Shuru
Apke Nagar Ki App…
सुल्तानपुर का मामला
Birjesh Bricks
सुल्तानपुर का मामला
More news from Sagar and nearby areas
- सागर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार,एक महीने से कार्रवाई का इंतज़ार, एस पी से मिलने पुलिस कर्मियों ने रोका, मां का फूटा गुस्सा1
- कलेक्टर की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक , भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री मंत्री से रखी मांग।।1
- आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अनुभाग आष्टा में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कियाl आरएएफ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से जिला सीहोर हेतु आवंटित है, ने जावर एवं आष्टा क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं अपराध-संभावित स्थानों का निरीक्षण कर संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कीl जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरएएफ द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से भी यह भ्रमण हुआ। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा की उपस्थिति में थाना आष्टा, थाना पार्वती एवं थाना जावर के बल के साथ आरएएफ कंपनी द्वारा आष्टा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर, गंज चौराहा, सिकंदर बाज़ार, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए भ्रमण किया, जहां समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जावर क्षेत्र में भी आरएएफ कंपनी एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा थाना प्रभारी आष्टा — श्री गिरीश दुबे थाना प्रभारी पार्वती — श्री हरि सिंह परमार थाना प्रभारी जावर — श्रीमती नीता देयारवाल आरएएफ भोपाल इकाई एवं जिला पुलिस बल उपस्थित रहे।2
- ऑपरेशन प्रहार के तहत कन्नौद पुलिस की बड़ी कार्यवाही युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध कन्नौद पुलिस की कार्यवाही,02 थानों की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर किया अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा* । • *मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग करता था सप्लाई*। • *55 ग्राम MD ड्रग्स कीमत लगभग 11 लाख रूपये,02 मोबाईल फोन,01 मोटरसाईकल कुल कीमत लगभग 11.70 लाख रूपये का जप्त* । • *01 आरोपी गिरफ्तार,01 अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लिया गया* । कन्नौद, पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है । बुधवार दोपहर 2 बजे जिला पुलिस अधिक्षक पुनित गेहलोत ने देवास मे मामलि का खुलासा किया इसी क्रम में दिनांक 14.12.2025 को देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी एवं उनि राहुल रावत द्वारा तीन विशेष पुलिस टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की गई । मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा जिनका कुछ दूरी तक पीछा कर रोका गया। पूछताछ एवं विधिसम्मत तलाशी के दौरान उनके पास 55 ग्राम एम-डी ड्रग कीमत लगभग 11 लाख रुपये,एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन जप्त किये गये । आरोपी नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा के पास एम-डी ड्रग से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया तथा एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 918/2025 धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग सप्लाई करने की जानकारी दी गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिसमें अन्य गिरोह सदस्यों एवं एम-डी ड्रग के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है । *जप्तशुदा सामग्री :*- अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स 55 ग्राम कीमत 11 लाख रूपये,01 मोटरसाईकल कीमत 50 हजार रुपये,02 मोबाईल फोन कीमत 20 हजार रूपये कुल 11,70,000/- रूपये का मश्रुका जप्त । *गिरफ्तार आरोपी के नाम :*- 01.नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा । 02.अपचारी बालक *सराहनीय कार्य :*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी,उनि राहुल रावत,प्रआर दीपक अग्निहोत्री,आर योगेन्द्रसिंह राजपूत,थाना सतवास से प्रआर गणेश रावत,आर लोकेन्द्र शर्मा,राजेन्द्रसिंह राजपूत,संदीप मेवाड़ा का सराहनीय योगदान रहा ।2
- विधायक योगेश पंडाग्रे ने वार्डो में की जनसभा नल जल कनेक्शन की राशि को कम करने महिलाओं से कर रहें चर्चा1
- नरसिंहपुर नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने पिछले 3 माह की वेतन न मिलने से नाराज होकर विरोध स्वरूप अनोखा प्रदर्शन ओर रैली निकाली रैली निकालते हुए शहर में कचरा फैलाया1
- गाडरवारा कॉलेज नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद कैलाश खेर का कार्यक्रम1
- सागर के कर्रापुर में एक वकील को खुलेआम धमकी दिए जाने से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिला है।पीड़ित अधिवक्ता बृजेंद्र अहिरवार ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर को सौंपी है।1
- कन्नौद के बागनखेड़ा में रेत का सड़क पर भंडारंणपर तेहसीलदार की कार्यवाही कन्नौद, इंदौर बैतुल हाइवे पर कन्नौद के समीप बागनखेड़ा गांव में रेत माफिया बैखोफ होकर अवैध बालू रेत का भंडारण सड़क और सड़क के किनारे पर कर रहे थे, माइनिंग विभाग के अनुसार बागनखेड़ा में किसी भी तरह का बालू रेत का भंडारण करने कि अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी गई है, कन्नौद तहसील के समीप बागनखेड़ा में रेत माफिया सड़क के किनारे अवैध बालू रेत का भंडारण कर रहे हैं जिसके चलते सड़क पर रेत पूरी तरह बिखरी रहती है जिससे दो पहिया वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं कन्नौद तहसीलदार की दबंग कार्रवाई, रेत माफियाओं को सिखाया सबक* कन्नौद क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा ग्रीन नेट लगाकर रेत के अवैध ढेर जमा कर शासन के राजस्व को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा था।बुधवार दोपहर 1 बजे कन्नौद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध उत्खनन, भंडारण और राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कदम उठाए जाएंगे। *सड़क किनारे कर रहे थे इस तरह के काम*1