*तेतुलमारी में गोली चालन के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की शांतिपूर्ण वार्ता* *धनबाद :* बीते रात्रि शक्ति चौक में गोली चालन के विरोध में सैकड़ों महिला और पुरुष तेतुलमारी थाना के पास जमा हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के गुस्से और उग्र प्रदर्शन के कारण तेतुलमारी में हड़कंप मच गया। मौके पर कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, कतरास थाना प्रभारी आसित सिंह, राजगंज प्रभारी अलीशा कुमारी, अंगार पथरा ओपी प्रभारी परवीन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने में जुट गए। पुलिस ने बातचीत और समझाइश के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में किया और किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचाव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्थानीय क्षेत्र में गोली चालन जैसी घटनाओं से सुरक्षा पर सवाल उठते हैं और वे इसे लेकर आवाज उठाने के लिए इकठ्ठा हुए।
*तेतुलमारी में गोली चालन के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की शांतिपूर्ण वार्ता* *धनबाद :* बीते रात्रि शक्ति चौक में गोली चालन के विरोध में सैकड़ों महिला और पुरुष तेतुलमारी थाना के पास जमा हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के गुस्से और उग्र प्रदर्शन के कारण तेतुलमारी में हड़कंप मच गया। मौके पर कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, कतरास थाना प्रभारी आसित सिंह, राजगंज प्रभारी अलीशा कुमारी, अंगार पथरा ओपी प्रभारी परवीन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने में जुट गए। पुलिस ने बातचीत और समझाइश के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में किया और किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचाव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्थानीय क्षेत्र में गोली चालन जैसी घटनाओं से सुरक्षा पर सवाल उठते हैं और वे इसे लेकर आवाज उठाने के लिए इकठ्ठा हुए।
- Mera naya kaar #mynewkaarvlog #karvlog #vloging1
- Mera naya kaar abhi abhi maine liya hai #meranayakaar #vlog #kaarvlog #vloging1
- झारखंड रांची हजारीबाग कितना पता इंसान सिक्का1
- HISAB SE RAHO LALA HUM SABAR ME HAI KABAR ME NHI1
- चतरा ज़िला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वरियता सूची में 144 नंबर पर कमला देवी (पति–सुकर साव) और 145 नंबर पर मखनी देवी (पति–द्वारिका साव) का नाम होने के बावजूद उन्हें आवास का लाभ नहीं दिया गया। वहीं सूची में 146 नंबर पर दर्ज शांति देवी (पति–विगन प्रसाद) को आवास आवंटित कर दिया गया। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में रोष है और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।........1
- एक मिस कॉल प्यार में बदल गया 4 महीने के बाद सच्चाई आई सामने .. #बिहार 55 साल की महिला को 35 साल के युवक से प्यार हो गया है। महिला बीच सड़क में युवक को नहीं छोड़ रही है। यह मामला बिहार के बांका जिले का है। महिला ने इस युवक से शादी कर लिया है। अब इसी के साथ रहने की जिद्द पर है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की, जिसके बाद साथ जीवन बिताने का फैसला करते हुए लुधियाना जाने का निर्णय लिया। लुधियाना पहुंचकर दोनों ने शादी कर ली और तब से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। महिला ने यह भी दावा किया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रह रही है। अब दोनों पुलिस के पास सुरक्षित हैं मामले की जांच चल रही है1
- dindahadegannachori #gannachori #gannavlog #gannachori1
- ganna chori chori dindahade ganna chori #gannachor #gannachori #morniingnews #vlog1
- भूमि कब्जे का आरोप, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार बैजनाथपुर गांव निवासी सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार सिरसा रेपुरा मोजा में स्थित उनकी जमीन, थाना संख्या 103, खाता संख्या 306, रकबा 58 डिसमिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भू-माफिया स्थानीय अंचल कार्यालय के सीओ की मिलीभगत से उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।1