श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट ने भंडारा लगाया। श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा लगाया। पंचकूला;(हरपाल सिंह)- अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा लगाया गया। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल ने बताया कि शनिवार को श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर ट्रस्ट के माध्यम से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित देवीनगर के बस स्टॉप पर लगाया गया। दिनेश बंसल ने बताया कि इस भंडारा में हजारों लोगों ने भंडार प्रशाद का लाभ उठाया। हलवा, पूरी, छोले, चावल, मिक्स सब्जी, कढ़ी, दाल आदि का भंडारा वितरित किया गया। उपस्थित लोगों ने श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा लगाया गया था जोकि लगभग सारा दिन चला था। इस भंडारा में कई हजार लोगों को भंडारा का लाभ प्राप्त हुआ था। बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक मंगलवार को भंडारा लगाया जाता है। जरूरत होने पर कभी भी भंडारा की व्यवस्था की जाती है। पंचकूला के अनेक गणमान्य लोगों ने इस भंडारा में उपस्थित होकर बालाजी महाराज जी की सेवा कर पुण्य के भागीदार बने। श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के तत्वाधान में एक वर्ष में चार बड़ी विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा चुका है। जियामें हजारों भक्तों ने बालाजी महाराज का गुणगान किया और बालाजी महाराज से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करवाने हेतु अर्जी लगाई हैं। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल समेत ट्रस्टी दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, करण गर्ग, सीए अरुण कुमार, पवन बंसल, मुकेश बंसल, सोहम टुटेजा,अवरिल बंसल, विजय अग्रवाल, पुनीत बंसल, राज मित्तल, दीपक बंसल, सतीश मंगला आदि उपस्थित रहे। जबकि डी डी बंसल, सिद्धार्थ बंसल, नरेश सिंगला, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल सेंटर के प्रधान सतप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल, पार्षद सुनीत सिंगला, सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट के महासचिव संजय जैन, श्री कृष्ण कृपा परिवार से परविंदर ढिंगढा, धर्मपाल सिंगला, विनीत जैन, वृषभान गर्ग, प्रवीण अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट ने भंडारा लगाया। श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा लगाया। पंचकूला;(हरपाल सिंह)- अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा लगाया गया। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल ने बताया कि शनिवार को श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर ट्रस्ट के माध्यम से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित देवीनगर के बस स्टॉप पर लगाया गया। दिनेश बंसल ने बताया कि इस भंडारा में हजारों लोगों ने भंडार प्रशाद का लाभ उठाया। हलवा, पूरी, छोले, चावल, मिक्स सब्जी, कढ़ी, दाल आदि का भंडारा वितरित किया गया। उपस्थित लोगों ने श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा लगाया गया था जोकि लगभग सारा दिन चला था। इस भंडारा में कई हजार लोगों को भंडारा का लाभ प्राप्त
हुआ था। बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक मंगलवार को भंडारा लगाया जाता है। जरूरत होने पर कभी भी भंडारा की व्यवस्था की जाती है। पंचकूला के अनेक गणमान्य लोगों ने इस भंडारा में उपस्थित होकर बालाजी महाराज जी की सेवा कर पुण्य के भागीदार बने। श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के तत्वाधान में एक वर्ष में चार बड़ी विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा चुका है। जियामें हजारों भक्तों ने बालाजी महाराज का गुणगान किया और बालाजी महाराज से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करवाने हेतु अर्जी लगाई हैं। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल समेत ट्रस्टी दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, करण गर्ग, सीए अरुण कुमार, पवन बंसल, मुकेश बंसल, सोहम टुटेजा,अवरिल बंसल, विजय अग्रवाल, पुनीत बंसल, राज मित्तल, दीपक बंसल, सतीश मंगला आदि उपस्थित रहे। जबकि डी डी बंसल, सिद्धार्थ बंसल, नरेश सिंगला, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल सेंटर के प्रधान सतप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल, पार्षद सुनीत सिंगला, सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट के महासचिव संजय जैन, श्री कृष्ण कृपा परिवार से परविंदर ढिंगढा, धर्मपाल सिंगला, विनीत जैन, वृषभान गर्ग, प्रवीण अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
- Panchkula: CM Saini की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की अहम बैठक जारी... DGP, होम सेक्रेटरी मौजूद1
- Haryana के युवाओं की CM Nayab Saini ने कर दी मौज । India News Haryana | Haryana News1
- 😂😂😂😂😂😂😂😂 𝐏𝐢𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐛𝐲 my.chandigarh Save & Share ✨💕 — 𝐊𝐞𝐞𝐩 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐃𝐈𝐆𝐀𝐑𝐇 𝐂𝐥𝐞𝐚𝐧 & 𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧💓 Follow: 😘 my.chandigarh palampur.hp punjabwaley 😘1
- Something that tells a story1
- Near Manimajra Chandigarh 🥳🥳 𝐏𝐢𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐛𝐲 my.chandigarh Save & Share ✨💕 — 𝐊𝐞𝐞𝐩 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐃𝐈𝐆𝐀𝐑𝐇 𝐂𝐥𝐞𝐚𝐧 & 𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧💓 Follow: 😘 my.chandigarh palampur.hp punjabwaley 😘1
- Post by Rajesh Pawar1
- 9855378876 Prince motor garage1
- 😎1
- TWE is one platform where not only women support women but men also support women 🌟 Grateful to our star guests jashanofficial91 nabiihere and gurmanmaanofficial for creating positive vibes at the event with their presence 🙏1