*खाद की बोरी पहन कर पहुंचे कलेक्टर भवन* *किसानों के सम्मान में* *आम आदमी पार्टी युवा विंग मैदान में* सतना जिले में लगातार यूरिया खाद , की कमी सामने आ रही है ,गांव गांव के किसान समस्या से जूझ रहे है , समस्या के निदान के लिए *आम पार्टी यूथ विंग के प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी ,यूथ विंग जिला अध्यक्ष हर्ष बागरी ,और युवा नेता हर्ष पांडे जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को नींद से जगाया है* *राज्यमंत्री का ग्रह जिला होने के बाद भी खाद की समस्या दूर नहीं हो रही है* , हर गांव में खाद की कमी आ रही है , हर विधानसभा का एक एक किसान खाद के लिए परेशान है , और जिला प्रशासन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुप्पी साधे बैठी है , जिस किसान को देश का भगवान माना जाता है , उसी किसान के साथ अन्याय किया जा रहा है , भाजपा सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है , इसका जिम्मेदार कौन है जिला प्रशासन या भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से समस्या दूर करने का अनुरोध किया , और इसके बाद भी समस्या दूर नहीं होती है तो *यूथ प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी *युवा विंग के जिला अध्यक्ष हर्ष बागरी और युवा नेता हर्ष पांडे जी* ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है , जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन स्वयम होगा *मीडिया सेल* *आम आदमी पार्टी सतना*
*खाद की बोरी पहन कर पहुंचे कलेक्टर भवन* *किसानों के सम्मान में* *आम आदमी पार्टी युवा विंग मैदान में* सतना जिले में लगातार यूरिया खाद , की कमी सामने आ रही है ,गांव गांव के किसान समस्या से जूझ रहे है , समस्या के निदान के लिए *आम पार्टी यूथ विंग के प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी ,यूथ विंग जिला अध्यक्ष हर्ष बागरी ,और युवा नेता हर्ष पांडे जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को नींद
से जगाया है* *राज्यमंत्री का ग्रह जिला होने के बाद भी खाद की समस्या दूर नहीं हो रही है* , हर गांव में खाद की कमी आ रही है , हर विधानसभा का एक एक किसान खाद के लिए परेशान है , और जिला प्रशासन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुप्पी साधे बैठी है , जिस किसान को देश का भगवान माना जाता है , उसी किसान के साथ अन्याय किया जा रहा है , भाजपा सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने में कोई कसर नहीं छोड़
रही है , इसका जिम्मेदार कौन है जिला प्रशासन या भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से समस्या दूर करने का अनुरोध किया , और इसके बाद भी समस्या दूर नहीं होती है तो *यूथ प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी *युवा विंग के जिला अध्यक्ष हर्ष बागरी और युवा नेता हर्ष पांडे जी* ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है , जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन स्वयम होगा *मीडिया सेल* *आम आदमी पार्टी सतना*
- मेसी सिर्फ नाम नहीं, भावना है भारत में मेसी का क्रेज समझना है? 30 सेकंड में पूरी कहानी 👇 #Messi #Football #Emotion #PublicNews1
- Post by Bablu Namdev1
- mauganj Jile ki 💜🅐🅡🅜🅨⁷⟬⟭💜 physical Academy Mauganj ki Railee 16 12 2025 Tuesday1
- पन्ना गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्था चरम पर, प्रबंधक की मनमानी जारी पन्ना जिले के पन्ना तहसील अंतर्गत सहकारी समिति गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र में खरीदी व्यापारियों द्वारा स्वयं कराई जा रही है, जबकि समिति की ओर से मजदूर उपलब्ध ही नहीं कराए गए हैं। इससे संपूर्ण प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों के अनुसार जहाँ नियम अनुसार एक बोरी का वजन 40 किलो 7 600 ग्राम होना चाहिए, वहीं केंद्र में 41 .100 किलो तक का वजन लिया जा रहा है। यह अतिरिक्त वजन किसानों की उपज का सीधा नुकसान करा रहा है। हर किसानों से₹100 प्रति कुंटल के हिसाब से लिया जा रहा है अब देखना यह है किसने की सुनवाई होती है या केंद्र प्रबंधन की मनमानी चलती है2
- https://youtube.com/shorts/McElyAGIC3I?feature=share राम धुन के बीच गमगीन माहौल में वेदांती की अंतिम यात्रा ने किया नगर भ्रमण, सरयू में दी गई जल समाधि राम धुन के बीच गमगीन माहौल में गोलोकवासी डॉ. राम विलास दास वेदांती की अंतिम यात्रा अयोध्या में नगर भ्रमण के साथ निकाली गई। अंतिम यात्रा हिंदू धाम आश्रम से प्रारंभ होकर जानकी महल से गुजरते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंची। रामपथ पर यात्रा ने राम मंदिर के सामने रामलला का दर्शन किया। इसके बाद हनुमंत लला के दर्शन कराए गए। इस दौरान पूरा नगर “जय श्रीराम” के उद्घोष और शोकाकुल वातावरण में डूबा रहा।1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- Post by User42881
- भारत का दम 🔥 SA ढेर | धर्मशाला T20 117 पर ऑल आउट भारत 7 विकेट से विजेता 🇮🇳 #INDvsSA #BharatJeetGaya #CricketNews #TeamIndia1