राजगीर में सियासी हलचल: जनता के दिलों के अज़ीज़ चुनाव लड़ने उतरे पूर्व विधायक रवि ज्योति.. दीपनगर (नालंदा)।राजगीर विधानसभा क्षेत्र में सियासी माहौल इस बार कुछ खास है। रविवार को दीपनगर स्थित पूर्व विधायक रवि ज्योति के आवास पर कार्यकर्ताओं और आम जनता की एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा आने वाले विधानसभा चुनाव रहा, जहां लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे और साफ कहा कि इस बार राजगीर की जनता ही चुनाव लड़ रही है। बैठक में लोगों ने एक सुर में कहा कि मौजूदा विधायक कौशल कुमार ने जनता से दूरी बना ली है। वे न तो सुख के समय दिखते हैं, न ही दुख के समय। यही कारण है कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है। पूर्व विधायक रवि ज्योति ने बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा— "मैं खुद चुनाव लड़ने की इच्छा से नहीं खड़ा हूं। जनता की मांग पर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। जो सिंबल (चिह्न) मुझे मिला है, उसे मैं कभी भी वापस कर सकता हूं। लेकिन राजगीर की जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए मैं तैयार हूं। असली लड़ाई जनता लड़ रही है, मैं तो सिर्फ एक प्रतीक हूं।" उन्होंने अपने कार्यकाल की तुलना मौजूदा विधायक से करने की भी चुनौती दी। रवि ज्योति ने कहा कि अगर 5 साल उनके काम और 5 साल मौजूदा विधायक के काम का हिसाब लगाया जाए, तो जनता खुद फैसला कर लेगी कि किसने सही मायने में जनता की सेवा की है। "जनता के हर सुख-दुख में रहा साथ" पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने जनता के हर सुख-दुख में साथ दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोग अक्सर उन्हें बाहरी कहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने राजगीर में जमीन खरीदी है, खेती करते हैं, गाय पालते हैं और यहीं स्थायी रूप से रहते हैं। उन्होंने कहा— "मैं यहां का निवासी हूं। मेरा घर-परिवार यहीं है और मैं 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार रहता हूं।" सोशल मीडिया से जुड़े रहने का दावा रवि ज्योति ने बताया कि वे हर मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी उनका जमीर जिंदा है और यही वजह है कि लोग उन पर भरोसा करते हैं। "लोग जानते हैं कि मैं ईमानदारी और जनता की सेवा की राजनीति करता हूं। इसी भरोसे के आधार पर मैं कह सकता हूं कि जनता मुझे वोट देगी और मैं जीतूंगा।" 35 साल का राजनीतिक ग्राफ बैठक में उन्होंने राजगीर विधानसभा की राजनीतिक यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा— "राज्य की जनता ने 35 साल तक नारायण आर्य को विधायक बनाया। मैं खुद 5 साल विधायक रहा और मौजूदा विधायक कौशल कुमार 5 साल से हैं। अगर जनता इस पूरे ग्राफ का आकलन करेगी और मानेगी कि मैं पीछे हूं, तो मैं अपना सिंबल तुरंत वापस कर दूंगा।" जनता ही असली उम्मीदवार रवि ज्योति ने बार-बार दोहराया कि इस बार चुनाव वे नहीं, बल्कि जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता जिस तरह का भरोसा और समर्थन दिखा रही है, उससे साफ है कि राजगीर में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। दीपनगर में पूर्व विधायक रवि ज्योति के आवास पर बड़ी बैठक। मौजूदा विधायक पर जनता से दूरी का आरोप। जनता के दबाव में चुनाव मैदान में उतरे रवि ज्योति। कहा, "मैं सिर्फ प्रतीक हूं, असली लड़ाई जनता की है।" काम का हिसाब-किताब जनता के सामने रखने की चुनौती।
राजगीर में सियासी हलचल: जनता के दिलों के अज़ीज़ चुनाव लड़ने उतरे पूर्व विधायक रवि ज्योति.. दीपनगर (नालंदा)।राजगीर विधानसभा क्षेत्र में सियासी माहौल इस बार कुछ खास है। रविवार को दीपनगर स्थित पूर्व विधायक रवि ज्योति के आवास पर कार्यकर्ताओं और आम जनता की एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा आने वाले विधानसभा चुनाव रहा, जहां लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे और साफ कहा कि इस बार राजगीर की जनता ही चुनाव लड़ रही है। बैठक में लोगों ने एक सुर में कहा कि मौजूदा विधायक कौशल कुमार ने जनता से दूरी बना ली है। वे न तो सुख के समय दिखते हैं, न ही दुख के समय। यही कारण है कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है। पूर्व विधायक रवि ज्योति ने बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा— "मैं खुद चुनाव लड़ने
की इच्छा से नहीं खड़ा हूं। जनता की मांग पर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। जो सिंबल (चिह्न) मुझे मिला है, उसे मैं कभी भी वापस कर सकता हूं। लेकिन राजगीर की जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए मैं तैयार हूं। असली लड़ाई जनता लड़ रही है, मैं तो सिर्फ एक प्रतीक हूं।" उन्होंने अपने कार्यकाल की तुलना मौजूदा विधायक से करने की भी चुनौती दी। रवि ज्योति ने कहा कि अगर 5 साल उनके काम और 5 साल मौजूदा विधायक के काम का हिसाब लगाया जाए, तो जनता खुद फैसला कर लेगी कि किसने सही मायने में जनता की सेवा की है। "जनता के हर सुख-दुख में रहा साथ" पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने जनता के हर सुख-दुख में साथ दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोग अक्सर उन्हें बाहरी कहते
हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने राजगीर में जमीन खरीदी है, खेती करते हैं, गाय पालते हैं और यहीं स्थायी रूप से रहते हैं। उन्होंने कहा— "मैं यहां का निवासी हूं। मेरा घर-परिवार यहीं है और मैं 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार रहता हूं।" सोशल मीडिया से जुड़े रहने का दावा रवि ज्योति ने बताया कि वे हर मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी उनका जमीर जिंदा है और यही वजह है कि लोग उन पर भरोसा करते हैं। "लोग जानते हैं कि मैं ईमानदारी और जनता की सेवा की राजनीति करता हूं। इसी भरोसे के आधार पर मैं कह सकता हूं कि जनता मुझे वोट देगी और मैं जीतूंगा।" 35 साल का राजनीतिक ग्राफ बैठक में उन्होंने राजगीर विधानसभा की राजनीतिक यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा— "राज्य
की जनता ने 35 साल तक नारायण आर्य को विधायक बनाया। मैं खुद 5 साल विधायक रहा और मौजूदा विधायक कौशल कुमार 5 साल से हैं। अगर जनता इस पूरे ग्राफ का आकलन करेगी और मानेगी कि मैं पीछे हूं, तो मैं अपना सिंबल तुरंत वापस कर दूंगा।" जनता ही असली उम्मीदवार रवि ज्योति ने बार-बार दोहराया कि इस बार चुनाव वे नहीं, बल्कि जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता जिस तरह का भरोसा और समर्थन दिखा रही है, उससे साफ है कि राजगीर में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। दीपनगर में पूर्व विधायक रवि ज्योति के आवास पर बड़ी बैठक। मौजूदा विधायक पर जनता से दूरी का आरोप। जनता के दबाव में चुनाव मैदान में उतरे रवि ज्योति। कहा, "मैं सिर्फ प्रतीक हूं, असली लड़ाई जनता की है।" काम का हिसाब-किताब जनता के सामने रखने की चुनौती।
- बिहार नालंदा राजगीर नगर परिषद कार्यालय से पश्चिम है सस्ता जमीन सोसाइटी कंपनी फैक्ट्री लगाने वाला व्यक्ति संपर्क करें नहीं तो खत्म हो जाएगा 1 महीना के अंतर्गत 12 बीघा जमीन सोसाइटी वाले भाई साहब आप संपर्क करें 9204860331.6205258126 नहीं तो खत्म हो जाएगा जय भारत जय संविधान1
- Post by RupeshMunnadevi Singh_Bihar-Nalanda1
- गाना एकदम फिट हो गया 💯💯💯💯1
- नालंदा पुलिस ने अपराधियों के मुंह पर फेरा पानी, मोहम्मद परवेज आलम समेत पांच गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार Ak47 के 153 कारतूस बरामद1
- विवेकानंद क्लासेज के छात्राओं ने सिमुलतला में दिखाया लहराया परचम । बिहार शरीफ़ स्थित विवेकानंद क्लासेज के बच्चों ने सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा सफ़ल होकर एक नया कीर्तिमान बनाया । जहां अपनी जौहर दिखाते हुए , मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार, और डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि ऐसे बच्चो की सफलता देख के हम शिक्षकों का मनोवल और गौरांवित होता है । सिमुलतला आवासीय विद्यालय के परीक्षा सफलता प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रौशन के एक नया कीर्तिमान बनाया । वही पिछले कुछ साल से विवेकानंद क्लासेज का रिजल्ट के मामले में एक अलग ही मुकाम बनाया है ।जिसे लगातार इस सत्र में भी बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है । इस वर्ष सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में कुल 96 विद्यार्थी सफल हुए । इस सफलता ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ कर नालंदा जिला में इतिहास रच दिया। इसके साथ साथ RK मिशन, मिलिट्री, सैनिक नवोदय इत्यादि की तैयारी होती है , यहां के बच्चे सफल हुए ।4
- नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात हथियार तस्कर सहित पांच गिरफ्तार1
- बिहार शरीफ के क्लब रेस्टोरेंट में धमाका ऑफर 399 और 599 में। https://www.facebook.com/share/v/1G4HLdVYfw/1
- मां के शिवा सब माया है 🌺♥️1