Shuru
Apke Nagar Ki App…
India
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- आओ चले भारत वर्ष में 150 वर्ष पूर्ण होने पर बंदे मातरम् गीत गाए है आज 150 वर्ष पर हार्दिक बधाई ,,,,, आज भारत वर्ष में 150 वर्ष पूर्ण होने पर बंदे मातरम् गीत गाए है आज 150 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सभी भारत वाशियो का स्वागतम करता है। भारत वर्ष ।।।।1
- शीतकालीन जनसेवा शिविर के तहत सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटे कंबल अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहादतगंज स्थित हनुमान गढ़ी परिसर में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्था के शीतकालीन जनसेवा शिविर का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेबी नर्सरी स्कूल सोसाइटी की निदेशक मंजुला झुनझुनवाला एवं हनुमान गढ़ी नाका के महंत रामदास ने भगवान रामलला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वेश वर्मा एवं नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था के अनंत सिंह ने किया। मुख्य अतिथि मंजुला झुनझुनवाला ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए, जिससे गरीब, असहाय और वृद्ध जनों को राहत मिल सके। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है और अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। हनुमान गढ़ी नाका के महंत रामदास ने कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में मानव सेवा का विशेष महत्व है। कंबल वितरण जैसे कार्य ठंड से बचाव के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को भी सशक्त करते हैं। संस्था की प्रवक्ता सुधा सिंह ने बताया कि शीतकालीन जनसेवा शिविर के तहत आगामी दिनों में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे। रामानुज सिंह रामा ने कहा कि सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक सेवा में सक्रिय भागीदारी की अपील की। मौके पर संस्था के संरक्षक महंत त्रिलोकी दास, वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवस्थी, जेबी सिंह, डा दिनेश सिंह, वीपी सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मपाल पांडेय ,अभय प्रताप सिंह, हेमंत सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अजय तिवारी, सौरभ सिंह, शाहनवाज सिंह बोसू मौजूद रहे।1
- सुल्तानपुर के धरौली गाव के सबसे घटिया काम किया गया2
- **यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष लगभग तय, पंकज चौधरी पर पार्टी का बड़ा ओबीसी दांव** बीजेपी जल्द यूपी को नया प्रदेश अध्यक्ष देने जा रही है और पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे है। कुर्मी समाज से आने वाले पंकज चौधरी को आगे कर पार्टी 2027 से पहले ओबीसी समीकरण मजबूत करने और संगठन को नई धार देने की तैयारी में है। #UPBJP #PankajChaudhary #OBCPolitics #UPPolitics #Election2027 #BJPStrategy #LucknowNews #IndianPolitics #BreakingUpdates1
- बड़ी बहन खुशबू निषाद को जीत की हार्दिक शुभकमनाएं1
- आकाशवाणी 13.12.2025 ई0 👉🏾 देश के गद्दार कौन ?👈 यह लोग ! वह 23 गद्दार हैं जिन्हें नेहरू ने हीरो बना दिया । विभाजन के बाद भारत के संविधान सभा में 299 सदस्य बने थे । इनमें से कम से कम 23 लोग वह थे जो मुस्लिम लीग के टिकट पर जीते थे । यही लोग खुलेआम पाकिस्तान की मांग की थी और पाकिस्तान बन गया ,लेकिन यह 23 लोग पाकिस्तान नहीं गए । भारत में ही रहे और संविधान बनाने लगे कैसे ❓ नेहरू जी की अंतरिम सरकार ने इन 23 मुस्लिमलीगों को संविधान में बनाए रखा। यही लोग पाकिस्तान लेकर रहेंगे नारा लगा रहे थे । नेहरू ने इन्हें संविधान लिखने की कुर्सी दे दी । इनमें से कुछ नाम इस प्रकार है ! मद्रास से :-मोहम्मद इस्माइल, KTM अहमद इब्राहिम ,महबूब अली बैग, B pokat साहब.. मुंबई से :- अब्दुल कादिर.मोहम्मद शेख. असम से:- सैयद सादुल्लाह, (यह बाद में असम का C M बना). यूपी से :- बेगम आजाद रसूल तथा नवाब इस्माइल खान (जो बाद में A M U के चांसलर बने )! बिहार से :- Z H लारी,हुसैन इमाम, लतीफुर्र रहमान ,मोहम्मद ताहिर, यह सब लोग बाद में मंत्री बने । *आज उनके वंशज टीवी पर आकर बोलते हैं कि हमारा खून भी इस मिट्टी में मिला है! * ‼️ सबसे हैरानी की बात ‼️ मुस्लिम लीग मेंबर्स इन कॉन्स्टिट्यूशन असेंबली ( Muslim leag members Inconnstitunt Assembly) गूगल करने पर भी इन 23 के नाम नहीं मिलते हैं , " कोई बड़ा हिंदुत्व बड़ी संगठन आज इस मुद्दे को नहीं उठा सका " जो कल तक गद्दार कहलाते थे उन्हें संविधान लिखने वाला बना दिया गया। यह करिश्मा नेहरू गांधी युग में ही हो सकता था । !! इतिहास को छुपाया नहीं जा सकता, छिपाया नहीं जाता ! सामने लाना पड़ता है । हम राष्ट्रवादियों को , विचारधारा में अभी हजार गुना काम करना शेष रह गया है। हमारी आने वाली पीढ़ी को ,आने वाली जनरेशन को पता चलना चाहिए। पोस्ट को शेयर करें । हिंदुओं को जगा दो जय हिंद वंदे मातरम्,1
- देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- मिल्कीपुर के विद्युत विभाग के एस डीओ अमित कुमार एवं वीरेंद्र कुमार पर पत्रकार की पत्नी ने लगाये गम्भीर आरोप पत्रकार के सवाल पर दिखे संदेह के घेरे में1
- #BreakingNews : पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया #UPBJPPresident #PankajChaudhary1