Shuru
Apke Nagar Ki App…
Must watch how our political leader talk about public safety..... shame on bengal government..... and share this aslo https://youtube.com/shorts/Pba2-1A-3bY?si=gT5RSM1Pyul91k25
RAKESH KUMAR SONI
Must watch how our political leader talk about public safety..... shame on bengal government..... and share this aslo https://youtube.com/shorts/Pba2-1A-3bY?si=gT5RSM1Pyul91k25
More news from Uttarakhand and nearby areas
- विडियो देखें - उत्तर प्रदेश Bareilly: शोएब के लिए पति-बेटे को गुरुग्राम में छोड़कर बरेली आ गई हिंदू महिला, फिर मचा ये बवाल! बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एयू फिटनेस जिम में महिला-जिम ट्रेनर और शोएब के बीच विवाद ने हाईवे पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने इंस्ट्राग्राम के जरिए शोएब से बातचीत की और पति व 5 साल के बेटे को गुरुग्राम में छोड़कर बरेली आ गई। जब महिला का भाई जिम पहुंचा, तो पिटाई और हंगामा बढ़ गया। हिंदू संगठनों के लोग मौके पर आ गए और हाईवे जाम किया। पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया। महिला का मायका बरेली, ससुराल मैनपुरी, और परिवार की मौजूदगी में मामला शांत हुआ।1
- चंपावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार की अनूठी पहल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति में सफल नौनिहालों का आवास पर सम्मान। डीएम ने बच्चों व शिक्षकों के साथ साझा किया भोजन, दी ऊँची उड़ान भरने की प्रेरणा चंपावत। मॉडल जिले को विकास की तेज रफ्तार देने वाले जिलाधिकारी मनीष कुमार हर उस अवसर को खास बना देते हैं, जिसमें जिले की शान बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित किया जा सके। रविवार को जिलाधिकारी ने एक ऐसा ही अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में सफल हुए छोटे-छोटे बच्चों एवं उनके शिक्षकों को अपने आवास पर आमंत्रित कर न केवल सम्मानित किया, बल्कि उनके साथ सामूहिक भोजन कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। लगभग तीन घंटे चले इस आत्मीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बच्चों से संवाद किया, उनके सपनों को सुना और मेहनत, अनुशासन व निरंतर प्रयास से ऊँची उड़ान भरने का मंत्र दिया। इस अवसर पर राउमावि खूनाबोरा के जीवन सिंह एवं मीनाक्षी रौतेला, जूनियर हाईस्कूल फोर्थी के रवि जोशी, प्राथमिक विद्यालय पासम की करिश्मा, प्राथमिक विद्यालय रैगांव की आरती सहित गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित तीन एनसीसी कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर में शिक्षकों प्रकाश उपाध्याय, नरेश जोशी एवं दिनेश खम्पा भी उपस्थिति रहे। जूनियर हाईस्कूल फोर्थी के छात्र रवि जोशी के साथ उनकी माता लक्ष्मी जोशी भी इस यादगार क्षण की साक्षी बनीं। जिला बनने के बाद यह पहला अवसर था, जब स्वयं जिलाधिकारी ने मेजबानी कर बच्चों को सम्मानित किया और उनके सम्मान में भोजन का आयोजन किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 6 में ₹600, कक्षा 7 में ₹700 तथा कक्षा 8 में ₹800 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए छात्रों की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केएन गोस्वामी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार की सादगी, आत्मीय व्यवहार और प्रेरणादायी शब्दों से बच्चे व शिक्षक भावविभोर नजर आए। बच्चों ने कहा कि किसी जिलाधिकारी से मिलना ही नहीं, बल्कि उनके आवास पर अतिथि बनकर भोजन करना उनके जीवन का अविस्मरणीय और सबसे बड़ा सौभाग्य है।1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- ग्लोबल news एजेंसियों जैसे अलजजीरा और भी कई इंटरनेशनल न्यूज एजेंसियां प्रमुखता से इस #islamophobie के बारे में बात कर रही है। मोदी जी गल्फ में जाकर मुस्लिमों को गले लगाते हैं और देश में हो रहीं मुस्लिमों के खिलाफ़ नफ़रत पर मौन रहते हैं क्यूँ??1
- Kai sal pahle1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1
- Jay Jawan Jay Kisan1
- विडियो देखें-दिल्ली कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में इस अंदाज़ में दिखीं प्रियंका गांधी!1