Shuru
Apke Nagar Ki App…
अलवर कोतवाली के ASI कन्हैयालाल 130000 का रिश्वत लेते पकड़ा गया
Public Power मजदूर की आवाज
अलवर कोतवाली के ASI कन्हैयालाल 130000 का रिश्वत लेते पकड़ा गया
- User9102Agra, Uttar Pradesh👏on 15 October
More news from Alwar and nearby areas
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- भाजपा विकास रथ यात्रा जवानपुरा पहुंची#विधायक कुलदीप धनकड़ ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ#विराटनगर#कोटपुतली#1
- विराटनगर ग्राम पंचायत जवानपुरा पहुंची विकास रथ यात्रा:* राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर गांव में स्वागत हुआ, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं जवानपुरा में LED मोबाइल वैन के माध्यम से आयोजित रथ यात्रा में भाजपा पदाधिकारिगण, विधायक कुलदीप धनकड़ और जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्त्ता आदि लोग मौजूद थे#जवानपूरा ग्राम पंचायत में आमजन से सीधा संवाद किया। इस दौरान सरकार की दूरदर्शी जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और जनहितकारी निर्णयों को विस्तार से जन-जन तक पहुँचाया गया। साथ ही, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।1
- Post by Joginder Singh1
- पलवल अलीगढ़ मार्ग आगरा कैनाल पर अजगर का बच्चा मिला ……1
- #india: कार हैं भी नही फिर भी फैमली आईडी मैं चढ़ रही हैं1
- आँखों में जलन महसूस होने पर एक महिला डॉक्टर के पास गई -और उन्होंने जो पाया उससे सभी हैरान रह गए उसकी आँख के अंदर 28 रंगीन कॉन्टैक्ट लेंस थे, जिन्हें बिना निकाले एक के ऊपर एक रखा गया था। उसे लगा कि ये "खुद ही घुल जाएँगे", क्योंकि उसकी एक दोस्त ने उसे बताया था कि आँखें रगड़ने पर जेल लेंस गायब हो जाते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से गलत था-और बेहद जोखिम भरा भी। जमा हुए लेंस ऑक्सीजन को रोक सकते हैं, बैक्टीरिया को फँसा सकते हैं, कॉर्निया को खरोंच सकते हैं, और यहाँ तक कि स्थायी दृष्टि हानि का कारण भी बन सकते हैं। अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते हैं, तो एक बात याद रखें: इन्हें रोज़ाना साफ़ करना, निकालना और सावधानी से इस्तेमाल करना ज़रूरी है1
- विराटनगर ग्राम पंचायत बागावास चौरासी नगरकोट माता रानी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री संत आश्रम से तृतीय ध्वज यात्रा निकाली गई,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु और उल्लास के साथ सैकड़ो महिलाओं ने जयकारे लगाते हुए यात्रा में हिस्सा लिया, महिलाएं डीजे की धुन पर माता के जयकारे लगाती हुई यात्रा में शामिल हुई, यात्रा मुख्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर ध्वज यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया,जिस दौरान त्रिवेणी धाम बनारसी दास महराज,प्रहलाद दास,कुंडा धाम प्रहलाद दास महराज ,लीलाका धाम मोहन दास, खोरी धाम हरिओम दास, कुम्हास बालकदास, जवानपुरा स्टैंड शंकर दास,लोबड़वास सुरज्ञान गुरुदेव जी, नगरकोट माता रानी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष नन्द लाल यादव, कोषाध्यक्ष धूणी लाल कुम्हार ,इंद्राज ,जयराम ,सुभाष ,जगदीश ,शंकर ,लालचंद ,सीताराम ,राहुल कुम्हार ,कैलाश ,विकास, लक्ष्मण मीणा ,गोपाल, गोकुल कारिगर, कुंदन बुनकर,संतोष जांगिड़ ,कानाराम यादव सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे, यात्रा के बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया, समिति के सदस्यों ने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की1