Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सेवानिवृत्ति सब इंजीनियर को दी गई भाव भीनी बिदाई* सतना। मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजियर बृजेंद्र कुमार खरे के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम जय स्तंभ स्थित विभाग परिसर में रखा गया। आयोजन के मुख्य स्थित कार्यपालन यंत्री वी आर सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त सब इंजीनियर श्री खरे का पुष्प माला श्रीफल और साल भेट कर भावभीनी बिदाई दी । इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के ईई श्री वी आर सिंह, श्री नदीम, श्री बीरदेव सिंह , श्री विवेक दुबे और श्री कल्लू ड्राइवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
User9003
*सेवानिवृत्ति सब इंजीनियर को दी गई भाव भीनी बिदाई* सतना। मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजियर बृजेंद्र कुमार खरे के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम जय स्तंभ स्थित विभाग परिसर में रखा गया। आयोजन के मुख्य स्थित कार्यपालन यंत्री वी आर सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त सब इंजीनियर श्री खरे का पुष्प माला श्रीफल और साल भेट कर भावभीनी बिदाई दी । इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के ईई श्री वी आर सिंह, श्री नदीम, श्री बीरदेव सिंह , श्री विवेक दुबे और श्री कल्लू ड्राइवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More news from Satna and nearby areas
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- गौर धान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी2
- पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बराछ के 200 से ढाई सौ लोग कलेक्टर पहुंचे जान अपनी बात रखी कहा कि हम लोग करीब 40 से 50 वर्षों से जग में निवास कर रहे हैं लेकिन हम लोगों के पास पत्ता नहीं है जमीन के उसे वजह से फॉरेस्ट विभाग के लोग और सरकारी जमीन राजस्व विभाग की भी है जिस वजह से हम लोगों का स्थाई घर नहीं है हम लोग कलेक्टर महोदय से खाने आए हैं कि उसे जगह के हम लोगों के नाम पत्ता दिए जाएं इसके बाद हम लोगों को एक अपना खुद का अच्छा पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास मिल जाए जगह सरकारी है और वनराज भूमि की है उसे वजह से हम लोगों का एक स्थान नहीं बन पा रहा जिस वजह से हम लोगों प्रधानमंत्री आवास का घर अभी तक 40 वर्षों से नहीं मिल पा रहा शासन से ही निवेदन है कि हम लोगों को पत्ता घर के दिए जाएं जिसे अपना हम परिवार एक जगह रह सके साथ में ग्राम पंचायत सरपंच भी आदिवासी ग्रामीणों के लिए पहुंचे4
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- कौशाम्बी | भाजपा युवा मोर्चा नेता की गिरफ्तारी पर परिजनों ने जताया भरोसा भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता सौर्य मिश्रा की कथित गलत ट्विटर पोस्ट के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है। चरवा खुर्द निवासी उनके पिता राजेन्द्र कुमार मिश्र, जो पिछले 28 वर्षों से भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं, और उनकी माता नीभा देवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा जताया है। परिजनों ने गुरुवार अपराह्न 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार कहा कि उन्हें विश्वास है कि न्याय अवश्य मिलेगा। पिता ने कहा कि उनका बेटा निस्वार्थ भाव से लोगों को भाजपा से जोड़ने वाला कर्मठ, सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ता है, जो आगे संगठन व सरकार के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। माता नीभा देवी ने भी सरकार पर भरोसा जताया। #Kaushambi #BJP #BJYM #SauryaMishra #YogiAdityanath #UPCM #TrustInGovernment #PoliticalNews #UPPolitics #HindiNews #TwitterPost #GurugramPolice #Arrest #PartyWorker #BJPWorkers #KaushambiNews1
- अचानक मौसम ने ली करवट घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त मौदहा नगर में बुधवार शाम से मौसम में अचानक करवट ली जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाने लगा और रात होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ गुरुवार को दिनभर सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा सुबह से ही सड़कों पर धुंध का असर बना रहा जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दुकानदार फुर्सत के समय अपनी दुकानों के सामने अलाओ जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए1
- स्कूली बच्चों से पानी भरवाने के वीडियो वायरल से जागा शिक्षा विभाग, दी सफाई यूट्यूब लिंक https://youtu.be/sviJA7ipXsI अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- IPL Auction ka sach 😳 Kya IPL me sirf naam chalta hai? Is video me jawab milega 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLFacts1
- *प्रेस विज्ञप्ति* *पन्ना पुलिस की सतर्कता से टली सुपारी किलिंग की घटना, शूटर सहित 03 आरोपी गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 02 वाहन जप्त* *पन्ना , 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार)* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना गुनौर क्षेत्र में हत्या की साजिश रच रहे 03 आरोपियों की योजना को समय रहते विफल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार एवं नगद 3450 रूपये जप्त किये गये हैं । दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा गुनौर स्थित विद्युत कार्यालय के पास कुछ संदेही व्यक्ति एक बुलेरो वाहन में बैठे हैं, जो कस्बा के एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं तथा उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं । थाना प्रभारी गुनौर द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, मुखबिर सूचना को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को सक्रिय कर संदेहियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर विद्युत कार्यालय गुनौर के पास दबिश देकर एक बिना नम्बर की बुलेरो कार में 03 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ एवं तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी), 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद किये गये । पूँछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुरानी बुराई को लेकर हम लोग कस्बा निवासी भूरा चंदेल की हत्या करने की योजना से एकत्रित हुए थे। आरोपियों के बताये अनुसार यह तथ्य सामने आया कि हत्या के लिये मामले में महिपाल सिंह चन्देल द्वारा 50 हजार रूपये की सुपारी तय की गई थी, जो मुकेश सिंह चंदेल के माध्यम से इद्दी उर्फ इदरीश को 5 हजार रूपये एडवांस दिये जा चुके थे । आरोपियों द्वारा विद्युत कार्यालय के पीछे बैठकर पूरी प्लानिंग की गई थी । पुलिस की त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही से यह जघन्य अपराध घटित होने से पूर्व ही विफल हो गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक अन्य आरोपी फरार है । पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना गुनौर में अप.क्र. 388/25 धारा 49 बी एन एस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है । *गिरफ्तार आरोपी* – 1. इद्दी उर्फ इदरीश उम्र 40 वर्ष, निवासी कटरा मोहल्ला, पन्ना 2. मुकेश सिंह चंदेल पिता सियाराम सिंह चंदेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर 3. छोटू उर्फ इतेन्द्र सिंह चंदेल पिता महिपाल सिंह चंदेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *फरार आरोपी* - महिपाल सिंह चन्देल निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी) तथा तीन जिंदा कारतूस कीमती करीब 5 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 वाहन (01 बुलेरो कार एवं 01 आई 10 कार) कीमती करीब 13 लाख रूपये एवं आरोपी के कब्जे से हत्या हेतु मिली एडवांस राशि में से 3450 रूपये नगद कुल मशरूका कीमती करीब 13 लाख 08 हजार 450 रूपये जप्त किये गये हैं । *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, प्र.आर. मनीष कश्यप, यादवेन्द्र सिंह, आर. अमन, शिवेन्द्र, नीलेश, मुकेश , आर. चालक बृजेश एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4