Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rakesh Ahirwar Ahirwar
More news from Chhatarpur and nearby areas
- राजकीय पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज कनकुवा पनवाड़ी जनपद महोबा उत्तर प्रदेश विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया पूरा वीडियो संपूर्ण कार्यक्रम का ब्रिज किया गया1
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरगाह कलां के कौड़ियां गांव में आंगनबाड़ी करीब तीन साल से खड़ी आखिर क्यों ग्राम के लोगों का आरोप है कि पूरा रुपए निकाल कर खा गए लेकिन काम अधूरा देखिए खास रिपोर्ट1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- बरसों पुरानी सार्वजनिक रास्ता कचरा के डेरो में तब्दील शिकायतकर्ता महिला विद्या, पुरुष गुडडा रैकवार कलू रैकवार, महादेव बंटी टिकल नारायण रैकवार,जग्गी रैकवार, दुराई रैकवार,लोगों ने मांग की।1
- 82साल के सुरेश प्रसाद मिश्रा जी के साथ देखिए खास रिपोर्ट 82साल के बाद किया कुछ बिकास हुआ है1