Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anoopshukla
- Khushboo.yadavBidhuna, Auraiya💣12 hrs ago
More news from Lucknow and nearby areas
- आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया! पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।2
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या1
- लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।1
- *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार* *ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान* *संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य* *प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!4
- kya karenge yaar Aisa hi hota hai1
- सरकार हमारी उत्तर प्रदेश को नंबर वैन पर लाने के लिए काम कर रही है1
- Post by Anoopshukla1
- लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।1
- राहुल गांधी–सोनिया के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, सैकड़ों हिरासत में खबर उन्नाव से है जहां, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन की कोशिश की। मनी लॉन्ड्रिंग के कथित मामले को फर्जी बताते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से सभी कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करने के लिए नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी के झंडे थे और वे “लोकतंत्र बचाओ”, “ईडी का दुरुपयोग बंद करो” और “राहुल गांधी जिंदाबाद” जैसे नारे लगा रहे थे। जैसे ही मार्च कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचा, पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग आगे बस लगा कर उन्हें रोक लिया। पुलिस अधिकारियों ने बिना अनुमति मार्च और प्रदर्शन को कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताया। कार्यकर्ताओं के आगे बढ़ने के प्रयास के बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर पुलिस लाइन भेजा गया। इस दौरान कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। यह सरकार लगातार ईडी और सीबीआई को अपने कब्जे में लेकर हमारे नेताओं राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी को परेशान कर रही थी। परसों उनका नकाब उतर गया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ईडी गलत तरीके से काम कर रही थी। हम लोग भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन यह प्रशासन हमें रोक रहा है। प्रशासन पूरी तरह भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। घेराव का मुख्य कारण यही है कि ईडी बेवजह हमारे नेताओं को प्रताड़ित कर रही है।1