Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोडरमा जिला परिषद रामधन यादव ने दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी... अपील की... आगे
JANATA 1 NEWS
कोडरमा जिला परिषद रामधन यादव ने दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी... अपील की... आगे
More news from Koderma and nearby areas
- राइजिंग पब्लिक स्कूल करौंजिया में दो दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य समापन1
- बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक को जिंदा जला दिया पेड़ पर लटका कर,1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- Hossiyar ho Jaye Dosto apna Email Aur password Secure Kare please 🙏 bache Froud hone SE . dhanywad1
- अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही समीरा खान पहुंची नवादा *मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के छात्राओं को किया संबोधित* *साइकिल से 37 देशों की यात्रा कर, संघर्ष की मिसाल बनी समीरा - डॉ अनुज* नवादा लाइव नेटवर्क। दुनिया के 37 देशों की साइकिल से यात्रा करने वाली साइकिलिस्ट और माउंट एवरेस्ट सहित 11 ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास करने वाली अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही समीरा खान सोमवार को नवादा पहुंची। इस दौरान समीरा ने शहर के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल पहुंचकर छात्राओं को संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज सिंह की अगुवाई में समीरा खान का जोरदार स्वागत किया गया। जहां विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं के द्वारा विधिवत तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया,उसके बाद विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित डॉ अनुज सिंह ने कहा कि समीरा खान आज साइकिलिंग के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण की अलख जगा रही हैं. वे महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की यात्रा कर चुकी हैं और वे सरकारी व निजी विद्यालयों में जाकर छात्राओं को बड़े सपने देखने, आत्मनिर्भर बनने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित कर रही हैं। आज समीरा खान संघर्ष की मिसाल बन चुकी है। समीरा की कहानी आज हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है। महज 9 साल में मां के खोने और वर्ष 2015 में पिता के निधन के बाद भी समीरा ने हार नहीं मानी।टूटने के बजाय उन्होंने ठान लिया कि वे कुछ ऐसा करेंगी, जिसे दुनिया याद रखे।मां-बाप को खोने के बाद समीरा वर्ष 2018 में साइकिल से ‘मिशन माउंट एवरेस्ट’ के संकल्प के साथ घर से निकल पड़ीं। वहीं समीरा खान ने छात्राओं को कहा कि आप खुद को एक लड़़की नहीं इंसान माने तभी आप आगे कुछ भी कर सकती है। ज़ब आप लड़की मानोगे तो बहुत सारे रोक लगेंगे। यह नहीं करों, वह नहीं करो। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपनी सोच ऊंची रखें। आसपास के लोग क्या बोलते हैं, इसको लेकर निराश ना हो, आगे बढ़ाने के लिए अपने माता-पिता को हमेशा विश्वास में रखें, क्योंकि, आपको आगे बढ़ाने में उनका सबसे बड़ा सहयोग मिलता है ।समीरा खान ने इस मौके पर छात्राओं को अपने जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन में ही उनके माता-पिता खो गए थे ।इसके बावजूद भी उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में खुद को तैयार किया और सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उनका लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना और अपनी यात्राओं और अनुभव पर एक किताब भी लिखना है। उसने बताया कि अब तक वह 11 पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास कर चुकी है और इस दौरान सात चोटियों पर चढ़ने में सफलता अर्जित की है। इसमें 6859 मीटर ऊंची अमा डबलाम चोटी भी शामिल है।इसके साथ ही वह साइकिल से अब तक दुनिया के 37 देशों की यात्रा कर चुकी है। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद, विद्यालय के क्रिकेट कोच राकेश रंजन, कल्पना कुमारी, नीतीश कुमार के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।2
- बड़ी बाजार बंसीलाल चौक के पास टूटा बिजली पोल, हादसे की आशंका निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग से की त्वरित मरम्मत व पोल बदलने की मांग हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या–14 अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित बंसीलाल चौक, साहा बुक डिपो के समीप बिजली का सीमेंटेड पोल टूट जाने से क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) की रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद से वह अत्यंत जर्जर अवस्था में खड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त स्थान पर दिनभर आम नागरिकों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में किसी भी समय पोल गिरने की आशंका से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जन-धन की भारी क्षति होने का खतरा है। टूटे पोल और उससे जुड़े बिजली तारों के कारण राहगीरों में भय का माहौल है। इस संबंध में वार्ड संख्या–14 की निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने विभाग से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पोल की मरम्मत अथवा नए पोल की स्थापना कराने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आम लोगों को राहत मिल सके।1
- धनवार के सिरसाय में जमीन विवादः मानिकबाद निवासी कमलेश सिंह की बेरहमी से पिटाई कर हत्या, आरोप माले नेता किशोरी अग्रवाल पर, वीडियो सामने आया1
- जब अपनो में अपना..1