Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pintu Pal
- Pintu PalMirzapur, Uttar Pradesh🥳on 2 November
- Pintu PalMirzapur, Uttar Pradesh💐on 2 November
- User6759Aurai, Bhadohi🙏on 1 November
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- भदोही : फतुपुर गांव के पास संदिग्ध हादसा, समय को लेकर सवाल, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुपुर गांव के समीप हुए हादसे में मर्चेंट नेवी कर्मी शुभम सोनी उर्फ सोनू की मौत के मामले में परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि शुभम शाम करीब 7:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हादसा भदोही थाना क्षेत्र में करीब आज मंगलवार सुबह 4:00 बजे होना बताया जा रहा है। ऐसे में समय को लेकर परिजनों ने गंभीर विरोधाभास बताते हुए मामले को संदिग्ध करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। उनका कहना है कि जिस वाहन से शुभम यात्रा कर रहे थे, उसमें से पानी की बोतल, नमकीन व अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुई हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें हादसे का समय, वाहन की गतिविधि, यात्रियों की भूमिका और बरामद सामान सभी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।3
- ग्रेटर नोएडा दनकौर में दबंगों के हौसले बुलंद 10 दबंगों ने छात्र को मिलकर जमकर पीटा छात्र के साथ जमकर की गई मारपीट मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी दनकौर थाना क्षेत्र का मामला1
- पूर्वजों की तलाश में नीदरलैंड से चौबेपुर पहुंचा परिवार, 116 साल पुराने दस्तावेज बने सहारा1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- Tulsi Pujan Diwas 2025 : 24 या 25 दिसंबर, कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें शुभ मुहूर्त और नियम से लेकर सबकुछ तुलसी पूजन विधि (Tulsi Pujan Diwas 2025 Puja Vidhi) सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। तुलसी के पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें। ध्यान रहे कि जल बहुत अधिक न हो जिससे जड़ें सड़ें। माता तुलसी को सिंदूर, कुमकुम और हल्दी अर्पित करें। अगर हो पाए तो उन्हें लाल चुनरी भी चढ़ाएं। तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। तुलसी के पौधे की कम से कम 7 या 11 बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास एक दीपक जरूर जलाएं, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। पूजन के समय ध्यान रखें ये बातें (Tulsi Pujan Diwas 2025 Rules) बिना स्नान किए कभी भी तुलसी के पौधे को स्पर्श न करें। इस बार 25 दिसंबर को गुरुवार है, इसलिए इस दिन जल चढ़ाने में कोई बाधा नहीं है। लेकिन याद रखें कि रविवार और एकादशी को तुलसी को जल नहीं दिया जाता और न ही पत्ता तोड़ा जाता है। तुलसी के गमले के आसपास गंदगी न रहने दें। वहां जूते-चप्पल पहनकर न जाएं। तुलसी पूजन मंत्र (Tulsi Pujan Mantra) महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आदि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। लसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी, धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।। #TulsiPujanDiwas #TulsiPujan #Tulsi #TulsiPuja #tulsipujavidhi #तुलसी #तुसलीपूजन1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- शराब के नशे में पिता ने की मासूम की हत्या, दूसरा बेटा बाल-बाल बचा रविवार, 21 दिसंबर 2025 | जनपद भदोही जनपद भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत गवली (गुवाली) गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी के पिता का नाम राधे वनवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामजी वनवासी की यह तीसरी शादी थी, जिससे एक पुत्र उत्पन्न हुआ था। बताया जा रहा है कि रामजी वनवासी की तीसरी पत्नी पहले ही घर छोड़कर फरार हो चुकी थी। इसी कारण उसका चार वर्षीय पुत्र विकास अपने दादा-दादी के संरक्षण में रह रहा था। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और उसने अपने दोनों बच्चों को मारने के इरादे से दौड़ाया। इस दौरान चार वर्षीय मासूम विकास भाग नहीं सका, जिसे आरोपी ने उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा चटनू, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है, किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।2
- Varanasi वाराणसी में नाविकों का विवाद बना चर्चा का विषय वर्चस्व की लड़ाई के लिए रची गई साजिश साजिश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल साजिश के तहत एक पक्ष को दूसरे पक्ष ने फंसाया वीडियो बनाने के लिए रची गई मारपीट की साजिश विवाद बढ़ने के बाद हुआ मारपीट पुलिस पर लगा साजिशकर्ताओं का साथ देने का आरोप एक पक्षीय कार्रवाई कर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का मामला1