AIIMS ऋषिकेश में एमडी रेडियो ऑन्कोलॉजी में चयन - डॉ. वैशाली निरंजन ने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया उरई,जालौन। जिले वासियों के लिए एक गौरव का पल तब आया जब शहर की सुपुत्री डॉ. वैशाली निरंजन को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋषिकेश में एमडी रेडियो ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम में चयनित होने का माननीय अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. वैशाली निरंजन, पुत्री श्री दिनेश कुमार निरंजन (शिक्षक), ने कठिन प्रतिस्पर्धा और कठोर चयन प्रक्रिया को पार कर यह उपलब्धि हासिल की। उनके इस सफर में परिवार, मित्रों और शिक्षकों के समर्पण एवं मेहनत का विशेष योगदान रहा है। चयन की खबर मिलने के बाद स्थानीय वातावरण में उत्साह की लहर दौड़ गई और सामाजिक व शैक्षणिक जगत में बधाइयों की वर्षा होने लगी। चयनित होने पर डॉ. वैशाली ने कहा, “यह उपलब्धि मेरे परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी। मैं भविष्य में रिसर्च तथा रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने का लक्ष्य रखती हूँ।”स्थानीय शिक्षा समुदाय और सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति भी डॉ. वैशाली की इस कामयाबी पर अपनी शुभकामनाएँ दे रहे हैं और आईएएमएस में उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।डॉ. वैशाली निरंजन की इस उपलब्धि को देखकर युवा वर्ग प्रेरित हो रहा है और यह सफलता क्षेत्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा में एक नई मिसाल के रूप में चर्चित है।
AIIMS ऋषिकेश में एमडी रेडियो ऑन्कोलॉजी में चयन - डॉ. वैशाली निरंजन ने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया उरई,जालौन। जिले वासियों के लिए एक गौरव का पल तब आया जब शहर की सुपुत्री डॉ. वैशाली निरंजन को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋषिकेश में एमडी रेडियो ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम में चयनित होने का माननीय अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. वैशाली निरंजन, पुत्री श्री दिनेश कुमार निरंजन (शिक्षक), ने कठिन प्रतिस्पर्धा और कठोर चयन प्रक्रिया को पार कर यह उपलब्धि हासिल की। उनके इस सफर में परिवार, मित्रों और शिक्षकों के समर्पण एवं मेहनत का विशेष योगदान रहा है। चयन की खबर मिलने के बाद स्थानीय वातावरण में उत्साह की लहर दौड़ गई और सामाजिक व शैक्षणिक जगत में बधाइयों की वर्षा होने लगी। चयनित होने पर डॉ. वैशाली ने कहा, “यह उपलब्धि मेरे परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी। मैं भविष्य में रिसर्च तथा रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने का लक्ष्य रखती हूँ।”स्थानीय शिक्षा समुदाय और सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति भी डॉ. वैशाली की इस कामयाबी पर अपनी शुभकामनाएँ दे रहे हैं और आईएएमएस में उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।डॉ. वैशाली निरंजन की इस उपलब्धि को देखकर युवा वर्ग प्रेरित हो रहा है और यह सफलता क्षेत्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा में एक नई मिसाल के रूप में चर्चित है।
- जालौन झांसी रेंज के IG आकाश कुलहरि जालौन पहुंचे एसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुनकर कई मामलों का तत्काल निस्तारण अधीनस्थ अधिकारियों को जनता की समस्याएं गंभीरता से लेने के निर्देश 2 दिवसीय दौरे पर उरई पहुंचे IG ने एसपी कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के कड़े निर्देश2
- औरत अपने पति से जलतेहुई#🥰😄🤣🤪#इनका तो पूरा परिवार अफ्तारी है हंसते मुस्कुराता रहा करो भाई पता नहीं कब शादी हो जाए 🤣1
- संदलपुर ब्लाक के अस्लहनापुर गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति व भागवग कथा विश्राम के बाद आयोजित हुआ कन्या भोज व भंडारा । आयोजक ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी मीनू ने बताया की रात को धनुष भंग की लीला का मंचन होगा ।1
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह सही मायने में मातृभूमि के मतवाले थे। आजादी के संघर्ष के लिए धन की आवश्यकता पर काकोरी में ट्रेन में लूटने का दस देशभक्तों ने प्लान बनाया था, और 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन में ट्रेन को लूटने में क्रांतिकारियों को लगभग छः हजार रुपए मिले। बाद में सभी क्रांतिकारी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए। 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को अलग अलग तरह की सजायें दी। इसी क्रम में 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी पर लटका दिया गया। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, प्रेम, सागर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट 2पर रखे ट्रांसफार्मर मे लगी आग1
- राम मंदिर निर्माण के लिए 5 सौ वर्षों से माताएं अपने सपूतों को बलिदान कर रही है राम मंदिर बनने पर उन माताओं का सपना पूरा हुआ है यह बात संदलपुर ब्लाक के असलहनापुर गांव में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत के कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान साध्वी ऋतम्भरा ने कही उन्होंने कहा कि भारत मे राम मंदिर बने ये हर हिंदू का सपना था राम मंदिर बनते ही देश का सपना पूरा हुआ है उन्होंने कहा की जो मानव धर्म के रास्ते पर चलता है उसका ईश्वर कल्याण करते है कार्यक्रम में राज्य मंत्री अजीत पाल ,ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी डीएम व सीडीओ मौजूद रहे ।2
- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के विपक्षी दल के सांसद राहुल गांधी व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद आज कांग्रेसियों ने भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा विरोधियों के खिलाफ ईडी लगायें जाने व सरकार की नितियों के खिलाफ इस परिपेक्ष्य मैं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस व अन्य आनुषंगिक संगठनों द्वारा जिला कांग्रेस कांग्रेस से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को घेरने के प्रयास में एकत्रित सभी कांग्रेस जनों को गिरफ्तार कर लिया गया पार्टी कार्यालय को छावनी मैं बदल दिया गया इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर व सी ओ सिटी अभय नारायण राय कोतवाल यशवंत सिंह भारी लाव लश्कर के साथ कार्यालय को घेर लिया कांग्रेस जनों को भाजपा कार्यालय को घेरने के लिए जाते समय रास्ते से गिरफ्तार कर कोतवाली में रखा गया गिरफ्तार किए गए कांग्रेस जनों में पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पी सी सी सदस्य वा पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा पर्वत वाचस्पति द्विवेदी प्रेरणा जुबेरी जिला महासचिव अंबुज त्रिपाठी जिला सचिव अनूप परमार सेवा दल प्रमुख सरवर अली शहर महासचिव विष्णुकांत मिश्रा ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव सचिन शंखवार जिला सचिव nsui सोहेल वारसी गुलशन यादव कार्यालय प्रभारी अंसार अहमद आदि ने गिरफ्तारी दी रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1