नवनियुक्त एसीबीईओ प्रथम का किया स्वागत-- छबड़ा:कस्बे के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा,भारत वर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर लाल नागर के नेतृत्व में नव पदस्थापित अतिरिक्त्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-प्रथम,छबड़ा एसीबीईओ जगदीश प्रसाद नागर का तिलक-चन्दन लगा माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र,छबड़ा की संचालिका बी.के.नीलू दीदी ओर सीमा दीदी ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नागर को रक्षा सूत्र बांध ईश्वरीय सौगात भेंट की गयीं।एसीबीईओ प्रथम नागर,पूर्व संदर्भ व्यक्ति,सेवानिवृत व्याख्याता एस.एल.नागर नें छबड़ा क्षेत्र के विधालयों की शैक्षणिक ओर भौतिक आवश्यकताओ की पूर्ति करनें ऑफिस के सभी स्टाफ साथियों से मिलकर ब्लॉक के शैक्षणिक वातावरण को नई ऊंचाइयां देनें की इच्छा जताई।इस पर एसीबीईओ नागर ने कहा कि ब्लॉक में सीबीईओ के पद पर वीरेंद्रसिंह यादव जी के आने से भौतिक स्थितियां निश्चित रूप से सुधरेगी,क्योकि वो शिक्षा के प्रति जागृत ओर जानकार व्यक्ति है।हाल ही में सीबीईओ यादव जी नें छबड़ा के माननीय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी से मिलकर ब्लॉक के स्कूलों की स्थिति सपष्ट कर दी है,विधायक सिंघवी ने भी ब्लॉक के स्कूलों का जीर्णोद्धार करनें की बात कही है।एसीबीईओ नागर ने उनके स्वागत के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि सभी मिलकर ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करेगें,उन्होंने ब्लॉक के सभी पीईईओ ओर संस्था प्रधानों से अपील कर कहा कि अपने विधालयों में स्थित एसएमसी,एसडीएमसी को सक्रिय करें और ग्राम के राजनीतिक पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,जन सेवको,स्कूलप्रेरक,वालीयन्टर, अभिभावकों ओर भामाशाहो को स्कूलों में समय-समय पर आयोजित स्कूली कार्यक्रमों में आमंत्रित करें और उनसे आवश्यकताओ का जिक्र कर उनका विद्यालय हित मे सहयोग लेवें जिससे सबके सहयोग से हम शैक्षणिक वातावरण को ओर बेहतर बना सकेगें।इस दौरान सीबीईओ ऑफिस में पदस्त अबरार अहमद खान,सुरेश चन्द मित्तल,व्याख्याता ओम प्रकाश गाडरी,सेवानिवृत प्रधानाचार्य राधेश्याम मालव,प्रशासनिक अधिकारी अशोक कटारा,एमआईएस मिडडे मिल गोविंद गुर्जर,कडैया वन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र नागर,आरपी चिंकी गालव,विजय लक्ष्मी शक्तावत,हरिओम मेहरा,कल्याण,युधिष्ठर शर्मा आदि सहित अन्य समग्र शिक्षा सीबीईओ ऑफिस स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहें।
नवनियुक्त एसीबीईओ प्रथम का किया स्वागत-- छबड़ा:कस्बे के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा,भारत वर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर लाल नागर के नेतृत्व में नव पदस्थापित अतिरिक्त्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-प्रथम,छबड़ा एसीबीईओ जगदीश प्रसाद नागर का तिलक-चन्दन लगा माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र,छबड़ा की संचालिका बी.के.नीलू दीदी ओर सीमा दीदी ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नागर को रक्षा सूत्र बांध ईश्वरीय सौगात भेंट की गयीं।एसीबीईओ प्रथम नागर,पूर्व संदर्भ व्यक्ति,सेवानिवृत व्याख्याता एस.एल.नागर नें छबड़ा क्षेत्र के विधालयों की शैक्षणिक ओर भौतिक आवश्यकताओ की पूर्ति करनें ऑफिस के सभी स्टाफ साथियों से मिलकर ब्लॉक के शैक्षणिक वातावरण को नई ऊंचाइयां देनें की इच्छा जताई।इस पर एसीबीईओ नागर ने कहा कि ब्लॉक में सीबीईओ के पद पर वीरेंद्रसिंह यादव जी के आने से भौतिक स्थितियां निश्चित रूप से सुधरेगी,क्योकि वो शिक्षा के प्रति जागृत ओर जानकार व्यक्ति है।हाल ही में सीबीईओ यादव जी नें छबड़ा के माननीय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी से मिलकर ब्लॉक के स्कूलों की स्थिति सपष्ट कर दी है,विधायक सिंघवी ने भी ब्लॉक के स्कूलों का जीर्णोद्धार करनें की बात कही है।एसीबीईओ नागर ने उनके स्वागत के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि सभी मिलकर ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करेगें,उन्होंने ब्लॉक के सभी पीईईओ ओर संस्था प्रधानों से अपील कर कहा कि अपने विधालयों में स्थित एसएमसी,एसडीएमसी को सक्रिय करें और ग्राम के राजनीतिक पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,जन सेवको,स्कूलप्रेरक,वालीयन्टर, अभिभावकों ओर भामाशाहो को स्कूलों में समय-समय पर आयोजित स्कूली कार्यक्रमों में आमंत्रित करें और उनसे आवश्यकताओ का जिक्र कर उनका विद्यालय हित मे सहयोग लेवें जिससे सबके सहयोग से हम शैक्षणिक वातावरण को ओर बेहतर बना सकेगें।इस दौरान सीबीईओ ऑफिस में पदस्त अबरार अहमद खान,सुरेश चन्द मित्तल,व्याख्याता ओम प्रकाश गाडरी,सेवानिवृत प्रधानाचार्य राधेश्याम मालव,प्रशासनिक अधिकारी अशोक कटारा,एमआईएस मिडडे मिल गोविंद गुर्जर,कडैया वन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र नागर,आरपी चिंकी गालव,विजय लक्ष्मी शक्तावत,हरिओम मेहरा,कल्याण,युधिष्ठर शर्मा आदि सहित अन्य समग्र शिक्षा सीबीईओ ऑफिस स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहें।
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- बुजुर्ग महिला ने पटवारी पर लगाया 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप1
- 1 जनवरी 2026 से होगे नए नियम लागू आप भी करे ये काम1
- Ek kahani..... SUNAMI.1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव देखिए रोजाना सब्सक्राइब जरूर करें।।https://youtu.be/rkj308ildCw?si=iFSw3iwA-sKqeLdw1
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- #disterbance जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने को लेकर वबाल: पत्थरबाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, 22 मुकदमे में और 80 शांति भंग में गिरफ्तार, इंटरनेट बंद: अतिरिक्त जाब्ता तैनात...1
- शिवपुरी। बैराड़ नायब तहसीलदार अजय परसेडीया नहीं करता बगैर रिश्वत के कोई भी साइन, वकील मोहर सिंह धाकड़ ने लगाए गम्भीर आरोप और बताया आग बबूला होकर दबंगई से सहाब ने फाइल को फेंका । देखें पूरा वीडियो *S shivpuri sanket news* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1