परिसीमन के दौरान पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 में जोड़े गये गांव के प्रति विरोध कर उपखंड अधिकारी मुंडावर श्रृष्टि जैन को सौंपा ज्ञापन मुडावर: रिसीमन के दौरान पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 में जोड़े गये गांव के प्रति विरोध कर उपखंड अधिकारी मुंडावर श्रृष्टि जैन को सौंपा ज्ञापन ।एम पी एस विजय सिंह मालावत सहित लोगों ने विरोध दर्ज कर बताया कि जो पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 का जो परिसीमन किया गया जिसमें दरबारपुर, शीलगांव, व जाट भगोला को मिलाकर किया गया है।जबकि वार्ड वार्ड नंबर 16 में दरबारपुर की बजाय हमारी पुरानी पंचायत अहीर भगोला को जोड़ा जाएं।ताकि उक्त ग्राम पूर्व पूर्व में हमारी पंचायत में लगभग 40 वर्षों तक शामिल रही है व ग्राम अहीर भगोला में ही हमारे गांव शीलगांव के नाम से दी शीलगांव सहकारी भवन भी बना हुआ है जो आज भी वही से संचालित हो रहा है साथ ही शीलगांव खुर्द भी हमरी ही ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं जिसको हटा दिया गया है वो भी बिल्कुल गलत है शीलगांव खुर्द को भी पुनः हमारी ही ग्राम पंचायत में शामिल किया जाएं।
परिसीमन के दौरान पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 में जोड़े गये गांव के प्रति विरोध कर उपखंड अधिकारी मुंडावर श्रृष्टि जैन को सौंपा ज्ञापन मुडावर: रिसीमन के दौरान पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 में जोड़े गये गांव के प्रति विरोध कर उपखंड अधिकारी मुंडावर श्रृष्टि जैन को सौंपा ज्ञापन ।एम पी एस विजय सिंह मालावत सहित लोगों ने विरोध दर्ज कर बताया कि जो पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 का जो परिसीमन किया गया जिसमें दरबारपुर, शीलगांव, व जाट भगोला को मिलाकर किया गया है।जबकि वार्ड वार्ड नंबर 16 में दरबारपुर की बजाय हमारी पुरानी पंचायत अहीर भगोला को जोड़ा जाएं।ताकि उक्त ग्राम पूर्व पूर्व में हमारी पंचायत में लगभग 40 वर्षों तक शामिल रही है व ग्राम अहीर भगोला में ही हमारे गांव शीलगांव के नाम से दी शीलगांव सहकारी भवन भी बना हुआ है जो आज भी वही से संचालित हो रहा है साथ ही शीलगांव खुर्द भी हमरी ही ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं जिसको हटा दिया गया है वो भी बिल्कुल गलत है शीलगांव खुर्द को भी पुनः हमारी ही ग्राम पंचायत में शामिल किया जाएं।
- अलवर टाइगर मैराथन के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने क्या कहा सुनिए1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सरकारी स्कूल में स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित विराटनगर में मानव जन जागृति संस्थान की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बागावास चौरासी में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने कहा कि संस्थान का निरंतर प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जात-पात से ऊपर उठकर मानव सेवा को सर्वोपरि मानता है। प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़, प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल, प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान के इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव बाबूलाल बुनकर, जयराम वर्मा, विशाल कांदेला सहित कई लोग उपस्थित रहे।1
- कैसे मिटेगी जातिवाद 😢😢1
- OMG...10 बेटियों के बाद बेटा1
- पलवल :, हरियाणा सरकार के स्वर्ण जयंती इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिस्कल मैनेजमेंट के साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। इसके अंतर्गत दोनों संस्थान मिल कर कौशल विकास को बढ़ावा देंगे और प्रदेश में स्टार्टअप के इको सिस्टम को भी मज़बूत करेंगे। इसके अंतर्गत मिलकर रिसर्च करेंगे। नीति निर्माण, सरकारी योजनाओं का प्रभाव मूल्यांकन, SDG एकीकरण, क्षमता निर्माण और छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसरों को बढ़ावा देना मुख्य मकसद है। कार्यक्षेत्र में संयुक्त शोध, कार्यशालाएं, फैकल्टी विकास कार्यक्रम, फैकल्टी/स्टाफ आदान-प्रदान, डेटा साझाकरण, ई-कंटेंट विकास और अन्य पारस्परिक सहमति वाली गतिविधियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस एमओयू के लिए कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कौशल विकास और स्टार्टअप के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की सराहना की। Byte-प्रोफेसर दिनेश कुमार, कुलगुरु, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय1
- विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी प्रजापति जागृति मंच सेवा समिति विराटनगर द्वारा 11 जनवरी को आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह व विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं के पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता हरि सिंह प्रजापत ने की।1
- तिजारा: वंचित एवं इनामी मुलजिम चढ़ा पुलिस के हत्थे1