Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sakir Husen1983 news reporter 8824615723
More news from Jaipur and nearby areas
- ac pcb repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkirjaipur @hkitjaipur #mobilecourse1
- अधिवक्ताओं का जनादेश:1
- सवाई माधोपुर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का व्यापक अभियान, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट जागरूकता रैली आयोजित1
- कोटपूतली :- विवाहिता महिला के साथ मारपीट के बाद उसके लापता होने के मामले में नया मोड सामने आया हैं। टीबा बसई निवासी मनीष कुमार मीणा ने अपनी बहन संगीता मीणा के लापता होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि संगीता का विवाह 14 फरवरी 2013 को कोटपूतली के गणेश विहार कॉलोनी निवासी नवीन उर्फ पिंटू मीणा से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ही संगीता को दहेज और पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों के अनुसार नवीन शराब के नशे में अक्सर संगीता के साथ मारपीट करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर 10 जून 2023 को परिवार के लोग संगीता को मायके ले आए थे। बाद में 4 जुलाई 2023 को ससुराल पक्ष और समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि आगे किसी तरह की मारपीट नहीं होगी, जिसके बाद संगीता को वापस भेजा गया। आरोप है कि हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और 15 दिसंबर 2025 की रात नवीन ने शराब पीकर संगीता के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे घर से बाहर निकाल दिया और सड़क पर भी लात-घूंसे व थप्पड़ों से पीटा। परिजनों का दावा है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इसके बाद से संगीता का कोई पता नहीं चल पाया । न वह ससुराल में है, न किसी रिश्तेदार के यहां और न ही मायके पहुंची। इसके बाद आज महिला मंदिर में मिली। मंदिर में आई महिलाओं को विवाहिता महिला ने बताया कि उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को मंदिर परिसर से थाने ले कर पहुंची। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। CMO Rajasthan Rajasthan Police #KotputliBehror1
- Post by रमेश सिंह1
- गंगापुर सिटी राज्य सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों के पूजन में कार्यक्रम पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर का इस विषय में क्या कहना लिए जानते हैं1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- अधिवक्ताओं का जनादेश: 8 वोट से पुरखाराम भंवरिया अध्यक्ष निर्वाचित1
- रणथंबोर दुर्ग पर दो टाइगरो का मूवमेंट , लोगों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल1