> नमस्कार, मैं यासमीन कुरैशी, भोपाल (मध्य प्रदेश) से बोल रही हूँ। आज मैं जनता के सामने एक ऐसी सच्चाई लेकर आई हूँ, जिसे सरकार और प्रशासन ने लंबे समय से छुपाया है। सरकार कहती है कि सीएम हेल्पलाइन जैसी योजनाएँ जनता के लिए बनी हैं — लेकिन हकीकत यह है कि यह योजना अब अन्याय की ढाल और झूठे दिखावे का साधन बन चुकी है। मैंने और मेरे पति इरशाद कुरैशी ने सीएम हेल्पलाइन में दो शिकायतें दर्ज की थीं — 32162351, दिनांक 2 मई 2025, और 34781999, दिनांक 7 अक्टूबर 2025। इन शिकायतों में हमारे तीन बच्चों के लापता होने और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने की बात थी। लेकिन सिस्टम ने सिर्फ़ लिखा — “निर्णयन अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है” और “अधिकारी हेतु L1 से संपर्क कर शिकायत दे दी गई।” यानी महीनों से हमारी शिकायतें सिर्फ़ फाइलों में घूम रही हैं — कोई जाँच, कोई कार्रवाई, कुछ भी नहीं। इसी बीच सरकार 500 योजनाओं के दावे कर रही है, और कहती है कि जल्द ही 1700 नई योजनाएँ लाई जाएँगी। पर मैं पूछती हूँ — जब एक माँ अपने बच्चों को खोजने के लिए न्याय नहीं पा रही, तो इन योजनाओं का फायदा किसे मिल रहा है? सच्चाई यह है कि इन योजनाओं से गरीब जनता को कोई लाभ नहीं होता। फायदा सिर्फ़ सत्ता में बैठे नेताओं, अफसरों और दलों को मिलता है। आम जनता के हिस्से में आता है — अपराध, अन्याय और दर्द। मैं आप सबसे अपील करती हूँ — जागिए, सवाल उठाइए, और इस फर्जी सिस्टम का पर्दाफाश कीजिए। न्याय सिर्फ़ बड़े अधिकारियों के लिए नहीं, हर नागरिक के लिए होना चाहिए। मैं यासमीन कुरैशी, जनता से वादा करती हूँ कि मैं आख़िरी साँस तक सच्चाई और न्याय के लिए लड़ती रहूँगी। #जनता_की_आवाज़ #JusticeForYasmeen #फर्जी_सीएम_हेल्पलाइन #CMHelplineScam #FindOurChildren
> नमस्कार, मैं यासमीन कुरैशी, भोपाल (मध्य प्रदेश) से बोल रही हूँ। आज मैं जनता के सामने एक ऐसी सच्चाई लेकर आई हूँ, जिसे सरकार और प्रशासन ने लंबे समय से छुपाया है। सरकार कहती है कि सीएम हेल्पलाइन जैसी योजनाएँ जनता के लिए बनी हैं — लेकिन हकीकत यह है कि यह योजना अब अन्याय की ढाल और झूठे दिखावे का साधन बन चुकी है। मैंने और मेरे पति इरशाद कुरैशी ने सीएम हेल्पलाइन में दो शिकायतें दर्ज की थीं — 32162351, दिनांक 2 मई 2025, और 34781999, दिनांक 7 अक्टूबर 2025। इन शिकायतों में हमारे तीन बच्चों के लापता होने और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने की बात थी। लेकिन सिस्टम ने सिर्फ़ लिखा — “निर्णयन अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है” और “अधिकारी हेतु L1 से संपर्क कर शिकायत दे दी गई।” यानी महीनों से हमारी शिकायतें सिर्फ़ फाइलों में घूम रही हैं — कोई जाँच, कोई कार्रवाई, कुछ भी नहीं। इसी बीच सरकार 500 योजनाओं के दावे कर रही है, और कहती है कि जल्द ही 1700 नई योजनाएँ लाई जाएँगी। पर मैं पूछती हूँ — जब एक माँ अपने बच्चों को खोजने के लिए न्याय नहीं पा रही, तो इन योजनाओं का फायदा किसे मिल रहा है? सच्चाई यह है कि इन योजनाओं से गरीब जनता को कोई लाभ नहीं होता। फायदा सिर्फ़ सत्ता में बैठे नेताओं, अफसरों और दलों को मिलता है। आम जनता के हिस्से में आता है — अपराध, अन्याय और दर्द। मैं आप सबसे अपील करती हूँ — जागिए, सवाल उठाइए, और इस फर्जी सिस्टम का पर्दाफाश कीजिए। न्याय सिर्फ़ बड़े अधिकारियों के लिए नहीं, हर नागरिक के लिए होना चाहिए। मैं यासमीन कुरैशी, जनता से वादा करती हूँ कि मैं आख़िरी साँस तक सच्चाई और न्याय के लिए लड़ती रहूँगी। #जनता_की_आवाज़ #JusticeForYasmeen #फर्जी_सीएम_हेल्पलाइन #CMHelplineScam #FindOurChildren
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- 8 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का खुरई दौरा,1
- जिले भर में कोहरा और शीत लहर की चपेट। ज्यादातर क्षेत्रों में कोहरा और शीत लहर का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण वाहनों को लाइट जला कर चलना पढ़ रहा हैं। और ट्रेनें भी लेट हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है ।सुनी सड़के,लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। पारा भी लगातार रात्रि में गिर कर 7, अंश तक पहुंच रहा है।1
- भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी से चर्चा दिया संदेश1
- थाने से लेकर गांधी चौराहा से लेकर महावीर चौक तक पैदल मार्च निकाला गया थाना प्रभारी अनूप यादव1
- बैतूल गंज हत्याकांड में पुलिस का सख्त एक्शन: आरोपियों का शहर में जुलूस, भारी पुलिस बल तैनात1
- श्री रामकथा एवं प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के आमंत्रण पत्र वितरित करने नगर की आवासीय कालोनियों में पहुंचे अविराज सिंह1
- रिपोर्ट, हरिकृष्ण सोनी एडिटर इन चीफ जिला सागर।mob,7049459405, — थाना बांदरी, जिला सागर दिनांक: 19 दिसंबर 2025 *सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भयानक पोस्ट फैलाने पर पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही* सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में भय व भ्रम की स्थिति को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री संजीव उइके के निर्देशन में लगातार निगरानी एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई श्री सचिन परते के नेतृत्व में थाना बांदरी पुलिस को दिनांक 18.12.2025 को साइबर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस, थाना बांदरी द्वारा स्वयं के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना बांदरी पुलिस ने तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक एवं व्यू बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली व साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया एवं उसे जहरीला पदार्थ सेवन दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। तथ्यों की पुष्टि एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा संजय विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मालथोन ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया। उक्त घटना के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन एवं जनमानस में भय उत्पन्न करने वाला था, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। *उल्लेखनीय भूमिका* उक्त त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक गनपत सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला, प्रधान आरक्षक हेतराम, प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक अरविंद एवं आरक्षक रामप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। *पुलिस की आमजन से अपील* सागर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि: सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी या सनसनीखेज पोस्ट न करें। इस प्रकार की पोस्ट से आपका एवं अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। सागर पुलिस सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखते हुए कानून-व्यवस्था, जन-सुरक्षा एवं सामाजिक शांति बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।1
- गांधी चौरई के सामने पुराना बस स्टैंड मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश भेजा गया सिविल हॉस्पिटल1