Shuru
Apke Nagar Ki App…
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। 🚨
Salman shaikh
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। 🚨
- Sanjay kumar Rawat whatsapp numberSafipur, Unnaoइस लड़के ने प्यार किया है इसलिए प्यार की निशानी रखना चाहता हैon 30 April
- ShrikanttiwariPhulwaria, Gopalganjesko saja deni chaiyeon 30 April
- Chandra Pratap TiwariGurh, Rewakitna galat kiya haion 28 April
- Subhash SinghHardoi, Uttar Pradeshbaal bhi bik jate h sale Bo bhi ukhadh letaon 25 April
- AnsariMeerut, Uttar Pradeshmaaro.saLyko.vaard.boykoon 23 April
- Advocate Bipin Kumar Gogri khagariaGogri, Khagariawell done ✅on 22 April
More news from राजस्थान and nearby areas
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रोककर के सड़क पर बिना 🪖⛑️ हेलमेट के स्कूटी चला रहे नौजवानों को हिदायत देती नजर आई1
- बांदीकुई: विधायक द्वारा जेसी भिजवाए गए 70 वर्षीय बुजुर्ग की जमानत के बाद जेल के बाहर लोगों की भीड़, ढोल नंगाडों की थाप पर नाचते गाते पहुंचे बुजुर्ग को लेने, माला पहनाकर स्वागत1
- कोटपुतली के अजीतपुरा कला-कुजोता में 139 वें दिन भी अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी,गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्राम अजीतपुरा कला एवं कुजोता में नेशनल लाइम स्टोन कंपनी (एनएलसी) द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन के विरोध में धरना 139 वें दिन भी लगातार जारी रहा। श्मशान भूमि के पास चल रहे धरना स्थल पर को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं एकजुट होकर मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति रोष जताया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों से उड़ती धूल के कारण गांव में सांस, त्वचा और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी में रास्ता बंद करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गांव में हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन तुरंत बंद किए जाएं तथा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। धरने में प्रमुख रूप से नेतराम ताखर सरपंच प्रतिनिधि, रामकरण मीणा पूर्व सरपंच, महेंद्र मीणा, महेंद्र दादरवाल, राम सिंह जाट, रामस्वरूप पंच, भागीरथ मीणा, जयमल धानका, मोहन, राकेश योगी, मदन वर्मा, जगदीश जागीरदार, जावेद खान, नसरुद्दीन कुरैशी, रोशन आर्य, रमेश चौधरी, धनसीराम जागिड़, रामकुमार कटारिया, बनवारी ताखर, शिवलाल जाट, रघुनाथ बावरिया, सुवालाल मीणा, विक्की मीणा, सागर खान, गांधी मीणा, शीशराम, पंजाबी बावरिया सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और जिला मुख्यालय तक विरोध दर्ज कराया जाएगा।1
- *केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर चौथे दिन राजगढ़ कस्बा बंद : कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग* *उपखंड अधिकारी से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात* राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ कस्बे में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर सम्पूर्ण कस्बा चौथे दिन भी बंद रहा। राजगढ़ के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सब्जी मंडी पूर्णतया बंद रही। सुबह से ही हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग कांदोली बाईपास पर पहुंचने शुरू हो गये। राजगढ़ बंद को अनेक ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न समाजों तथा व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के कारण भूमि ना होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय जो राजगढ़ में स्वीकृत हुआ था उसको रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि राजगढ़ क्षेत्र में अनेक जगहों पर केंद्रीय विद्यालय बनने के लिए भूमि उपलब्ध है। राजगढ़ विकास मंच के मुकेश जैमन ने बताया कि कारोठ स्थित कृषि उपज मंडी की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बन सकता है। राजगढ़ क्षेत्र में यदि केन्द्रीय विद्यालय बनेगा तो आसपास के क्षेत्र हजारों ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा। चौथे दिन कांदोली बाईपास पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोग : केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग कांदोली बाईपास पर पहुंचे। जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय को राजगढ़ में खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मांगेलाल मीना ने प्रर्दशन में पहुंच कर समर्थन किया। उपखंड अधिकारी से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात : प्रर्दशन कर रहे लोगों के बीच उपखंड अधिकारी सीमा मीना पहुंची, जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय आवंटन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि आप प्रतिनिधि मंडल के साथ चले जहां-जहां जगह है जिला कलेक्टर से मिलकर इस संदर्भ में बात करेंगे। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की तथा कहा कि जब जिला कलेक्टर लिखित में दलालपुरा आवंटन निरस्त नहीं करती तब आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम : हजारों की संख्या में लोगों ने जिला कलेक्टर के नहीं आने पर कोठी नारायणपर बाईपास पर जाम4
- विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ नेता भाजपा का जयपुर-पावटा दौरे के दौरान त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में आतेला पुलिया निजी होटल पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल हॉलीडे फन रिसोर्ट पावटा में पहुंचे , पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव कोटपुतली, विधायक कुलदीप धनकड़, त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी, सरदामल यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,जयसिंह पारीक पूर्व जिला पार्षद, राकेश सैनी पंचायत समिति सदस्य, श्यामलाल पूर्व महामंत्री, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे1
- गंगापुर सिटी विप्र प्रीमियर लीग सीजन क्रिकेट टीम का कल हर सेकंड स्कूल खेल मैदान में उद्घाटन1
- राजस्थान में कोचिंग में पढ़ाई की जगह यह क्या चल रहा है , पढ़ाई की जगह नाच गाने , स्टूडेंट के माता-पिता कड़ी मेहनत करके पैसे कमाकर के पढ़ते भेजते हैं यह लगा रहे हैं कोचिंग क्लास में ठुमके1
- बगड़. बाबा चंद्रनाथ की अंतिम यात्रा में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु। बाबा चंद्रनाथ योग आश्रम के संस्थापक व पीठाधीश्वर बाल योगी चंद्रनाथ महाराज का शनिवार को देवलोक गमन हो गया। 93 वर्ष की उम्र में बाबा चंद्रनाथ पंच तत्व में विलीन हो गए। शोक में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके अस्वस्थ कहोने की सूचना पर योगाश्रम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था। शुक्रवार की रात नेमहाराज ने अंतिम सांस ली। उनके देव लोग गमन होने की सूचना पर आश्रम में भीड़ जुट गई। अंतिम यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। योगाश्रम से अंतिम यात्रा पीरामल गेट,1
- अजीतपुरा कला-कुजोता में 139 वें दिन भी अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी,गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्राम अजीतपुरा कला एवं कुजोता में नेशनल लाइम स्टोन कंपनी (एनएलसी) द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन के विरोध में धरना 139 वें दिन भी लगातार जारी रहा। श्मशान भूमि के पास चल रहे धरना स्थल पर को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं एकजुट होकर मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति रोष जताया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों से उड़ती धूल के कारण गांव में सांस, त्वचा और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी में रास्ता बंद करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गांव में हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन तुरंत बंद किए जाएं तथा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।1