Shuru
Apke Nagar Ki App…
ओडिशा में इंडिया वन एयर का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट को आई गंभीर चोट ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा इंडिया वन एयर का 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे. सभी को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mahavir Oraon
ओडिशा में इंडिया वन एयर का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट को आई गंभीर चोट ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा इंडिया वन एयर का 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे. सभी को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- ItJalesar, Etah🙏19 hrs ago
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏19 hrs ago
- Ramsurat YadavManikpur, Chitrakoot😡21 hrs ago
- User3614Chanakya Puri, New Delhi🙏21 hrs ago
- Ramkishan SainiBundi, Rajasthan👏23 hrs ago
- Ramkishan SainiBundi, Rajasthan😡23 hrs ago
More news from झारखंड and nearby areas
- Post by Ranthi Kumari1
- choro ko pakadiye2
- 2000 क्या 5000 भी जरूरत पड़ेगी तो बाटेंगे? पूर्व वार्ड पार्षद मो० असलम रांची के वार्ड नंबर 22 में लोगों को बांटे 2000 से अधिक कंबल।1
- Today Breaking News। #india #hindinews #breakingnews #dlsnews #tajakhabar #topnews #viralnewstoday1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- 🕉️ J.M.D + C GROUP, JAMSINGH गर्व के साथ प्रस्तुत करता है 🌟🔥 DANCE PE CHANCE – 2026 🔥🌟 A Mega Dance Competition 💃 अपनी कला को दीजिए एक बड़ा मंच 🕺 जहाँ टैलेंट बनेगा पहचान 🎶 संगीत • नृत्य • जोश • जुनून 📅 दिनांक: 23 जनवरी 2026 💰 प्रवेश शुल्क: मात्र ₹100 🏆 बंपर पुरस्कार 🥇 प्रथम पुरस्कार – ₹3100/- 🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹2100/- 🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹1100/- 🌼 माँ सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर भव्य आयोजन 🎁 विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार एवं सर्टिफिकेट ✨ सीमित सीटें – जल्दी पंजीकरण करें ✨ 📍 कार्यक्रम स्थल: जामसिंघ 📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📱 93345 07615 | 95709 227471
- बबलू चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन __ जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने दिलाई सदस्यता __ दिशोम गुरु के सपनों का झारखंड बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : संजीव बेदिया __ हजारीबाग। अटल चौक स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला कार्यालय में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और संकल्प के साथ मनाई गई। मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो के जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया ने भावुक शब्दों में कहा कि यह पहला अवसर है जब दिशोम गुरु का जन्मदिवस हम सब उनके बिना मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि “नम आंखों के साथ हम सब आज उन्हें याद कर रहे हैं, लेकिन साथ ही यह संकल्प भी ले रहे हैं कि उनके सपनों का झारखंड बनाकर ही सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी ताकत से जुट जाने का आह्वान किया। बेदिया ने स्पष्ट किया कि भले ही नगर निगम चुनाव दलगत आधार पर न हों, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने समर्थित उम्मीदवार महापौर पद सहित हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में उतारेगी। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के निर्माता हैं। “अलग झारखंड राज्य का सपना उन्होंने देखा था, जो आज हम सबको मिला है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि उस राज्य को सजाने-संवारने और सामाजिक न्याय, आदिवासी-अस्मिता तथा जनहित की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करें। कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन का संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु की विचारधारा आज भी झारखंड की राजनीति को दिशा देने का काम कर रही है। वहीं जिला प्रवक्ता कुणाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिबू सोरेन केवल एक नेता नहीं, बल्कि झारखंडी अस्मिता के प्रतीक थे। “उनका जीवन हमें सिखाता है कि सत्ता का उद्देश्य केवल शासन करना नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना है। झामुमो उनके सपनों के झारखंड को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है, जिसके लिए दिशोम गुरु ने जीवन भर संघर्ष किया। कार्यक्रम के दौरान झामुमो का जनाधार और मजबूत हुआ। जिला प्रवक्ता कुणाल यादव के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता बबलू चंद्रवंशी, कुमार अमरीश, अजय यादव, रोहित रजक, सुरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों का पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया और उन्हें संगठन की नीतियों व विचारधारा से अवगत कराया गया। इस मौके पर इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया, जिला सचिव नीलकंठ महतो, केंद्रीय सदस्य सुनील शर्मा, राजा खान, जिला उपाध्यक्ष नईम राही, टेकोचंद महतो,जिला प्रवक्ता कुणाल यादव, सतीश दास, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद, नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश, नगर सचिव निसार अहमद, राजीव वर्मा, राजदेव यादव, बीरबल कुमार, गणेश मेहता, सत्येंद्र मेहता, अब्दुल सलाम, देवानंद, राम जय मेहता, राजेंद्र कुशवाहा, रामकुमार मेहता, राजेश मेहता, रंजीत मेहता, कुदुस अंसारी, श्वेता दुबे, कमाल कुरैशी, दयानंद मेहता, मो कुर्बान, कपिलदेव चौधरी, संजय प्रजापति, प्रदीप मेहता समेत कई अन्य लोग शामिल थें।1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1