Shuru
Apke Nagar Ki App…
Film Raju Khan Hiro vinaysinghjhansi kmlarambanerjhansiwood
Vinaysinghjhansi
Film Raju Khan Hiro vinaysinghjhansi kmlarambanerjhansiwood
More news from Dantewada and nearby areas
- साइबर फ्रॉड के केस में दंतेवाडा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता मिली बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण से 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर आरोपी तक पहुची दंतेवाड़ा पुलिस, साइबर सेल दंतेवाड़ा थाना कोतवाली दंतेवाड़ा एवं थाना किरंदुल की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय द्वारा सायबर ठगी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं साइबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपियो का शीघ्र गिरफ्तार कर धोखाधड़ी हुई राशि को बरामद करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ कर एवं बैंक जानकारी लिया गया। दंतेवाड़ा, किरंदुल, गीदम एवं बचेली थाना के अपराधियों को पकड़ने के लिए निरीक्षक श्री धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर बिहार राज्य रवाना किया गया, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर जानकारी के आधार पर 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है, नाम आरोपीगण :- (1) अरविन्द कुमार पिता दीपक चौधरी, उम्र 25 वर्ष निवासी बंगली कालोनी गली नंबर 03 छतौनी, थाना छतौनी, जिला- पूर्वी चम्पारण (बिहार) तथा (2) विद्या कुमार पिता राजेन्द्र साहनी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 शिवमंदिर के पास, जौकटिया, थाना मझौलिया, जब्कटिया, पश्चिम चम्पारण (बिहार) प्रार्थी किरन्दुल निवासी से आपका पार्सल आया है उसमें विदेशी मुद्रा है जिसे आपको प्राप्त करने के लिये कस्टम चार्ज, सीबीआई चार्ज, इन्कम टैक्स लगेगा बोलकर प्रार्थी को एक माह में करीबन 50 लाख रूपये की ठगी वर्ष 2023 में की गई थी, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भादवि, 66(D) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। दंतेवाडा सायबर सेल एवं किरन्दुल पुलिस ने 100 से ज्यादा अकाउंट के ट्रांजेक्शन का एनालिसिस कर साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग कर आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जिला दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है, कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक धनंजय सिन्हा, स0उ0नि0 पंकज धर , सउनि अनिल पामभोई व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही2
- जमशेदपुर अर्जुना ट्रॉफी में शामिल होंगे विदेशी खिलाड़ी। जमशेदपुर घोड़ाबांधा के 14 साल पुराना फुटबाल क्लब में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देखने मिलेंगे विदेशी मूल के खिलाड़ी। इन दोनों झारखंड में फुटबॉल खेल के प्रति युवाओं की आकर्षक काफी बढ़ चुका है, फुटबॉल के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ने का वजह ISL और indian football team में शामिल होना है। जो अपने आप में गौरव और देश के प्रति कुछ कर गुजरने की चाहत रखते हैं। इंडियन सुपर लीग जैसे फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलना आज हर युवा में एक सपना है। आज गांव से लेकर शहर के गालियों तक में क्रिकेट की तरह फुटबॉल खेली जा रही है। जमशेदपुर के घोड़ाबांदा एक ऐसी फुटबॉल क्लब है जहां से कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विदेश तक फुटबाल खेलने जा चुके हैं, अर्जुन ट्रॉफी 2025 के इस सत्र में लाखों रुपए की ईनामी राशि पुरस्कार के तौर पर दिए जा रहे हैं। कमेटी सदस्य का कहना है रविवार के दिन कई देशों के खिलाड़ी हमारे इस फील्ड में देखने को मिलेंगे जो पूरे दर्शकों को जोड़कर इस मैदान के चारों ओर रखेंगे।1
- Post by सपन दास1
- पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा में चारों वेदों 18 पुराण और गीता का सारांश है इस पुस्तक का विरोध करने वाले को जेल होना चाहिए जो ब्राह्मण हमें जिस ज्ञान से अनभिज्ञ रखे हैं उसे ज्ञान को इस पुस्तक में लिखा गया है उसको भी यह गलत बताकर समाज को गुमराह कर रहा है और भगवान का दोषी हो रहा है यदि पुस्तक का ज्ञान गलत है तो गलत लिखने वाला को तो भगवान सजा देगा इंसान क्या सजा दे सकता है1
- झरिया में नागरिक संघ का 56वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न। @coalcitynewz #coalcitynewz #news #कोयलांचल #Koylanchal #झारखंड #Jharkhand #धनबाद #Dhanbad #कोलफील्ड #Coalfield #खनन_क्षेत्र #MiningArea #कोयला_नगरी #CoalCity #पूर्वी_भारत #EasternIndia #स्थानीय_समाचार #LocalNews #क्षेत्रीय_पहचान #RegionalIdentity #कोयलांचल_की_आवाज़1
- धनबाद के SNMMCH से नवजात की चोरी, CCTV में महिला कैद।1
- राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक और उनके कारकेड के बीच एक स्कूटी सवार के घुसने की खबर का सच। #PresidentOfIndia Ranchi Police1
- *एनएमडीसी के तुगलकी फरमान ने ली 25 वर्षीय युवक की जान* रिपोर्ट/ रवि सरकार *सिस्टम की बेरहमी से उजड़ी एक माँ की कोख, इंसाफ के लिए सड़क से अदालत तक लड़ाई का ऐलान* *किरंदुल एनएमडीसी प्रबंधन के कथित तुगलकी फरमान और अमानवीय आईआर (IR) सिस्टम की क्रूरता ने एक 25 वर्षीय नौजवान की जान ले ली* इस दर्दनाक घटना ने ना सिर्फ एक होनहार युवक को मौत के मुँह में धकेल दिया, बल्कि एक माँ की कोख हमेशा के लिए सूनी कर दी,यह मामला एनएमडीसी के संवेदनहीन सिस्टम और तानाशाही रवैये का जीता-जागता उदाहरण बनकर सामने आया है, पीड़ित माँ का सीधा और गंभीर आरोप है कि जब वह अपने बेटे की जान बचाने की आखिरी उम्मीद लेकर एनएमडीसी के दफ्तर पहुँची,तो वहाँ उन्हें इंसान नहीं,बल्कि बोझ समझा गया,माँ का कहना है कि **डीजीएम नागमणि मैडम ने आईआर के नाम पर न केवल उनकी फरियाद सुनने से इनकार किया, बल्कि उन्हें अपने कार्यालय में अपमानित कर बाहर निकाल दिया** दुखी माँ के अनुसार,उनसे साफ शब्दों में कहा गया यहाँ मत आइए, लेबर कोर्ट जाइए, इतना ही नहीं, पीड़ित माँ का आरोप है कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस माँ को दोबारा ऑफिस में घुसने मत देना, एक माँ जो अपने बेटे की जान बचाने की भीख मांग रही थी, उसे अपने दफ्तर से बेइज्जत कर निकाल दिया गया जो अमानवीय घटना है बहुत, माँ का आरोप है कि उस वक्त किसी भी अधिकारी ने न संवेदना दिखाई, न जिम्मेदारी निभाई, आज वही प्रबंधन यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी, पीड़ित माँ का कहना है कि यह सफाई झूठ,दिखावा और जिम्मेदारी से बचने का प्रयास है, पीड़ित माँ का रो-रोकर कहना है कि यदि समय रहते आईआर की खामियों को सुधारा गया होता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाया गया होता, तो आज उनका बेटा जिंदा होता, *एनएमडीसी के सिस्टम की लापरवाही ने सीधे-सीधे उनके बेटे की जान ले ली* आज वह माँ टूट चुकी है, लेकिन हारी नहीं है, आँसू बहाते हुए उसने कहा कि वह अपने बच्चे के इंसाफ के लिए हर दरवाजा खटखटाएगी, चाहे वह सड़क हो, कोर्ट हो या दिल्ली तक की लड़ाई क्यों न हो,उसने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कहा कि वह यह लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगी, *यह घटना एनएमडीसी प्रबंधन के चेहरे से संवेदनशीलता का नकाब उतारती है और सवाल खड़ा करती है* क्या सिस्टम इतना बेरहम हो चुका है कि एक माँ की चीख भी उसे नहीं पिघला पाती, आज एक माँ न्याय की गुहार लगा रही है और पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर रही है,4