*प्रयागराज मे अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना में शामिल 03 बदमाशों को थरवई पुलिस ने दबोचा,कब्जे से फिरौती के 61,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन बरामद* प्रयागराज। श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थवरई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना थवरई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-336/2024 धारा-140(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज पुत्र दातादीन यादव निवासी ग्राम हरिभानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज 2. राजा यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनौटी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज 3. प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज निवासी ग्राम चक भिखारी उर्फ परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थवरई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-23.12.2025 को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत धरमपुर घुरवा से हेतापट्टी मार्ग स्थित बाग के पास से मुकदमा उपरोक्त में फिरौती के 61,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म वाहन संख्या-UP 70 DB 5151 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि दिनांक-18.12.2025 को शाम करीब 08.00 बजे थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत राम नगर बाजार स्थित पान के दुकानदार अभयराज कुशवाहा पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मेड़ुआ थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को टाटा सफारी सवार कुछ अज्ञात लोगो द्वारा जबरदस्ती अपने गाड़ी में बिठा लिया गया तथा छोड़ने के लिये 01 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी तथा 01 लाख रूपये मिलने पर पीड़ित अभयराज कुशवाहा को छोड़ दिया गया, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-336/2025 धारा-140(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त राजा यादव उपरोक्त के बच्चे की बीमारी के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था तथा पैसे की आर्थिक तंगी के कारण अभियुक्त राजा यादव उपरोक्त ने अपने साथी राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज उपरोक्त, आनन्द यादव पुत्र राम सेवक यादव, सुनील यादव पुत्र माला यादव, मनोज यादव पुत्र मन्नू लाल यादव निवासीगण ग्राम धरमपुर घुरवा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को अपनी समस्या के बारे में बताया । तब इन लोगों ने प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज शर्मा निवासी चक भिखारी परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज व रितिक तिवारी निवासी शुकुलपुर थाना फुलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना की योजना बनायी और योजना के तहत सुनील यादव व मनोज यादव उपरोक्त बाइक से तथा अन्य साथी टाटा सफारी गाड़ी से दिनांक-18.12.2025 को सायं को अभयराज कुशवाहा उपरोक्त की पान की दुकान पर पहुँचकर पान मसाला लिये और मौका देखकर अभयराज कुशवाहा को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर पूरी रात इधर-उधर घुमाते रहे । अभयराज कुशवाहा के भतीजे रवि को फोन कर 01 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी तथा दिनांक-19.12.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत बरना पुल के पास से फिरौती के 01 लाख रुपये मिलने पर पीड़ित अभयराज कुशवाहा उपरोक्त को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत प्रतापपुर सहसों के पास ले जाकर छोड़ दिया गया था । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज पुत्र दातादीन यादव निवासी ग्राम हरिभानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । 2. राजा यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनौटी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष । 3. प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज निवासी ग्राम चक भिखारी उर्फ परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष । *सम्बन्धित अभियोग का विवरवण-* मु0अ0सं0-336/2024 धारा-140(2) भा0न्या0सं0 थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* • फिरौती के 61,000/- रुपये । • घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म वाहन संख्या-UP 70 DB 5151 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 संतोष कुमार पाण्डेय, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 अमरदेव सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. उ0नि0 गिरीश चन्द्र मौर्य, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. हे0का0 संजय सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. हे0का0 ओम प्रकाश यादव, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. का0 जीतू कुमार, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 8. का0 मनीष त्रिपाठी, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 9. का0 गोविन्द सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*प्रयागराज मे अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना में शामिल 03 बदमाशों को थरवई पुलिस ने दबोचा,कब्जे से फिरौती के 61,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन बरामद* प्रयागराज। श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थवरई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना थवरई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-336/2024 धारा-140(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज पुत्र दातादीन यादव निवासी ग्राम हरिभानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज 2. राजा यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनौटी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज 3. प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज निवासी ग्राम चक भिखारी उर्फ परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थवरई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-23.12.2025 को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत धरमपुर घुरवा से हेतापट्टी मार्ग स्थित बाग के पास से मुकदमा उपरोक्त में फिरौती के 61,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म वाहन संख्या-UP 70 DB 5151 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि दिनांक-18.12.2025 को शाम करीब 08.00 बजे थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत राम नगर बाजार स्थित पान के दुकानदार अभयराज कुशवाहा पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मेड़ुआ थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को टाटा सफारी सवार कुछ अज्ञात लोगो द्वारा जबरदस्ती अपने गाड़ी में बिठा लिया गया तथा छोड़ने के लिये 01 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी तथा 01 लाख रूपये मिलने पर पीड़ित अभयराज कुशवाहा को छोड़ दिया गया, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-336/2025 धारा-140(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त राजा यादव उपरोक्त के बच्चे की बीमारी के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था तथा पैसे की आर्थिक तंगी के कारण अभियुक्त राजा यादव उपरोक्त ने अपने साथी राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज उपरोक्त, आनन्द यादव पुत्र राम सेवक यादव, सुनील यादव पुत्र माला यादव, मनोज यादव पुत्र मन्नू लाल यादव निवासीगण ग्राम धरमपुर घुरवा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को अपनी समस्या के बारे में बताया । तब इन लोगों ने प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज शर्मा निवासी चक भिखारी परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज व रितिक तिवारी निवासी शुकुलपुर थाना फुलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना की योजना बनायी और योजना के तहत सुनील यादव व मनोज यादव उपरोक्त बाइक से तथा अन्य साथी टाटा सफारी गाड़ी से दिनांक-18.12.2025 को सायं को अभयराज कुशवाहा उपरोक्त की पान की दुकान पर पहुँचकर पान मसाला लिये और मौका देखकर अभयराज कुशवाहा को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर पूरी रात इधर-उधर घुमाते रहे । अभयराज कुशवाहा के भतीजे रवि को फोन कर 01 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी तथा दिनांक-19.12.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत बरना पुल के पास से फिरौती के 01 लाख रुपये मिलने पर पीड़ित अभयराज कुशवाहा उपरोक्त को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत प्रतापपुर सहसों के पास ले जाकर छोड़ दिया गया था । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज पुत्र दातादीन यादव निवासी ग्राम हरिभानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । 2. राजा यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनौटी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष । 3. प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज निवासी ग्राम चक भिखारी उर्फ परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष । *सम्बन्धित अभियोग का विवरवण-* मु0अ0सं0-336/2024 धारा-140(2) भा0न्या0सं0 थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* • फिरौती के 61,000/- रुपये । • घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म वाहन संख्या-UP 70 DB 5151 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 संतोष कुमार पाण्डेय, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 अमरदेव सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. उ0नि0 गिरीश चन्द्र मौर्य, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. हे0का0 संजय सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. हे0का0 ओम प्रकाश यादव, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. का0 जीतू कुमार, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 8. का0 मनीष त्रिपाठी, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 9. का0 गोविन्द सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- 2025 में वाराणसी में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए, जिसमें दिसंबर तक 14.69 करोड़ से ज़्यादा (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर) लोगों ने दौरा किया, जो कि एक बड़ी वृद्धि है, खासकर जनवरी से जून के पहले छह महीनों में ही 12.96 करोड़ लोग आ चुके थे, जिससे यह भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक बन गया, जिसका श्रेय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे विकास और सांस्कृतिक पहचान को जाता है. मुख्य आँकड़े (2025) कुल पर्यटक: 14.69 करोड़ (दिसंबर 2025 तक). घरेलू पर्यटक (जनवरी-जून): 12.96 करोड़ से अधिक. विदेशी पर्यटक (जनवरी-जून): 1.87 लाख से ज़्यादा. कारण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: 2021 में उद्घाटन के बाद, यह आध्यात्मिक अनुभव और आधुनिक सुविधाओं के कारण पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र: वाराणसी की प्राचीन संस्कृति और धार्मिक महत्व ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है. बुनियादी ढांचे का विकास: बेहतर भीड़ प्रबंधन और पहुंच के लिए हुए विकास ने भी इसमें योगदान दिया है. संक्षेप में, 2025 वाराणसी के लिए एक रिकॉर्ड-तोड़ पर्यटन वर्ष रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र का अनुभव करने आए हैं. #kashi #banaras #varanasi #kashivishwanath #varanasigangaaarti1
- सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में फ्रेशर पार्टी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- बदहाल सड़क से तंग आकर ग्रामीणों ने कटैया चौराहे पर चक्काजाम किया! विकासखंड नेवादा के कटैया मल्हीपुर में 1.5 किमी सड़क पूरी तरह टूटी-फूटी, बालू खनन के भारी वाहनों ने हालत और बिगाड़ी। राहगीरों को भारी परेशानी। ग्रामीणों ने मांग की- सड़क जल्द बनवाई जाए, वरना लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।1
- आज दिनांक 23/12/2025 को भारतरत्न श्रेधेय चौधरी चरणसिंह जी की जयंती करारी कार्यालय में सभी पदाधिकारीगण मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाने का काम किया विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- राजनीति में बड़ा मोड़: राकेश सिंह के भाजपा में शामिल होने की असल कहानी1
- माघ मेला 2026 में संत समाज को जमीन न मिलने के कारण कई संत मेला ऑफिस के सामने धरने पर बैठे इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की1
- #यूपी के #उन्नाव रेप मामले की पीड़िता आज न्याय की मांग को लेकर इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पाए पूर्व BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रेप केस में जमानत दी। न्याय व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल। #JusticeForVictim #IndiaGate #DelhiHighCourt #KuldeepSengar #WomenSafety #BreakingNews1
- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर मिट्टी डंप कर रहे डंपर ने चौकीदार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह होते ही मृतक के स्वजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद भट्ठा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।1