मऊगंज जिले के सेनुआ गांव में हो रहे भ्रष्टाचार लाल मणि कुशवाहा पिता हरिवंश कुशवाहा ने अपनी निजी जमीन कोअपने रास्ते के लिए 5 डिसमिल जमीन को मध्य प्रदेश शासन कर दिए थे लेकिन रामधार कुशवाहा पिता रामदुलारे कुशवाहा और मंगल सिंह पिता फत्ते सिंह द्वारा रास्ता में बाड़ी लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं लालमणि कुशवाहा ने अतिक्रमण हटाने के लिए नईगढ़ी तहसील में आवेदन किए थे श्रीमान तहसील साहब द्वारा 30/10/24 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दे दिए थे लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई खसरा नंबर 435/2/1/2 इस जमीन का कई बार पटवारी द्वारा सीमांकन भी हो चुका है यहां तक भी लालमणि कुशवाहा ने मऊगंज कलेक्टर ऑफिस में भी कई बार आवेदन दिए और एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिए लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है रास्ते में आने जाने में काफी तकलीफ हो रही है पंचायत द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सरपंच भी इस अतिक्रमण को हटाने से इनकार कर रहे हैं जो की जमीन मध्य प्रदेश शासन है शासकीय जमीन में रामधार कुशवाहा और मंगल से अतिक्रमण किए हुए हैं
मऊगंज जिले के सेनुआ गांव में हो रहे भ्रष्टाचार लाल मणि कुशवाहा पिता हरिवंश कुशवाहा ने अपनी निजी जमीन कोअपने रास्ते के लिए 5 डिसमिल जमीन को मध्य प्रदेश शासन कर दिए थे लेकिन रामधार कुशवाहा पिता रामदुलारे कुशवाहा और मंगल सिंह पिता फत्ते सिंह द्वारा रास्ता में बाड़ी लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं लालमणि कुशवाहा ने अतिक्रमण हटाने के लिए नईगढ़ी तहसील में आवेदन किए थे श्रीमान तहसील साहब द्वारा 30/10/24 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दे दिए थे लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई खसरा नंबर 435/2/1/2 इस जमीन का कई बार पटवारी द्वारा सीमांकन भी हो चुका है यहां तक भी लालमणि कुशवाहा ने मऊगंज कलेक्टर ऑफिस में भी कई बार आवेदन दिए और एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिए लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है रास्ते में आने जाने में काफी तकलीफ हो रही है पंचायत द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सरपंच भी इस अतिक्रमण को हटाने से इनकार कर रहे हैं जो की जमीन मध्य प्रदेश शासन है शासकीय जमीन में रामधार कुशवाहा और मंगल से अतिक्रमण किए हुए हैं
- SHIVSHAKTIAGENCY HELTHCAREMangawan, Rewa💣on 5 August
- मऊगंज में मानवता शर्मसार! कलयुगी मां की हैवानियत—कड़ाके की ठंड में नवजात बच्ची को लावारिस फेंका, तड़प-तड़प कर मासूम की मौके पर मौत, इलाके में सनसनी दीपक सिंह गहरवार विस्तार न्यूज़ मऊगंज ✍️ मो.89650741301
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- *गुंडा एवं अपराधी ने 80 साल की बृद्धा के साथ की मारपीट..* *शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही..* *मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल* सीधी। अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा में पीड़िता शांति पाण्डेय की जमीन जो पारिवारिक विवादित है न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। लेकिन सोसल मीडिया में वायरल वीडियो पर देखा बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी पर महिला के साथ किराए के गुंडो के द्वारा मारपीट की गई। पीड़िता ने मीडिया को अपने बयान पर बताया कि मेरी जमीन का विवाद मालती देवी के साथ चल रहा है। उसे जमीन पर ना तो मोहनलाल गुप्ता का कोई नाम अंकित है और ना ही उसका कोई हिस्सा 5 किलोमीटर दूर उसका निवास है। मोहनलाल गुप्ता मालती देवी लवकुश पाण्डेय, सतीश पांडेय अन्य तीन गुण्डो के साथ 2 ट्रैक्टर 1 जेसीबी मशीन लेकर आये और जमीन जेसीबी चलाने लगे पीड़िता ने मना किया उसको पकड़कर घसीटा गया उस समय पीड़िता के घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं थे उसकी बहू बेटियां थीं जिनके साथ अभद्रता गाली गलौज और पूरे जमीन घर जेसीबी चलाना चाहा लेकिन पीड़िता पीछे नहीं हटी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी आई लेकिन पुलिस के मौजूदगी में गाली गलौज किया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई और थाना प्रभारी अमिलिया को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया लेकिन थाना प्रभारी राकेश वैश्य घटना को गंभीरता से लेते हुए वीट प्रभारी उग्रभान मिश्रा एस आई को जांच के लिए सौंपा लेकिन एस आई साहब पीड़िता के साथ हुये शर्मशार करने वाली घटना को नजर अंदाज किये और पीड़ित परिवार का कहना है थाना प्रभारी ने इस घटना को गंभीरता से लिया लेकिन एस आई उग्रभान मिश्रा ने गुमराह कर सरहंग मोहनलाल गुप्ता का सहयोग किया। मीडिया ने पड़ताल की पीड़ित थाना प्रभारी से बात करनी चाही लेकिन थाना प्रभारी की व्यस्तता होने से थाना में मुलाकात नहीं हुई, जांच अधिकारी एस आई उग्रभान मिश्रा से जानकारी चाहा लेकिन ओ किसी भी तरह की जानकारी नहीं देनी चाही। *पड़ताल में साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का सरहंगो को सहयोग मिल रहा।* *पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई मारपीट करने वाले आरोपी मोहनलाल गुप्ता के खिलाफ पुलिस विभाग में कई प्रकरण दर्ज है* *पीड़िता की मांग है-* माननीय मुख्यमंत्री महोदय और पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक महोदय मुझे न्याय दीजिए और सरहंगो के ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए अन्यथा पीड़ित परिवार की जान खतरे में है बार बार धमकी दी जा रही। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन इच्छा मृत्यु दें। *निष्कर्ष-* यह एक शासन प्रशासन की व्यवस्था पर बहुत बड़ा अंकुश है अगर कोई आम सरहंग पुलिस की मौजूदगी पर महिला को मार रहा घर में जेसीबी चला रहा ये शर्मसार करने की बात है मोहन सरकार ऐसे सरहंगो को घर मे नहीं सलाखों के पीछे होना चाहिए।3
- राधा राधा 🙏1
- गुरु गोविन्द सिंह जी अमर रहें 🙏🙏🇮🇳🇮🇳1
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल3
- पानी में तैरती दिखी भगवान जगन्नाथ की मूर्ति😱😳| Lord Jagannath Idol Seen In Sea #FloatingJagannath #Viral #Puri #Odisha #jagannath1
- *क्राइम स्टोरी ✍️* रिपोर्ट — दीपक सिंह गहरवार विस्तार न्यूज़ मऊगंज मो.8965074130 मऊगंज में फंदे से लटकी करुणा, 10 पन्नों में टपका खून-सा दर्द—खराब तबियत में भी की गई दरिंदगी, मां-बेटे पर मौत तक की प्रताड़ना के आरोप; सुसाइड नोट में कॉल रिकॉर्डिंग-तस्वीरों के सबूत का दावा… मऊगंज में घरेलू हैवानियत का काला सच बेनकाब1