जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में सांसद माननीय बाबूसिंह कुशवाहा जी के निर्देशानुसार मान्यवर कांशीराम साहब जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए इसके लिए झाँसी की जन अधिकार पार्टी पूरी टीम नें जिला कार्यालय नादन तालपुरा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मान्यवर कांशीराम साहब जी कें चित्र पर सभी नें पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर संक्षिप्त में अपने-अपने विचार रखें फिर एक साथ गगनचुंभी नारों कें साथ जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन दिया गया। जिला अधिकारी जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग किए की मान्यवर काशीराम जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। मौकेपर उपस्थित रहें माननीय दयाराम कुशवाहा मंडल प्रभारी, ब्रजकिशोर कुशवाहा, श्रीमती मधु कुशवाहा प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ,कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, कमलापति कुशवाहा, धन सिंह कुशवाहा, शिवदीन फौजी, इंजिनियर बिहारी लाल जिला कोषाध्यक्ष, कैलाश नारयण कुशवाहा कुम्हार, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, जिला सचिव, धीरू कुशवाहा मऊरानीपुर, रमेशचंद्र कुशवाहा बड़ागांव, अनुराग बड़ागांव, आर पी कुशवाहा उरई, शिव कुमार कुशवाहा जिला सचिव, वीरेंद्र माते कुशवाहा बरुआसागर, आर डी फौजी, रमेशचंद्र कुशवाहा, मनोज कुशवाहा जिला प्रभारी, सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मौर्य, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष, पदमा सेन, मातादीन फौजी, जनक सिंह कुशवाहा, पी डी कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा,डॉक्टर बालचंद्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष, चंद्रभान कुशवाहा,केशव कुशवाहा मऊरानीपुर, खूबचंद्र कुशवाहा फौजी, श्रीमती कौसा कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा, कडोरी प्रसाद कुशवाहा, अंशु कुशवाहा आदि कार्यकर्त्ता /पदाधिकारी उपस्थित रहें।
जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में सांसद माननीय बाबूसिंह कुशवाहा जी के निर्देशानुसार मान्यवर कांशीराम साहब जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए इसके लिए झाँसी की जन अधिकार पार्टी पूरी टीम नें जिला कार्यालय नादन तालपुरा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मान्यवर कांशीराम साहब जी कें चित्र पर सभी नें पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर संक्षिप्त में अपने-अपने विचार रखें फिर एक साथ गगनचुंभी नारों कें साथ जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन दिया गया। जिला अधिकारी जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग किए की मान्यवर काशीराम जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। मौकेपर उपस्थित रहें माननीय दयाराम कुशवाहा मंडल प्रभारी, ब्रजकिशोर कुशवाहा, श्रीमती मधु कुशवाहा प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ,कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, कमलापति कुशवाहा, धन सिंह कुशवाहा, शिवदीन फौजी, इंजिनियर बिहारी लाल जिला कोषाध्यक्ष, कैलाश नारयण कुशवाहा कुम्हार, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, जिला सचिव, धीरू कुशवाहा मऊरानीपुर, रमेशचंद्र कुशवाहा बड़ागांव, अनुराग बड़ागांव, आर पी कुशवाहा उरई, शिव कुमार कुशवाहा जिला सचिव, वीरेंद्र माते कुशवाहा बरुआसागर, आर डी फौजी, रमेशचंद्र कुशवाहा, मनोज कुशवाहा जिला प्रभारी, सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मौर्य, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष, पदमा सेन, मातादीन फौजी, जनक सिंह कुशवाहा, पी डी कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा,डॉक्टर बालचंद्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष, चंद्रभान कुशवाहा,केशव कुशवाहा मऊरानीपुर, खूबचंद्र कुशवाहा फौजी, श्रीमती कौसा कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा, कडोरी प्रसाद कुशवाहा, अंशु कुशवाहा आदि कार्यकर्त्ता /पदाधिकारी उपस्थित रहें।
- Mahesh PrasadBikapur, Ayodhya🙏on 15 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 9 October
- दतिया कलैक्टर हो तो साहब जैसा नेताओं की गुलामी कर रहे थे पटवारी साहब, कलेक्टर ने कर दिया नौकरी से बर्खास्त... वीडियो मध्य प्रदेश के दतिया जिले का प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग कलेक्टर के पास एक नाली की शिकायत लेकर आए. जिसमें बताया गया कि गांव की नाली बिल्कुल सीधी जानी थी लेकिन एक दबंग नेता की वजह से उसको तिरछी की जा रही है जिससे गांव की रोड सकरी हो जाएगी, कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने तत्काल ही पटवारी को गांव भेजकर जांच करने को कहा पटवारी जांच करने गए तो वहां हरे-हरे नोटों में बिक गए और कलेक्टर को झूठी रिपोर्ट दे दी... अब कलेक्टर साहब ने पटवारी को निलंबित कर बर्खास्तगी का ऑर्डर पारित कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वप्निल वानखेड़े मध्य प्रदेश के इकलौते ऐसे अधिकारी हैं जो किसी नेता के दबाव में काम नहीं करते... उनका कहना है कि हम जनता के सेवक हैं और जनता की ही सुनेंगे Swapnil Wankhade IAS 💐💐1
- विवाहित महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली थी पुलिस ने नहीं की कोई कारवाही1
- पटवारी साहब कर रहे थे नेताओं की गुलामी, कलेक्टर ने कर दिया नौकरी से बर्खास्त... दतिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग कलेक्टर के पास एक नाली की शिकायत लेकर आए. जिसमें बताया गया कि गांव की नाली बिल्कुल सीधी जानी थी लेकिन एक दबंग नेता की वजह से उसको तिरछी की जा रही है जिससे गांव की रोड सकरी हो जाएगी, कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने तत्काल ही पटवारी को गांव भेजकर जांच करने को कहा..... पटवारी जांच करने गए तो वहां हरे-हरे नोटों में बिक गए और कलेक्टर को झूठी रिपोर्ट दे दी... अब कलेक्टर साहब ने पटवारी को निलंबित कर बर्खास्तगी का ऑर्डर पारित कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वप्निल वानखेड़े मध्य प्रदेश के इकलौते ऐसे अधिकारी हैं जो किसी नेता के दबाव में काम नहीं करते... उनका कहना है कि हम जनता के सेवक हैं और जनता की ही सुनेंगे...1
- दतिया ll दतिया के गोंदन थानाक्षेत्र प्रेम प्रसंग का मामला युवक ने युवती को मारी गोली युक्ति हुई घायल फिर युवक ने खुद को गोली मारी युवक की मौके पर ही मौत। दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- इंदरगढ़/दतिया ब्रेकिंग..... *इंदरगढ़ में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,जाम से मिलेगी निजात,प्रशासन पर दुकानदारों ने लगाए पक्षपात करने के आरोप* इंदरगढ़ नगर में आज सड़क किनारे से प्रशासन द्वारा अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अतिक्रमण हटाओ मुहिम में,राजस्व ,नगर परिषद,*भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया गया।* वहीं दुकानदारों एवं आम जन ने प्रशासन पर पक्षपात करने के गंभीर आरोप भी लगाए। *स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए ।।।।।* इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम में सयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ लोकेंद्र सरल, एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी,एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना,इंदरगढ़ प्रभारी तहसीलदार दीपक यादव,नायब तहसीलदार मनोज दिबाकर,थाना प्रभारी गौरव शर्मा सहित नगर परिषद कर्मचारी,राजस्व विभाग एवं पुलिस बल मौजूद रहा....4
- इंदरगढ़ ट्रॉफी 2025 बीडीसीए इंदरगढ़ की तरफ से ओपनर बल्लेबाज प्रमोद कुशवाहा (पीके) के बल्ले से निकला इस टूर्नामेंट का पहला शतक पीके को बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹🔥1
- दाल चावल से ही काम चलाना पड़ेगा भाई मुर्गी का चक्कर छोड़ दो#🤣 जैसा स्वाद है लेते रहो#साथ में हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई1
- BJP नेता के चालक के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र में बेरहमी से मारपीट मेडिकल कॉलेज के पास हुई घटना का वीडियो वायरल पीड़ित सौरभ अहिरवार, भाजपा नेता संतराम पेंटर के वाहन चालक सौरभ जिम से घर लौट रहे थे, युवक ने साथियों के साथ रास्ते में घेर ल लाठी, डंडा और बेल्ट से की गई जमकर मारपीट घटना से इलाके में खलबली मची, पुलिस जांच में जुटी2