल को संयोजक , दुर्गाराम , कुनाराम पूनिया, देवीलाल गुर्जर सह संयोजक , नरेंद्र लखारा को कोषाध्यक्ष, सतीश शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, राधेश्याम गोदारा को संपर्क गुलाब जाखड़ को सह सम्पर्क , छोटूलाल तिवाड़ी को प्रचार , हुलास जांगिड़ को सह प्रचार का दायित्व दिया गया।इसी क्रम में किशोर , ओम मानक धनराज , जुगल सत्यनारायण , ताराचंद , प्रवीण , सुनील,सिंधी , पुष्पलता व्यास आदि को सदस्य बनाया गया।इस अवसर पर नागौर विभाग प्रचारक गिरधारी लाल , जिला प्रौढ़ प्रमुख प्रहलाद भाटी, सह नगर कार्यवाह धर्मेंद्र और बस्ती के कई गणमान्य लोग एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे इसी प्रकार शारदा पुरम में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक , बलदेव सांखला, संयोजक पारसमल परिहार, सह संयोजक कैलाश दास सहित आयोजन समिति के लालनाथ, मनोज सोनी, पृथ्वी सिंह चारण, दीपक कच्छावा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षाविद् सामाजिक कार्यकर्ता किशन नारायण , नटवर राज ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
संतों के सान्निध्य में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्थानों पर बैठकें और विविध गतिविधियां युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू नागौर(प्रदीप कुमार डागा)संतों के सान्निध्य में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्थानों पर बैठकें और विविध गतिविधियां युद्ध स्तर पर संपादित की जा रही है । प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन स्थानीय स्तर पर निर्मित आयोजन समितियों के द्वारा किया जाएगा। इन सम्मेलनों को लेकर जन मानस में अत्यधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। *चेनार बस्ती में पोस्टर विमोचन* चेनार बस्ती में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान हिन्दू सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक महंत लक्ष्मीनारायण महाराज , संयोजक रामबिलास सोलंकी , अजय दाधीच ,दिनेश टाक, राधेश्याम टाक, गंगाराम टाक, किशोर महाराज, कमल पंवार, हरिकिशन टाक, जीतू सेन,रामगोपाल सेन, भावेश , रमेश सोलंकी ,सुरेंद्र सोलंकी,महेश पारीक ,सोनू टाक , विनोद टाक की उपस्थिति रही ।पोस्टर विमोचन के पश्चात सम्मेलन की आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रचार-प्रसार, बस्ती संपर्क, व्यवस्थाएं, अनुशासन, मंच संचालन, अतिथि सत्कार एवं समाज सहभागिता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। *श्री राम बस्ती में बैठक* श्री राम बस्ती में हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर बस्ती की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रेमचंद हर्षवाल को संयोजक , दुर्गाराम , कुनाराम पूनिया, देवीलाल गुर्जर सह संयोजक , नरेंद्र लखारा को कोषाध्यक्ष, सतीश शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, राधेश्याम गोदारा को संपर्क गुलाब जाखड़ को सह सम्पर्क , छोटूलाल तिवाड़ी को प्रचार , हुलास जांगिड़ को सह प्रचार का दायित्व दिया गया।इसी क्रम में किशोर , ओम मानक धनराज , जुगल सत्यनारायण , ताराचंद , प्रवीण , सुनील,सिंधी , पुष्पलता व्यास आदि को सदस्य बनाया गया।इस अवसर पर नागौर विभाग प्रचारक गिरधारी लाल , जिला प्रौढ़ प्रमुख प्रहलाद भाटी, सह नगर कार्यवाह धर्मेंद्र और बस्ती के कई गणमान्य लोग एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे इसी प्रकार शारदा पुरम में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक , बलदेव सांखला, संयोजक पारसमल परिहार, सह संयोजक कैलाश दास सहित आयोजन समिति के लालनाथ, मनोज सोनी, पृथ्वी सिंह चारण, दीपक कच्छावा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षाविद् सामाजिक कार्यकर्ता किशन नारायण , नटवर राज ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
- *रिया बड़ी मिड- डे- मिल घोटाले में कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा की बड़ी भूमिका- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल*1
- छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अजमेर जिले के छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि गांव और जिले के लिए गर्व का विषय है।1
- Post by आईरा समाचार बीकानेर1
- करणी स्टेडियम, बीकानेर ऊंट उत्सव कार्यक्रम 2026 सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम 10/1/20-26, शनिवार1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर सिटी बस व टैक्सी में भिड़ंत 1000 रुपये देकर निपटाया मामला ।1
- जोधपुर में सिटी बसें आवर लोड चल रही है और पुलिस खड़े देखती है और चलान तक नहीं काटती है युनिय है1
- छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अजमेर जिले के छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि गांव और जिले के लिए गर्व का विषय है।1
- नागौर,,रियांबड़ी में पड़ाव डालकर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल,प्रशासन में हड़कंप1