Shuru
Apke Nagar Ki App…
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)
Abhishek Sharma Abhishek Sharma
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)
More news from Baran and nearby areas
- *प्रथम चरण नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण समपन्न।* छबड़ा:22 दिसंबर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की अनुमोदित योजना के तहत ब्लॉक छबड़ा में साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर के प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन नीमथुर बालाजी मंदिर पर किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 95 साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर रहे उपस्थित।प्रशिक्षण प्रभारी सुरेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीशचंद्र नागर सीबीईओ छबड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट्ट का पूजन कर किया गया l दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा और मनीषा मौर्य ने उपस्थित संभागीयो को साक्षरता की वर्तमान स्थिति , असाक्षर सर्वे, साक्षरता के घटक, स्वयंसेवक चिन्हीकरण प्रशासनिक ढांचा , लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन ,उल्लास एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी l प्रशिक्षण में ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से 95 संभागीयो ने भाग लिया l मनमोहन शर्मा , पूरणमल चक्रधारी और अरविंद गुर्जर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें ग्राम पंचायत बुआखेड़ी , भीलवाड़ा नीचा, जैपला , कोटरापार, भूलोंन , तेलनी ,पाली ,निपानिया , झरखेड़ी , मुड़क्या, खोपर , सेमली और शहरी क्षेत्र छबड़ा के विद्यालयों से साक्षरता प्रभारी भाग लेंगे l4
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- कॉमेडियन धर्मेंद्र बिलोटिया के समर्थन में उतरी कांग्रेस,पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना।1
- लव जिहाद जमीन जिहाद धर्मांतरण सब कुछ चूल्हे में जाएं नया एक् जिहाद आया है जिसके बारे में ना कभी आपने सुना होगा ना सोचा होगा सुदर्शन न्यूज़ के डायरेक्टर सुरेश चौहान जी से सुने वीडियो को ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- अथक पथ संग्रहालय में मनाया गया बलिदान सप्ताह, गुरु गोविंद सिंह व साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि1
- श्री राम कथा एवं ज्ञान गंगा महोत्सव की शुरुआत नगर में निकली कलश यात्रा ग्राम पाली हनुमान मंदिर पर होगी सात दिवसीय श्री राम कथा1
- नगर पालिका द्वारा समझा दी गई कोई भी गांधी चौराहा पर सब्जी की दुकान नहीं लगेगी लगी तो जप्त किया जाएगा सामान1
- (ब्रेकिंग न्यूज़ थाना जहांगीराबाद) ब्रेकिंग न्यूज़ तत्काल का मामला जहांगीराबाद स्थित पुरानी गल्ला मंडी में सरदार मोहल्ला में बदमाशों ने लहराई तलवारे जहांगीराबाद का निगरानी शुदा बदमाश हुकुम सिंह ने लहराई तलवारे दोनों हाथों में तलवार लेकर मोहल्ले में मचाया आतंक रहवासी दहशत में कोई बड़ी घटना को दे सकता है अंजाम करनाल सिंह द्वारा बिक रही दारू को लेकर हुआ झगड़ा मौकाए वारदात पर नहीं है पुलिस का पता। वारदात में शामिल बदमाशों के नाम। हुकुम सिंह करनाल सिंह अर्जुन करन सिंह चमेली सरदार ज्ञानी सरदार बेताब सिंह राजवीर सिंह4