Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट कानून मंडल के आयुक्त और जनपद नोडल अधिकारी के विजेंद्र पांडे की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद कलेक्ट में विकसित भारत समर्थन उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई
द कहर न्यूज़ एजेंसी
फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट कानून मंडल के आयुक्त और जनपद नोडल अधिकारी के विजेंद्र पांडे की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद कलेक्ट में विकसित भारत समर्थन उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई
More news from Farrukhabad and nearby areas
- इफको के कर्मचारी ने साथियों के साथ दिया था रेडियंट कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम रेडियंट कम्पनी के कैश कलेक्शन कर्मचारी राजेश के साथ सातनपुर मंडी रोड पर 15 दिसंबर को पैर में गोली मारकर कर 7 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था एसओजी टीम थाना प्रभारी कादरीगेट ने लुटेरा को लुटे गए 1 लाख 84 हजार रुपए सहित किया गिरफ्तार कपिल निवासी मथुरा इफको में करता था नौकरी इफको में राजेश कैश कलेक्शन के लिए जाता था इफको कार्यालय में कपिल का छोटा भाई निखिल और चचेरा भाई मनीष आया करते थे मिलने कपिल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर रेडियंट के कैश कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपिल घटना का मास्टर माइंड है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है कपिल के दोनो फरार भाइयों पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने 25-25हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है1
- नकली दवाओं के सेवन से होने वाली मौतों का कोई भी प्रकरण अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में नहीं है। समय-समय पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा इस बारे में छापेमारी की कार्यवाई की जाती है। कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को कोर्ट में लड़ चुकी है जीता भी है। मुख्यमंत्री YogiAdityanath जी1
- तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक: संगठन विस्तार और समाज को सशक्त बनाने पर जोर - अजय पाल राठौर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक परशुरामपुरी जलालाबाद ब्लाक के पास में संपन्न हुई। बैठक अजय पाल राठौर वरिष्ठ नेता एवं जिला अध्यक्ष श्यामचरण राठौर ने की। तैलिक साहू महासभा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अजयपाल राठौर ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए संगठन को गांव और तहसील स्तर तक फैलाना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि अनुपातिक भागीदारी तभी संभव है जब समाज संगठित होकर आगे बढ़े। अजयपाल राठौर ने बताया कि महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने सभी से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि शोषित और वंचित लोगों को न्याय मिल सके। संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा । अजय पाल राठौर ने डॉक्टर अमर पाल राठौर विधानसभा अध्यक्ष , अमन राठौर विधानसभा महामंत्री ,रामजीवन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष ,विपिन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष ,एडवोकेटअमित राठौर को पद मनोनित किया । अजय पाल राठौर ने महासभा को समाज का सबसे पुराना और लोकतांत्रिक संगठन बताया, जहां अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। बहोरन लाल राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं रामदास राठौर जिला पंचायत सदस्य ने संगठन को गांव स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि शाहजहांपुर के अजय पाल राठौर ने कहा कि जब समाज शिक्षा और राजनीति में संगठित होगा, तभी उसे सम्मानजनक भागीदारी मिलेगी। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को टिकट की भीख नहीं, बल्कि हक दिलाने की बात कही। समाज के जागरूक लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील जिला अध्यक्ष श्याम चरण राठौर ने संगठन को इतना मजबूत बनाने का आह्वान किया कि उसकी पहचान हर स्तर पर हो। उन्होंने समाज के जागरूक लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील की। बैठक का संचालन अमन राठौर महामंत्री ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय पाल राठौर (शाहजहांपुर) बहुरन लाल राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य , रामदास राठौर जिला पंचायत सदस्य जलालाबाद , ऋषिपाल राठौर खड़खड़ी , राम सुमिरन राठौर बण्डा , अरविंद राठौर प्रधान खड़खड़ी , सुभाष राठौर बंडा , डां.अमरपाल राठौर विधानसभा अध्यक्ष , अमन राठौर महामंत्री बगिया मोहल्ला , राम जीवन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष , विपिन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष , एडवोकेट अमित राठौर मोहल्ला गौसनगर , लालमनराठौर कलेक्टरगंज ,विजय वर्मा राठौर , होरीलाल राठौर ,रामदास राठौर ,धनीराम राठौर , अवधेश राठौर ,शोभित राठौर , रामलड़ेते राठौर , रामबख्स राठौर,विपिन राठौर ,सत्य प्रकाश राठौर , रामजीवन राठौर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- कलान शाहजहांपुर फांसी लगाकर विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने पति व ननद पर लगाया हत्या का आरोप1
- जो भी अपराधी होगा, बचने नहीं पाएगा... आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऐसी कार्रवाई हम कर देंगे...1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - रिपोर्टर अमित कौशिक दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे का वीडियो वायरल दो गुटों में मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट मारपीट की घटना का वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो पर पुलिस ने किया केस दर्ज मारपीट की घटना की जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है1
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या #हरदोई #लखनऊ1
- सोशल मीडिया पर वायरल यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक हैरान कर देने वाला हादसा है। घटना वडोदरा की है, जहां 20 वर्षीय युवक बाइक से ब्रिज से गुजर रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर ब्रिज की दीवार से टकराया और नीचे गिरने ही वाला था। इसी दौरान उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे खंभे में फंस गई, जिससे वह हवा में लटक गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली।1