Shuru
Apke Nagar Ki App…
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस की मौजूदगी में मकबरा/दरगाह पर सांप्रदायिक तत्वों ने हमला किया तोड़ फोड़ की नारे बाजी की। पुलिस प्रशासन का पूरा फेलियर है। इन दंगाइयों को कब हिरासत में लिया जाएगा??इनके घरों पर कब बुलडोजर चलेगा?? वारिस पठान
MAKKI TV NEWS
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस की मौजूदगी में मकबरा/दरगाह पर सांप्रदायिक तत्वों ने हमला किया तोड़ फोड़ की नारे बाजी की। पुलिस प्रशासन का पूरा फेलियर है। इन दंगाइयों को कब हिरासत में लिया जाएगा??इनके घरों पर कब बुलडोजर चलेगा?? वारिस पठान
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- कानपुर : जनसुनवाई के बीच युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनसुनवाई कर रहे थे न्याय न मिलने से परेशान युवक चिल्लाता रहा पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को काबू में लिया थाना पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप नरवल तहसील सभागार का मामला इस प्रकरण में पीड़ित युवक द्वारा दी गई बाइट1
- क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर वर्णिता ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गेंदालाल दीक्षित वास्तव में मातृभूमि के सच्चे रखवाले थे। देश की आजादी के संघर्ष में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका आगरा की बांह तहसील के मई गांव में पंडित भोलानाथ दीक्षित के घर 30 नवंबर 1888 को जन्म हुआ था। ये तीन वर्ष के थे, तभी इनकी मां का निधन हो गया था। इन्होंने मैट्रीकुलेशन के बाद औरैया के डीएवी कालेज में अध्यापकी की। प्रारम्भ से ही ये देशसेवी सोच के थे। इन्होंने देश को दासता से मुक्ति दिलाने की दिशा में शिवाजी समिति के माध्यम से डाकुओं को एकजुट कर गोरों से मोर्चा लिया। मातृवेदी संस्था के द्वारा युवा क्रांतिकारियों में बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह जैसे सरफरोश तैयार किये। इस नाते ये क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य कहलाये। कालांतर में इन्हें गिरफ्तार कर आगरा और मैनपुरी जिले में रखा गया। ये जेल से फरार होकर अनेक स्थानों के बाद दिल्ली चले गये। आगे चलकर 21 दिसम्बर 1920 को इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, प्रिन्स, रिचा, महावीर प्रजापति, फूलचंद, रामनरायन सोनकर, रामबाबू, अजय, विकास, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- पांढुर्णा जिले की सौसर तहसील स्थित सिलेवानी घाटी में मक्के से भरा ट्रक लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे के बाद ड्राइवर तीन दिनों तक ट्रक में फंसा रहा। गुरुवार सुबह मालिक को जीपीएस के जरिए घटना का पता चला। इसके बाद ट्रक के मालिक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को खाई से सुरक्षित बाहर निकलवाया। वहीं, क्रेन की मदद से ट्रक को भी निकाला गया। ट्रक मालिक रवि बघेल ने बताया कि ट्रक मंगलवार को ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ था। लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी ट्रक बोरगांव नहीं पहुंचा। कोई पता न चलने पर मालिक रवि बघेल ने सिवनी निवासी ड्राइवर आसिफ खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसके बाद उन्होंने जीपीएस की मदद ली। पता चला कि ट्रक सिलेवानी घाटी में एक अंधे मोड़ की खाई में है।1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- Billi ka gussa dekho kaise1
- khuda hai God hai Allah hai Bhagwan hai yah sab kuchh sabit Ho Gaya1
- कानपुर : जनसुनवाई के बीच युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल | डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनसुनवाई कर रहे थे | न्याय न मिलने से परेशान युवक चिल्लाता रहा | पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को काबू में लिया | थाना पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप | नरवल तहसील सभागार का पूरा मामला |1
- क्रिसमस डे मनाते हुए पंजाब2
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर,9235546395, 87074333291