सिरसौद–पिछोर मार्ग पर पिकअप और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव के पिछोर–सिरसौद सड़क मार्ग पर गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे एक पिकअप वाहन और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन पिछोर से सिरसौद तिराहे की ओर जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो वाहन सिरसौद तिराहे से पिछोर की दिशा में आ रही थी। इसी दौरान मोड़ पर स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही पिकअप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो कार के एयरबैग खुल गए, जिससे वाहन में सवार लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप वाहन अपनी सही साइड से जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो वाहन मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया।
सिरसौद–पिछोर मार्ग पर पिकअप और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव के पिछोर–सिरसौद सड़क मार्ग पर गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे एक पिकअप वाहन और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन पिछोर से सिरसौद तिराहे की ओर जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो वाहन सिरसौद तिराहे से पिछोर की दिशा में आ रही थी। इसी दौरान मोड़ पर स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही पिकअप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो कार के एयरबैग खुल गए, जिससे वाहन में सवार लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप वाहन अपनी सही साइड से जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो वाहन मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया।
- करैरा में श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर चोरी, चोर ले उड़े कई कीमती मोबाइल और सामान करैरा : करैरा नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ताजा मामला करैरा स्थित श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे कई कीमती मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए सबसे बड़ा कारण शहर मे कैमरा ना होने के कारण चोर बार दातो को अंजाम देकर चले जाते है फिर पुलिस भी उनको नहीं पकड़ पाती आखिर नगर परिषद शहर मे कब कैमरे लगाबाएगी जिससे शहर मे अपराधों और चोरियो पर अंकुश लग सके1
- 👉🖊️श्री राम मोबाइल पर हुई लाखों की चोरी । करैरा // नगर के मुख्य चौराहा कच्ची गली गोलम्बर शिवपुरी झांसी रोड के पास संचालित श्री राम मोबाइल की दुकान पर चोरों ने किया लाखों के मोबाइलों आदि पर हाथ साफ दुकान संचालक नीरज गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता अमोला बालों के द्वारा बताया गया की दो दिन पहले ही लाखों के मोबाइल मगाऐ गए थे दुकान पर बेचने के लिऐ और पूर्व में रखी सामग्री एंव कीमती मोबाईल भी नहीं दिख रहे हैं ।4
- गुरुवार शाम करीब 7 बजे ग्राम परागढ मे दो पक्षो मे विवाद हो गया, घटना मे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए,फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया हैं जानकारी के अनुसार ग्राम पारागड़ निवासी गजराजसिंह परिहार पुत्र लालाराम परिहार अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी एक इको गाड़ी आकर रुकी, ड्राइवर से जब गजराजसिंह ने रुकने का कारण पूछा तो उसने गैस ख़त्म होना बताया, इसके बाद दोनों कुछ मुहबाद हो गया,कुछ समय बाद दोनों पक्षो की तरफ से लाठिया चल गई,घटना मे दोनों पक्षो के लोगो को गंभीर चोटे आई हैं,सूचना मिलते हीं रात करीब 9 बजे डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आई,फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया है, घटना मे गजराजसिंह परिहार को भी गंभीर चोट आई हैं इसके बाद भी गजराजसिंह के आवेदन पर कार्यबाही नहीं की गई,नरवर अस्पताल मे इलाजरत गजराजसिंह परिहार ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस ने उसके आवेदन पर कोई कार्यबाही नहीं कि आगे सुनिए क्या कहा गजराजसिंह परिहार ने1
- वार्ड नंबर 4 छात्रावास वाली रोड के गड्डो के भराव के लिए दिया नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन -- ज्ञापन के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई , छात्राओं को विद्यालय जाने में होती है परेशानी -- भितरवार -- नगर के वार्ड नं 4 में स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे शासकीय विमुक्त जाति कन्या छात्रावास भितरवार के लिए जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके चलते सड़क से निकलने वाले राहगीरों और छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त सड़क के गड्डो के भराव के लिए छात्रावास प्रबंधन के द्वारा नगर परिषद सीएमओ को एक ज्ञापन पत्र दिया गया ।1
- रूहेरा घाट पर इस लड़के ने वीडियो में बताया था कि में खुदखुशी कर रहा हु पर बताया जा रहा है कि वो up में रिश्तेदार के यहां रुकने की जानकारी मिली #news1
- नकुड़ पहुंचे जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाह, पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1
- युवक की गोली मारकर हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापुरा की घटना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत सुरेंद्र यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या मौके पर पहुंची एसडीओपी, कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस।1
- "पिछोर के लिए ऐतिहासिक दिन! महाराज सिंधिया ने किया भव्य डाक भवन का भूमि पूजन।1