Shuru
Apke Nagar Ki App…
Microsoft के अध्ययन ने 80 नौकरियों की AI applicability स्कोर पर आधारित सूची जारी की है। लेखकों, अनुवादकों, सेल्स एजेंट्स और कस्टमर सर्विस जैसे पेशे सबसे ज़्यादा AI से प्रभावित बताए गए हैं। वहीं, नर्सिंग असिस्टेंट्स, डिशवॉशर्स, क्लीनर्स और मशीन ऑपरेटर्स जैसी श्रम आधारित नौकरियाँ फिलहाल AI के लिए चुनौती बनी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार मानसिक और डिजिटल कार्य AI की पकड़ में तेजी से आ रहे हैं, जबकि फिजिकल काम अभी भी इंसानी श्रम पर निर्भर हैं। Source:https://arxiv.org/pdf/2507.07935 #AIJobsImpact #artificialintelligence #ViralResearch #FutureOfWork #AIvsJobs #MicrosoftReport #ManVsMachine #thesankshep
द संक्षेप
Microsoft के अध्ययन ने 80 नौकरियों की AI applicability स्कोर पर आधारित सूची जारी की है। लेखकों, अनुवादकों, सेल्स एजेंट्स और कस्टमर सर्विस जैसे पेशे सबसे ज़्यादा AI से प्रभावित बताए गए हैं। वहीं, नर्सिंग असिस्टेंट्स, डिशवॉशर्स, क्लीनर्स और मशीन ऑपरेटर्स जैसी श्रम आधारित नौकरियाँ फिलहाल AI के लिए चुनौती बनी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार मानसिक और डिजिटल कार्य AI की पकड़ में तेजी से आ रहे हैं, जबकि फिजिकल काम अभी भी इंसानी श्रम पर निर्भर हैं। Source:https://arxiv.org/pdf/2507.07935 #AIJobsImpact #artificialintelligence #ViralResearch #FutureOfWork #AIvsJobs #MicrosoftReport #ManVsMachine #thesankshep
More news from Indore and nearby areas
- मनरेगा का नाम बदला1
- सीहोर के आष्टा में पत्थरबाजी मामले में 6 आरोपियों की और हुई गिरफ्तारी, अब कुल 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती (आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई एवं उनके वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए गए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से दिनांक 22/12/2025 को 04 चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा दिनांक 23/12/2025 को रात्रि में पुनः पुलिस द्वारा दबिश देकर 06 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार अब तक प्रकरण में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – पूर्व में गिरफ्तार 04 आरोपी: 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन आज रात्रि में गिरफ्तार 06 आरोपी: 5️⃣ नायब अहमद पिता इकबाल अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी शेखपुरा 6️⃣ मुस्ताक उद्दीन पिता इजहार उद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी शेखपुरा 7️⃣ साहूद आलम पिता मंसूर आलम उम्र 32 वर्ष निवासी शेखपुरा 8️⃣ इस्माइल शाह पिता बाहर अली उम्र 35 वर्ष निवासी रोशनपुरा 9️⃣ शहीद खा पिता मुनव्वर खा उम्र 40 वर्ष निवासी शेखपुरा 🔟 सलमान खा पिता कद्दूस खा उम्र 24 वर्ष निवासी सारंगपुर सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।1
- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर पुनः प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी l2
- विहिप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में किया पुतला दहन कन्नौद। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरोध में आज बुधवार शाम 5:30 बजे नगर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश एवं यूनुस सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले,मंदिरों का विध्वंस,महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन की घटनाएँ गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हैं। वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय पर संज्ञान लेने तथा भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर कठोर कदम उठाने की मांग की। यूनुस सरकार मुदर्बाद, हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय, कश्मीर हो या गोवाहाटी, अपना देश अपनी माटी। नारों के साथ पुरा नगर गूंज उठा, भयंकर आक्रोश के साथ सर्व हिंदू समाज ने पुतला दहन में भाग लिया। कार्यक्रम में विहिप पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पुतला दहन के पश्चात शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन समाप्त किया गया। विहिप जिला उपाध्यक्ष अंजना राजावत ने बताया कि विगत लम्बे समय से बांग्लादेश में यूनुस सरकार हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों की अनदेखी कर रही है। विहिप इसकी कठोर निंदा करता है साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये प्रयास हों कि हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करने मे पहल करें। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी,बजरंग दल कार्यकर्ता मुख्य रूप से राहुल टंडी, मोहित सिसोदिया,मौसम सेन जतिन परमार,एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में सनातन समाज से लोग उपस्थित रहे।2
- https://shuru.co.in/dl/Eqcc7r जो भी अपराधी होगा, बचने नहीं पाएगा... आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऐसी कार्रवाई हम कर देंगे... अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- यूरिया से धरती मां को बचाओ मोदी की अपील, उन्नाव रेप पीड़िता से राहुल की मुलाकात, प्रियंका को प्रधानमंत्री बनाओ बांग्लादेश सुधर जाएगा, गाजा पट्टी के लिए कैंडल और बांग्लादेश में हिंदू के लिए आंसू भी नहीं बोले योगी और राज- उद्धव साथ साथ फड़नवीस बोले जैसे यूक्रेन रशिया.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर1
- दिनांक : 24/12/2025 थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र में हुई घटना के चिन्हित आरोपियों में से आज दिनांक को गिरफ्तार 06 सहित कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किया दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत हुए दो पक्षों के विवाद से सम्बंधित अपराध में पुलिस की सक्रियता से पूर्व में गिरफ्तार 04 आरोपियों सहित आज 06 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| इस प्रकार कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।1
- अतिक्रमण हटाने के दौरान दंपत्ति ने लगाई आग, दौनो झुलझे, मचा हडकंम देवास जिले के सतवास थाने का घेराव तहसीलदार मुर्दाबाद के लगे नारे अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने सनसनी महिला–पुरुष ने खुद पर लगाई आग घटना के बाद सतवास थाने में उमड़ी भारी भीड़ परिजनों का फूटा गुस्सा, हालात बने तनावपूर्ण व्यास दंपति ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाई अतिक्रमण हटाने की बात से हुआ विवाद....3
- नए अध्याय का शुभारम्भ.... एसपी बने #खंडवा ASP श्री राजेश रघुवंशी1